Sunday, October 30, 2011

पहले फिल्म फिर राजनीति: पासवान

फिर मिलें न मिलें हम की टीम श्री हरिमंदिर साहिब में 
   अमृतसर//30 अक्टूबर//गजिंदर सिंह किंग 
चार नवंबर को प्रदर्शित होने वाली हिंदी फिल्म फिर मिले न मिले  हम फिल्म में नायक की भूमिका राजनेता राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान निभा रहे हैं, इस फिल्म की कामयाबी के लिए इस फिल्म की टीम ने सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन कर शीश नवाकर माथा टेक नमस्तक होकर गुरु घर में फिल्म के सफल होने की अरदास की
        सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में चार नवंबर को प्रदर्शित होने वाली हिंदी फिल्म फिर मिले न मिले हम की टीम ने फिल्म की कामयाबी के लिए शीश नवाकर माथा टेक नमस्तक होकर सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब के सरोवर की चारो तरफ परिक्रमा कर गुरु घर में फिल्म के सफल होने की अरदास की,  इस दौरान लोक जनशक्ति पार्टी के पंजाब प्रधान ने इस फिल्म की टीम को तलवार और सिरोपा देकर सन्मानित भी किया, उधर दूसरी  तरफ शरोमाणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से इस फिल्म टीम को धार्मिक पुस्तक देकर भी सन्मानित किया गया, इस फिल्म की हीरोइन की भूमिका निभा रही नीरू बाजवा इस फिल्म के बारे जानकारी देते हुए बताया, कि   नायक चिराग पासवान की पहली हिन्दी फिल्म की सफलता के लिए सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में  बाबा जी का आर्शीवाद लेने के लिए आए है और इस फिल्म में नायक की भूमिका राजनेता राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान निभा रहे हैं, चिराग पासवान फिल्म की जानकारी देते हुए बताया, कि फिल्म युवा वर्ग को काफी पसंद आएगी, फिल्म में कामेडी है, रोमांस है और कहानी हिंदी फिल्मों से कुछ हटकर है,  उन्होंने राजनीतिक बारे कहा, कि राजनीति तो उनके खून में है, उनके लिए पहले फिल्म है बाद में राजनीति, पिता राम विलास पासवान की रैलियों में वह जाते रहे हैं, चुनाव प्रचार में भी हिस्सा लेते रहे हैं, उन्होंने कहा, कि अब वह बालीवुड में अपनी जगह बनाने में लगे हैं

Saturday, October 29, 2011

17 किसान जत्थेबंदियो ने किया प्रदेश भर में रेल रोको आन्दोलन

किसान आज देशभर में आत्महत्या करने पर मजबूर 
  अमृतसर//29 अक्टूबर//गजिंदर सिंह किंग
पंजाब में आज 17 किसान जत्थेबंदियो ने प्रदेश भर में रेल रोको आन्दोलन किया, जिस के तहत किसानो ने आपनी मांगो को ले कर पंजाब में तीन घंटे रेल यातायात को रोका, वहीँ किसानो ने रेल लाइनों पर बैठ कर धरना और प्रदर्शन देश की केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ किया
         अमृतसर स्टेशन पर आज 17 किसान जत्थेबंदियो ने आपनी मांगो को ले कर रेल लाइनों पर बैठ कर धरना और प्रदर्शन देश की केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ किया, वह किसान जो की पूरे देश के पेट भरते है, लेकिन आज यह किसान बढ़ती हुई महंगाई और सरकार की अनदेखी का शिकार हुआ है, जिस के चलते वह आज सड़कों पर उतर कर रेल लाइनों पर आ गया है,, दरअसल इन की मांग है, कि बढ़ती महंगाई ने इन का किसानी से मुनाफा खत्म कर दिया है और जीना मुश्किल हो गया है. 

किसान आज देश में आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया है, वहीँ इन की मांग है, कि किसानी में इस्तेमाल होने वाली खादों के ऊपर से सरकार ने आपनी सब्सडी खत्म कर दी है, जिस के कारण इन खादों के दाम तीन गुना हो गए है, साथ ही पिछले कुछ समय में जो देश में महंगाई बढ़ी है, उस हिसाब से उन की फसलों के समर्थन मूल्य नहीं बढ़े, जिस कारण वह आज यहाँ पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर है, साथ ही उन का कहना है, कि जो केंद्र सरकार ने उन को 4 % की ब्याज दर से कर्जा देने की मांग की थी, वह उस को पूरा नहीं कर रही और जो राज्य सरकार गोबिंदपुरा में 91 एकड़ ज़मीन सरकार वापिस नहीं कर सके, जिस के चलते वह आज यहाँ पर प्रदर्शन कर रहे है, आज सरकार जो मंडियों में आपनी फसल देने आते है तो सरकार उस फसल की लिफ्टिंग तक करवाने में असमर्थ है और आज वह यह सन्देश देश की राज्य सरकार और केंद्र सरकार को दे रहे है, जिस के चलते उन्होंने पूरे पंजाब में 1 बजे से ले कर 4 बजे तक रेल रोको आन्दोलन किया है और अगर उन की मांग को न माना गया, तो वह इस प्रदर्शन को और तेज करेंगे 
वहीँ इस मौके पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहाँ पुलिस भी मौजूद थी, अमृतसर के ए,डी,सी,पी-2 नरेश शर्मा का कहना है, कि आज पूरे पंजाब में किसान अपनी मांगों को ले कर प्रदर्शन कर रहे है, जिस के तहत वह आज तीन घंटे का रेल रोको आन्दोलन के तहत अमृतसर स्टेशन पर रेल लाइनों पर बैठे है और यहाँ पर पुलिस के द्वारा कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किये गए है, ताकि यहाँ पर किसी तरह का कोई नुक्सान न हो सके 
       फिलहाल महंगाई के डंक ने आज इन किसानो को रेल लाइनों पर आने को मजबूर कर दिया है, अब देखना यह होगा, कि किसानों के इस दर्द को सरकार कितनी गभ्भीरता से लेती है, जिस से की देश का पेट भरने वाला किसान भर पेट रोटी खा सकेगा

Friday, October 28, 2011

अमृतसर की फैक्ट्री में आग का कहर

कम्बल वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग 
 अमृतसर//28 अक्टूबर //गजिंदर सिंह किंग
अमृतसर से 10-12 किलो मीटर दूर गांव गोहल वड़ तरन तारण इलाके में कोचर मिल्स कम्बल वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर आ कर आग को काबू कर लिया, आग लगने का कारण का पता नही चल सका, क्यों क़ि दीपावली और बाबा विष्शकर्मा जी का दिन होने से फैक्ट्री बंद थी और कोई  जानी नुक्सान नहीं हुआ,  कोचर मिल्स कम्बल वाली फैक्ट्री के मालिक महिंदर सिंह कोचर को फोन पर सूचना मिलते ही तुरन्त अपनी फैक्ट्री पहुच के देखा क़ि फैक्ट्री में आग लगी हुई है, उन्होंने तुरन्त आग की सूचना अमृतसर के फायर ब्रिगेड और पुलिस थाना सिटी को दी,  फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर आ कर आग को काबू करने में जुट गई, इस दौरान  कोचर मिल्स कम्बल वाली फैक्ट्री के मालिक महिंदर सिंह कोचर ने इस आग बारे जानकारी देते हुए बताया क़ि सुबह फैक्ट्री के गार्ड ने हमे आग बारे सूचित किया था. 
आग की सूचना मिलते ही हम सभी लोग तुरंत हरकत में आ गए.  हमने तुरन्त फैक्ट्री में देखा, क़ि धुँआ निकल रहा है और हमने अमृतसर के फायर ब्रिगेड और पुलिस थाना सिटी को फोन किया, फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर तुरन्त आ कर आग को बुझाने ने जुट गई और आग लगने का अभी तक पता नही चल सका. गौर तलब है कि दीपावली से पूर्व भी अमृतसर कि एक पटाखा दूकान में आग लगने से काफी नुक्सान हुआ था. रिहायशी इलाके में चल रही इस दूकान कि शिकायतें पहले भी मिली थी और दीपावली से करीब दस बारह दिन पूर्व उसका लाईसेंस भी रद्द किया गया था. आग के इस भयानक कहर के बाद प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया था और दीपावली और बाबा विश्वकर्मा दिवस के दोनों पवन त्यौहार बहुत ही शांति से मनाये गए. इन दोनों त्योहारों कि छुट्टियों के कारण कोच्च्द फैक्ट्री भी बंद पड़ी थी. इसमें आग कैसे लगी यह सचमुच एक गंभीर मामला है. आग का कारण जांच के बाद ही पता चल सकेगा.
कोचर मिल्स कम्बल वाली फैक्ट्री में आग की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन तरनतारण के एस, डी, एम मौके बक्त्तावर सिंह मौके पर पहुच कर आग लगने का जायजा लिया और इस मौके पर उन्होंने बताया, क़ि आग को काबू  पाने के लिए और गाडीया आ रही है, आग लगने का अभी तक पता नही चल सका  और आग लगने कर कारण कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है. (रिपोर्ट व सभी तस्वीरें: गजिंद्र सिंह किंग)

Thursday, October 27, 2011

नाम में भी बहुत कुछ रखा है

 महाराष्ट्र में 280 बच्चियों के नाम बदलने का फैसला 
जनसत्ता, 25 अक्तूबर, 2011:बेटियों के नाम: 
अगर किसी को ऐसे नाम से पुकारा जाए जिसका मतलब उसे यह अहसास दिलाना हो कि वह इस दुनिया में गैरजरूरी है तो हर बार बुलाने पर उसकी मन:स्थिति का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। भारत में बेटियों को लेकर ऐसी मानसिकता कोई आश्चर्य नहीं पैदा करती। महाराष्ट्र में कुछ इलाकों में यह प्रथा रही है कि बेटे की उम्मीद में अगर किसी परिवार में बेटी पैदा हो जाती है तो उसका नाम ही ‘नकुशा’ रख दिया जाता है। इस शब्द का अर्थ है ‘अवांछित’। समझा जा सकता है कि किसी लड़की को परिवार, समाज या स्कूल में इस शब्द से संबोधित किए जाने पर कैसा लगता होगा। कहते हैं, नाम में क्या रखा है। लेकिन यह उदाहरण बताता है कि नाम में भी बहुत कुछ रखा है। इस रिवायत से निजात दिलाने और ‘नकुशा’ नाम की लड़कियों को दूसरा नाम देने की पहल खुद महाराष्ट्र सरकार ने की है। इसके तहत सतारा जिले के ग्रामीण इलाकों में ऐसी दो सौ अस्सी बच्चियों की पहचान की गई और उनके अभिभावकों से बात कर उनके नाम बदलने का फैसला किया गया। फिर बाकायदा एक समारोह आयोजित कर ‘नकुशा’ नाम की लड़कियों के परिवारों की पसंद के मुताबिक पूजा, नीता, आशा और ऐश्वर्या आदि नाम रखे गए। किसी को अपमानित करने वाली स्थितियों से निजात दिलाने की लगातार कोशिश एक सभ्य और प्रगतिशील समाज की निशानी है। महाराष्ट्र सरकार की यह पहल इसलिए भी सराहनीय है क्योंकि राजनीतिक इच्छाशक्ति के अभाव, वोट की फिक्र या कई दूसरे कारणों से सामाजिक सुधारों के मामले में सरकारें आमतौर पर कोई जोखिम नहीं लेना चाहतीं। यही वजह है कि परंपरा के नाम पर समाज या परिवार में ऐसे व्यवहार भी खुलेआम निबाहे जाते हैं जो मानवीय तकाजों के खिलाफ होते हैं।
दरअसल, पितृसत्तात्मक ढांचे का मनोविज्ञान इस कदर गहरे पैठा है कि बहुत सारे लोग सिर्फ इसलिए किसी परंपरा का पालन करते रहते हैं क्योंकि उसके अर्थ और असर के बारे में सोचने का मौका उन्हें नहीं मिलता। खासतौर पर अपने बच्चों के मामले में लोग आमतौर पर वैसे भेदभावपरक व्यवहार बेझिझक निबाहते रहते हैं, जिनमें बेटे को तरजीह जाती है और बेटियों को हाशिये पर छोड़ दिया जाता है। एक औसत भारतीय परिवार बेटे की चाहत पूरी करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाता है। यह अकारण नहीं है कि देश के बहुत सारे हिस्सों में बालकों के मुकाबले बच्चियों और इसी तरह पुरुषों के मुकाबले स्त्रियों का अनुपात काफी चिंताजनक हद तक गिर गया है। हरियाणा में यह आंकड़ा प्रति एक हजार पुरुषों के मुकाबले महज सात सौ चौहत्तरस्त्रियों तक पहुंच गया है। इससे तरह-तरह की सामाजिक विसंगतियां पैदा हो रही हैं। हरियाणा में लड़के के विवाह के लिए लड़की ढूंढ़ने में हो रही मुश्किल इसका सिर्फ एक पहलू है। नकुशा नाम रखे जाने का चलन भले महाराष्ट्र के एक हिस्से तक सीमित रहा है, मगर बच्चियों को अवांछित मानने की मानसिकता बहुत व्यापक है। इसलिए बड़ी चुनौती इस मानसिकता को बदलने की है। इसमें सभी सरकारों और सामाजिक संस्थाओं को तत्परता दिखानी चाहिए। महाराष्ट्र को भी देखना होगा कि उसकी पहल महज नाम का बदलाव होकर न रह जाए।(जनसत्ता से साभार)   

दाल रोटी घर दी दिवाली अम्बरसर दी

श्री हरिमंदिर साहिब से किंग की ख़ास कैमरा रिपोर्ट 
अमृतसर//27 अक्टूबर//गजिंदर सिंह किंग 
कहते है, दाल रोटी कर दी दिवाली अमृतसर दी, जी हाँ यह कथन तो आपने बहुत सुना होगा, लेकिन इस को सच करता है अमृतसर का सच्चखंड श्री हरि मंदिर साहिब, जहाँ दीवाली के दिन दीप माला और आतिशबाज़ी का एक अदभुत नज़ारा देखने को मिलता है, और इस दीवाली के दिन श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिख जगत के कौम के नाम सन्देश देते है, वहीँ आतिशबाजी का नज़ारा यहा देखने लायक मिलता है.
दीवाली के दिन सच्चखंड श्री हरि मंदिर साहिब में दीप माला और अदभुत नज़ारे वाली आतिशबाज़ी की जाती है, जिसको देखने के लिए देश-विदेशो से श्रद्धालू देखने के लिए आते है, दीवाली का दिन सिख जगत में  बंदी छोड़ दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्यों कि आज के दिन सिखों  के छठे गुरु श्री गुरु हर गोबिंद साहिब जी ने ग्वालियर के किले से 52 राजाओं को छुड़ा कर अमृतसर लेकर आए थे, इस खुशी में सिख संगतों ने आपने-आपने घरो में देसी घी के दीए जलाए थे, उस दिन से लेकर आज तक दीवाली के दिन को  बंदी छोड़ दिवस के रूप में मनाया जाता है और दीवाली के दिन सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में दीप माला और अदभुत नज़ारे वाली आतिशबाज़ी चलाई जाती है, जो कि देखने लायक होती है. 
यहाँ पर लाखों की संख्या में  श्रद्धालू आते है और सच्चखंड श्री हरि मंदिर साहिब के सरोवर के चारो तरफ दिए और मोमबतिया जलाते है और यहा पर दीपमाला और आतिशबाज़ी का नजारा देखते है, वही  इस मौके पर  बंदी छोड़ दिवस पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने सिख जगत के कौम के नाम सन्देश देते है, इस बार भी उन्होंने आपने सन्देश दिया, कि आज सिख कौम को नशे जैसी बुराई  से दूर रहना चाहिय और आज सिख कौम को सिखी से हो रही बे-अदबी से बचना चाहिय, वहीँ उन्होंने समूची सिख कौम को इस दिवस की बधाई देते दी और उन्होंने सिख कौम को सामजिक बुराइयों को दूर करने का सन्देश दिया.
दीवाली के दिन सच्चखंड श्री हरि मंदिर साहिब में दीप माला और अदभुत नज़ारे वाली आतिशबाज़ी देखने के लिए पंजाब से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालू यहाँ पर आते है, इस मौके पर उन लोगो का कहना है, कि  वह यहाँ मुख्य रूप से दिवाली देखने आये है और वह रात यहाँ पर ही रहेंगे, वहीँ जहाँ आज यहाँ पर आतिश बाज़ी का अदभुत नज़ारा देखने को मिला है और यहा ऐसा लग रहा है कि जैसे आसमान में तारे टीम टीमा रहे है, उन्होंने कहा, कि यहा पर बहुत अच्छा लग रहा है, जिस तरह से यहा सजावट हुई है और मन को बहुत ख़ुशी महसूस हो रही है,  वहीँ आकाश में इन पटाकों की गड-गडाहत से आसमान में एक अजीब सी चमक थी, साथ ही इस मौके पर लोग इस आतिशबाज़ी को देखने के लिए आए, वहीँ यहाँ पर लोगों ने आज पवित्र सरोवर के आस पास लोगों ने दीप माला की और यहाँ गुरु घर में माथा टेक नमस्तक हो कर खुशियाँ प्राप्त की.
चाहे जो भी हो इस धरती का यह स्वर्ग दिवाली में एक अनोखा रूप धारण किए हुए है और इस की खूबसूरती पूरे दुनिया में मशहूर है, इसी लिए कहते है,  दाल रोटी कर दी दिवाली अमृतसर दी

Monday, October 24, 2011

पासपोर्ट बनाना हुआ सरल एजेंटो की जाल से मिलेगी मुक्ति

अमृतसर में पंजाब के पहले पासपोर्ट सेवा केंद्र का उदघाटन 
अमृतसर// 24 अक्टूबर//गजिंदर सिंह किंग
अमृतसर में आज विदेश मंत्रालय के द्वारा पंजाब के पहले पासपोर्ट सेवा केंद्र का उदघाटन किया गया, इस मौके पर भारत के मुख्य पासपोर्ट अफसर यहाँ मौजूद थे, वहीँ इस सेवा केंद्र में लोग बिना किसी परेशानी के आपना पासपोर्ट प्राप्त कर सकेंगे.
         देश में पासपोर्ट बनाने के लिए लोगों की गिनती बढ़ती जा रही है, जिसमे पंजाब इस पूरे देश में एक नंबर पर है, जहाँ लोग सब से ज्यादा पासपोर्ट बनवाते है, इस चीज को मद्देनजर रखते हुए अब प्रशासन के द्वारा प्राइवेट कंपनी टाटा कंसलटेंसी के साथ सहयोग से एक पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरुआत की है, जिस का उदघाटन देश के चीफ पासपोर्ट अफसर मुखतेष कुमार परदेशी ने आपने कर-कमलो द्वारा रिबान काट कर और दीप जला कर किया, इस मौके पर  अमृतसर के डिप्टी कमिश्र्नर रजत अग्रवाल, अमृतसर के मेयर श्वेत मालिक और अमृतसर के पुलिस कमिश्र्नर आर, पी मितल मौजूद थे और उन्होंने इस  पास पोर्ट सेवा केंद्र का निरीक्षण कर प्रेस वार्ता दौरान देश के चीफ पासपोर्ट अफसर मुखतेष कुमार परदेशी ने पास पोर्ट सेवा केंद्र के बारे जानकारी देते हुए बताया, कि यह पासपोर्ट सेवा केंद्र बाकी सब  पासपोर्ट केन्द्रों से अलग तरीके का  है और साथ ही लोगो को पासपोर्ट एजेंटो की जाल से मुक्ति मिलेगी, क्यों कि जो भी व्यक्ति आपना पासपोर्ट के लिए आवेदन पत्र भरेगा, उस को  पास पोर्ट सेवा केंद्र में आकर आपनी फोटो खिचवाने और उँगलियों के निशान के लिए एक बार खुद आना पड़ेगा, जिस से की पासपोर्ट गलत नहीं बन पाएगा और अब पुलिस की जांच को भी ऑनलाइन किया गया है, जिस के तहत उस व्यक्ति का  पास पोर्ट बनाने से पहले पुलिस उस व्यक्ति की जांच की रिपोर्ट पासपोर्ट ऑफिस को ऑनलाइन देगी, तभी उस  व्यक्ति को पासपोर्ट प्राप्त होगा, जिस से लोगो को समय की बचता भी होगी, वहीँ पास पोर्ट सेवा केंद्र ऑनलाइन होने से आप घर बैठे भी आवेदन पत्र भर सकते है,  इस पासपोर्ट सेवा केंद्र में सरकार ने प्राइवेट कंपनी के साथ मिल कर इस सेवा केंद्र को अमल में लाया है, जिस में कई छोटे काम काम जैसे कि किसी की फोटो खीचना, किसी का फार्म भरना जैसे कई काम प्राइवेट कंपनी के अधिकारी करेंगे और पासपोर्ट के लिए जो आवेदन पत्र आए गे, उस की जांच सरकार के आदमी करेंगे
          वहीँ इस पास पोर्ट सेवा केंद्र के खुल जाने से जहाँ आम जनता को आसानी से आपना पासपोर्ट मिल सकेगा, वही अब आम जनता को एजेंटों के जाल से भी मुक्ति मिलेगी

कैलेंडर और पोस्टर जारी

लुधियाना//23 अक्टूबर// गुलशन:


वक्त के साथ साथ कैलेंडर भी आज की राजनीती में एक बार फिर अपनी अहमियत दर्ज करवा रहा है.लुधियाना में एक ओर जहाँ बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने एक कैलेंडर नुमा पोस्टर जारी किया जो की स्वर्गीय बसंत सिंह खालसा की ज़िन्दगी और कार्यों के सम्बन्ध में बन रही डाकूमेंट्री फिल्म कौम डा हीरा के सम्बन्ध में है. इस मौके पर पूर्व मंत्री म्हेशिन्द्र सिंह गरेवाल और जिला परिषद के चेयरमैन मनप्रीत सिंह अयाली और स्वर्गीय बसंत सिंह खालसा के बेटे बिक्रमजीत सिंह खालसा सहित कई प्रमुख अकाली नेता भी मौजूद थे. इसी तरह दलित चेतना सम्मेलन को लेकर भी एक विशेष कैलेंडर जारी किया गया.

Sunday, October 23, 2011

अमृतसर जेल में मनाया गया दीवाली का त्यौहार

रंगा-रंग प्रोग्राम में बड़े बड़े कलाकार भी हुए शामिल  अमृतसर// 23 अक्टूबर//गजिंदर सिंह किंग
23-10-2011 Amritsar Jail Amritsar-अमृतसर जेल में क्रेअटर अभिनय कला सोसाइटी द्वारा जेल प्रशासन के सहयोग से दीवाली के त्यौहार के उपलक्ष्य में एक रंगा-रंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया, ताकि जेल में देश-विदेश के बंद कैदीयो को महसूस न हो कि हम जेल में बंद होने के कारण हम दीवाली नही मना सके, इस रंगा-रंग प्रोग्राम में पंजाब के बड़े कलाकारों से लेकर छोटे कलाकारों ने हिस्सा लेकर आपनी कला के जौहर दिखाए और गायक कलाकारों ने आपने गीतों द्वारा जेल कैदीयो को झुमने के लिए मजबूर कर दिया 

        दीवाली का त्यौहार हमारे देश में बड़ी धूम-धाम और आस्था के साथ मनाया जाता है, इस त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए आज अमृतसर जेल में बंद कैदीयो जिसमे पुरुष, महिलाए और बच्चे कैदीयो के लिए क्रेअटर अभिनय कला सोसाइटी द्वारा जेल प्रशासन के सहयोग से दीवाली के त्यौहार के उपलक्ष्य में एक रंगा-रंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया, ताकि वह कैदी महसूस न कर सके कि हम जेल में बंद है और बाहर लोग दीवाली का त्यौहार बड़ी धूम-धाम से मना रहे है, इस रंगा-रंग प्रोग्राम में पंजाब के हास्य कलाकार, गायक कलाकार और फिल्म कलाकारों ने भाग लेकर आपनी कला के जौहर दिखाए और गायक कलाकारों ने आपने गीतों सूना कर जेल कैदीयो को झुमने के लिए मजबूर कर दिया, इस रंगा-रंग प्रोग्राम में अमृतसर के जेल सुपरिडेंट तजिंदर सिंह मोर ने भी भाग लिया, उन्होंने इस मौके पर जेल में दीवाली के त्यौहार मनाने के बारे जानकारी देते हुए बताया, कि जेल में  पुरुष, महिलाए,बच्चे और विदेश के बंद कैदीयो को महसूस न हो, कि हम जेल के अन्दर बंद होने के कारण हम दीवाली नही मना सके और इस  प्रोग्राम में पंजाब के हास्य कलाकार, गायक कलाकार और फिल्म कलाकारों ने भाग लिया है, ताकि अच्छे ढंग से जेल के अन्दर कैदी दीवाली का त्यौहार मना सके.
अमृतसर जेल में  पुरुष, महिलाए,बच्चे कैदीयो ने इस  दीवाली के त्यौहार के रंगा-रंग प्रोग्राम को बड़ी खुशी से मनाया और अमृतसर जेल प्रशासन का शुक्रिया अदा करते हुए बताया, कि जेल प्रशासन की तरफ से यह एक अच्छा कदम है, कि हम दीवाली का त्यौहार बड़ी खुशी से मना रहे है, लेकिन हमे यह भी दुःख है, कि काश हम आपने परिवार में बैठ कर दीवाली का त्यौहार मनाते, लेकिन हम आपने परिवार से दूर हो कर दीवाली का त्यौहार मना रहे है, हम चाहते है कि आने वाले दिनों में हम आपना त्यौहाए परिवार के साथ मनाए.
अमृतसर जेल में बंद पाकिस्तान कैदीयो ने दीवाली का त्यौहार बड़ी खुशी से मनाया, लेकिन उन्हें भी इस बात का दुःख था, कि हर त्यौहार वह आपने परिवारों के साथ मनाते, इस दौरान उन्होंने बताया, कि दोनों देशो की सरकारों को चाहिए, कि दोनों देशो की जिलो में बंद कैदीयो को रिहा करने के लिए सोचना चाहिए, ताकि आगे की जिन्दगी उनकी खराब न हो

        जेल में सजा काट रहे बंद कैदीयो की उम्मीद है, कि हर त्यौहार वह आपने परिवार के साथ मनाए, लेकिन देखना यह है, कि कब तक जेल में सजा काट रहे बंद कैदीयो की उम्मीद पूरी होती है 

मोनिका बेदी भी सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में

अपनी नयी फिल्म सिरफिरे के लिए माँगा आशीर्वाद
अमृतसर//23  अक्टूबर//गजिंदर सिंह किंग
बॉलीवुड अभिनेत्री मोनिका बेदी अपनी आने वाली पहली पंजाबी फिल्म सिरफिरे   की कामयाबी के लिए आज अमृतसर पहुँच कर उन्होंने सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नमस्तक होकर माथा टेक गुरु घर में आपनी आने वाले पंजाबी फिल्म सिरफीरे की कामयाबी के लिए अरदास की.
विवादों का शिकार हुई अभिनेत्री मोनिका बेदी ने आज आपनी आने वाली पहली पंजाबी फिल्म सिरफीरे की कामयाबी के लिए अमृतसर पहुँच कर उन्होंने सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नमस्तक होकर माथा टेक गुरु घर में आपनी आने वाले पंजाबी फिल्म सिरफीरे की कामयाबी के लिए अरदास की और फिल्म के कामयाबी की दुआ मांगी, वहीँ इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने आपनी पहली पंजाबी फिल्म बारे जानकारी देते हुए बताया, कि मेरी पहली पंजाबी फिल्म सिरफीरे रिलीज होने वाली है और सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब जब पंजाब आती हूँ, यहाँ बाबा जी के दर्शन करने के लिए आती हूँ, उन्होंने में आपनी पंजाबी फिल्म बारे बताया, कि मेरी पहले पंजाबी फिल्म कॉमेडी फिल्म है और मै चाहती हूँ, कि लोग उन की फिल्म को जरुर देखे, उन्होंने बताया, कि इस फिल्म के इलावा वह रियाल्टी शो कर रही है और साथ ही वह दो नेपाली फिल्म के साथ साथ एक बंगाली और एक तामिल फिल्म कर रही है, वहीँ जब उन से यह सवाल पूछा गया, कि उन की ज़िन्दगी पर आधारित कोई फिल्म बन रही है, तो उन्होंने इस सवाल को नकारते हुए कहा, कि वह सवाल अक्सर उन से लोग पूछते है, लेकिन इस तरह की कोई ऐसी बात नहीं है, कि उन की ज़िन्दगी पर कोई फिल्म बन रही हो

बहुत ही धूम धाम से हुआ जागरण का आयोजन

पत्रकारों के सहयोग से एक और जागरण का आयोजन बहुत ही धूमधाम से हुआ. मां नैना देवी सेवा मंडल की ओर से चौथे मूर्ती स्थापना दिवस एवं जागरण का आयोजन महारण प्रताप नगर टिब्बा रोड लुधियाना में बहुत ही श्रद्धा से कराया गया. इसके आयोजन में प्रेस रिपोर्टर्स एसोसिएशन (प्रान)  नार्थ ने भी सक्रिय  सहयोग दिया. धर्म क्षेत्र की जानीमानी हस्ती बाबा कुलवंत भल्ला ने जागरण पूजन किया जबकि पत्रकार एसोसिएशन के प्रधान हेमराज जिंदल ने ज्योति प्रचंड की रस्म अदा की. इसी तरह चुन्नी की रस्म अवतार सिंह नामधारी की तरफ से अदा की गयी. शिरोमणि यूथ अकाली दल बादल के महासचिव नरेश कुमार बब्बर ने झंडे की रस्म अदा की. स्टेज का उदघाटन  किया.पार्षद दलजीत सिंह ने. शिव माही एंड पार्टी, हैरी सन्ज एंड पार्टी और बेबी कविता एंड पार्टी ने मां का गुणगान किया और सभी भक्तों के लिए मां का आशीर्वाद भी माँगा.  इस मौके पर इस कार्यक्रम के सक्रिय सहयोगी हरीश कुमार जिंदल को सम्मानित भी किया गया.--रवि नंदा 

कालेज की लडकियों में घिरे रहे रणबीर कपूर


दूसरी तरफ नायका रही भक्ति भाव में मग्न
  अमृतसर// 22 अक्टूबर//गजिंदर सिंह किंग
11 नवम्बर को रिलीज  होने वाली फिल्म रोक स्टार की प्रोमोशन के लिए आज फिल्म की स्टार कास्ट अमृतसर पहुँची, वहीँ जहाँ एक तरफ फिल्म के नायक रणबीर कपूर  लडकीयों के बीच आपनी फिल्म की प्रोमोशन करते हुए नज़र आए, वहीँ दूसरी तरफ इस फिल्म की नायिका सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में आर्शीवाद लेने के लिए नमस्तक होकर माथा टेका 
युवा पीडी के मुद्दों पर बनी फिल्म रोक स्टार 11 नवम्बर को रिलीज होने वाली है, वहीँ जिस के चलते फिल्म की प्रोमोशन के लिए फिल्म के कलाकारों ने कमान कास ली है, वहीँ जहाँ रणबीर कपूर ने श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेक कर फिल्म की प्रोमोशन का काम शुरू किया, वहीँ आज वह आपने पहले पड़ाव में अमृतसर के बी,बी,के, डी,ए,वी गर्ल कॉलेज जैसे पहुचे, रणबीर कपूर को देख देखते- देखते ही लडकीयों उन की दीवानी बन गयी.
रणबीर कपूर कार की छत पर चढ़ कर  लडकीयों के बीच खड़े रहे, वहीँ एक लड़की कार की छत पर चढ़ गयी और उस ने रणबीर को आपनी बाहों में जकड़ लिया, वहीँ इस मौके पर रणबीर कपूर ने जहाँ इन लड़कियों का दिल जीता, वहीँ वह जी जान से इस फिल्म की प्रोमोशन करते हुए नज़र आए और वहीँ  लडकीयों भी रणबीर कपूर को देख कर दीवानी हो गयी.
वहीँ दूसरी और अमेरिका की रहने वाली इस फिल्म की नायीका नर्गिस आज सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब पहुँची, वहीँ जहाँ उन्होंने गुरु घर में नमस्तक होकर माथा टेक गुरु घर का आर्शीवाद लिया और आपनी फिल्म की कामयाबी की गुरु गहर में अरदास की,  साथ ही श्री हरिमंदिर साहिब में वह अपने आसू को भी नहीं रोक सकी, उन्होंने आपनी इस फिल्म बारे जानकारी देते हुए बताया, कि वह आज यहाँ पर पहली बार आई है और उन को यहाँ आ कर बहुत अच्छा लगा है, उन्होंने आपनी फिल्म बारे में बताया, कि वह पहली बार रणबीर कपूर के साथ काम कर रही है और उन को रणबीर कपूर के साथ और इम्तिआज़ अली के साथ काम कर के बहुत अच्छा लग रहा है.
      वहीँ आपनी फिल्म के प्रचार के लिए आज यह टीम जी-तोड़ कर मेहनत करते हुए नज़र आयी, जहाँ फिल्म की नायिका श्री हरिमंदिर साहिब की आस्था से प्रभावित हुई, अब देखना यह होगा, कि क्या 11 नवम्बर को रोक स्टार रोक कर पायेगी. 

अमृतसर में पटाखे की दूकान में लगी भयानक आग

रिहायशी इलाके में १० दिन पहले भी सील की गयी थी दूकान 
अमृतसर//22 अक्टूबर// गजिंदर सिंह किंग
अमृतसर में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया, जब अमृतसर के माहन सिंह गेट इलाके में एक पटाखे की दूकान में एक चिगारी से आग लग गई,आग इतनी भयाकर थी, कि इस आग ने आस-पास की दुकानो को भी आपने चपेट में ले लिया और जल कर राख हो गयी, प्रशासन द्वारा घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है 
अमृतसर में माहन सिंह गेट के भीड़-भाड़ वाले इलाके में आज तकरीबन सात बजे के करीब एक पटाखे की दूकान में भीषण आग लग गयी, आग इतनी  भयंकर थी, कि इस से आस-पास की दुकानों को भी आग लगने भयंकर नुक्सान हो गया, दुकान के बाहर खड़े वाहन भी आग की चपेट में आ कर जल गए, आग इतनी भयकर थी कि आग की लपटों में  पूरा आस-पास का इलाका आग की चपेट में आ गया, वहीँ इस भीषण आग में एक व्यक्ति घायल भी हो गया.
इस भयानक आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुँच चुकी थी, आग को काबू पाने के लिए दमकल विभाग के आधिकारीयो ने जी तोड़ मेहनत कर आग को काबू पा लिया था, वही  इस मौके पर पटाखे वाली दूकान से पटाखे लेने के लिए आए चश्मदीद ग्राहक विशाल ने आग लगने की घटना बारे जानकारी देते हुए बताया कि जब मे पटाखे खरीद रहा था, अचानक एक आग की चिगारी देखी देखते-देखते ही आग लग गए और पटाखे चलने शुरू हो गए, हम ने आपनी जान बचा कर बाहर की तरफ भाग गए देखते ही देखते पटाखे की दूकान भयाकर आग का रूप धारण कर लिया, उसने कहा, कि ऐसी दुकाने शहर से बाहर होनी चाहिए और आग का कारण भ्रष्टाचार है, क्यों कि दस दिन पहले यह दूकान सील हो गई थी, सील होने के बावजूद दूकान दार पटाखे बेचता रहा 
पटाखे की दूकान में आग लगने की खबर आग की तरह सारे शहर में पहुच गई, खबर मिलते ही अमृतसर पंजाब पुलिस के अमृतसर के पुलिस कमिश्र्नर आर, पी मितल और अमृतसर के डिप्टी कमिश्र्नर रजत अग्रवाल मौके पर पहुच कर जायजा लिया, उन्होंने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि अभी हम आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए है, लोकल बाडी मंत्रियों को भी आग के बारे सूचित कर दिया गया है, उन्होंने बताया, कि यह एक पटाखे की दूकान थी जिस को की रहाश्यी इलाके में होने के कारण पहले भी सील किया जा चुका था, लेकिन यह दुबारा कैसे खोली गई जिससे कि वह आज आग की चपेट में आ गई और इस के कारणों का पता लगाया जाएगा.
अब देखना यह है की इस तरह की दुकाने कहाँ कहाँ पर आग के खतरे को बुलावा दे रही हैं और प्रशासन इनके खिलाफ क्या कदम उठा रहा है ? 

बेटियों को हत्या के कलंक से अब पंजाब उबर चुका है

Updated on Oct.23, 2011 at 12:12 PM
मेला धीयाँ दा में शिरकत करने पहुंची हरसिमरित  कौर बादल
बेटियों को जन्म से भी पहले मौत के घाट उतार देने के कलंक से अब पंजाब उबर चूका है.इस बात का दावा किया मैडम हरसिमरित कौर बादल ने. पंजाब के दुःख की आवाज़ को बहुत ही प्रभावशाली ढंग से संसद में उठाने वाली इस अकाली लीडर ने कई बार यह साबित किया है की वह पंजाब और अकाली दल का एक नया इतिहास रचने को अब पूरी तरह सक्षम है. लुधियाना के सरकारी महिला कालेज में एक विशेष आयोजन-मेला धीयाँ दा-- में मीडिया से बात करते हुए सुश्री बादल ने पत्रकारों के सभी सवालों का जवाब बहुत ही संतोष जनक और यादगारी सलीके से दिया. जैसे ही मीडिया ने उन्हें मेले के मुद्दे से राजनीती में लेजाने की बात शुरू की तो वह झट से बोली...देख...बेटियों की बात करते करते आ गए न सियासत पर....! लीजिये देखिये पूरी वीडियो जिसमें कई ,...मुद्दे हैं...कई बातें हैं. प्रस्तुत है यह प्रेस वार्ता बिना किसी कांट छांट के. इस मेले में पंजाब के कैबनेट मंत्री हीरा सिंह गाबड़िया, सुश्री उपिंदरजीत कौर गरेवाल और कई एनी प्रमुख लोग भी मौजूद थे. इस मेले के अंश आपको किसी एनी पोस्ट में दिखाए जा रहे हैं. -रेक्टर कथूरिया//विशाल गर्ग

Saturday, October 22, 2011

स्पोर्टस कार पहुँची अमृतसर

देश में 30 अक्टूबर को फ़ॉर्मूला वन रेस नॉएडा में
        अमृतसर//22 अक्टूबर//गजिंदर सिंह किंग
फ़ॉर्मूला वन रेस देश में शुरू होने वाली है, वहीँ इस की दीवानगी अब पूरे देश में देखी जा रही है, वहीँ इस के चलते आज भारत की सहारा फ़ोर्स वन इंडिया टीम इस ग्रैंड प्रिक्स होने वाली  है, जिस  के चलते आज यह स्पोर्टस कार अमृतसर पहुँची, जहाँ यह लोगों के सामने लाई गयी, वहीँ इस मौके पर नवजोत सिंह सिधु मुक्य तौर पर मौजूद हुए.
आज से कुछ साल पहले हमारे देश में फ़ॉर्मूला वन रेस एक सपना होती थी, लेकिन आज यह सपना हकीक़त में बदल गया है, देश में 30 अक्टूबर को फ़ॉर्मूला वन रेस नॉएडा में होने जा रही है, जिस में भारत की सहारा फ्रोस वन इंडिया टीम भी हिस्सा ले रही है, वहीँ लोगों को इस खेल से जोड़ने के लिए अमृतसर में एक विशेष आयोजन किया गया, जिस में इस कार की प्रदर्शनी लगाई गयी, जिस में भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिधु मुख्य तौर पर मौजूद हुए.
जोश और उत्साह के इस अवसर पर वह इस कार में खुद सवार हुए और वहीँ आपने एक हस्ताक्षर कर वह इस फ़ोर्स इंडिया रेस का हिस्सा बने, वहीँ यह खुबसूरत कार अब जब देश में दोडेगी, तो इस का एक अलग ही नजारा होगा, वही इस मौके पर नवजोत सिंह सिधु इस के बारे जानकारीदेते हुए बताया, कि ग्रैंड प्रिक्स पहली बार भारत में हो रही है, वह एक इतिहास है और देश के लिए यह अच्छी बात है, उन्होंने इसके लिए विजय  माल्या को बधाई दी और जो सहारा इंडिया ने यह टीम बनाई है, साथ ही उन्होंने कहा, कि आज यह जो पहल हुई है इस से पूरा देश इस के साथ जुड़ा है और आने वाले समय में देश के और शहरों में भी यह रेस होने को मिलेगी, वहीँ देश के युवा इस खेल को सब से ज्यादा पसंद करते है, जिस का कारण यह है, कि आज जितने भी देश में स्पोर्ट्स चैनल है, वहां सब से ज्यादा लोग इस रेस को देखते है
      फिलहाल देश में होने वाली पहली फ़ॉर्मूला वन रेस जहाँ युवाओं को आपनी और आकर्षित कर रही है, वहीँ यह देश में खेल के अध्याय के साथ एक नया पन्ना जोड़ेगी  

सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में पहुंचे बॉलीवुड सुपर स्टार रणबीर कपूर

अपनी फिल्म की प्रोमोशन के लिए आर्शीवाद लेने आए 
अमृतसर 22  अक्टूबर: गजिंदर सिंह किंग: 
बॉलीवुड सुपर स्टार रणबीर कपूर अपनी फिल्म रोक स्टार की प्रोमोशन के लिए आज अमृतसर पहुंचे, वहीँ यहाँ पर उन्होंने सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन कर नमस्तक हो कर माथा टेका, इस मौके पर इस फिल्म के डारेक्टार इम्तिआज़ अली उन के साथ थे, वहीँ उन का कहना कि यहा पर आना बहुत अच्छा लगा है.
रणबीर कपूर आपनी आने वाली फिल्म रोक स्टार की प्रोमोशन के लिए सिख मुद्रा में सिर  पर पगड़ी डाल कर पंजाबी वेश भूषा में सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब पहुंच कर नतमस्तक होकर माथा टेक गुरु घर में आर्शीर्वाद ले कर खुशियाँ प्राप्त की, इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, कि यहाँ आ कर उन को बहुत अच्छा लग रहा है और वह अपनी आने वाली फिल्म रोक स्टार की प्रोमोशन आज यहाँ से शुरू कर रहे है. उन्होंने यहाँ आने पर हुए सुखद अनुभव मीडिया से भी सांझे किये.  
उन्होंने कहा कि यहाँ पर आज आ कर उन्होंने फिल्म की कामयाबी के लिए अरदास की है, और यहाँ पर आ कर उन को जो गुरु घर में आनंद का एहसास हुआ है, आज से पहले ऐसा आनंद कहीं नहीं हुआ और उन्होंने यहाँ पर आ कर शुक्रिया किया है, उन्होंने कहा, कि आने वाले समय में उन की फिल्म बर्फी आने वाली है.
वहीँ इस मौके पर फिल्म के  डारेक्टार इम्तिआज़ अली का कहना है, कि पंजाब में आना हमेशा अच्छा लगता है, जिस के चलते वह यहाँ पर आए  है और उन को हमेशा यहा आने पर सुकून मिलता है, जिस के चलते वह आज यहाँ पर नमस्तक के लिए आए है. 
इस मौके पर उनके चाहने वालों की भी अच्छी खासी भीड़ जमा हो गयी. ये लोग अपने महबूब अदाकार को यहाँ दख कर बहुत ही ख़ुश थे.

Thursday, October 20, 2011

लुधियाना में भी रही रावण की धूम

खान बादशाह के स्वागत में उमड़ी लोगों की भीड़ 
जी हाँ रावण का नाम अब भी जोर शोर से लिया जाता है. ऐसा अहसास हुआ उस समय जब युवा दिलों की धड़कन शाहरुख़ खान अपनी फिल्म रावण की प्रमोशन के लिए लुधियाना भी पहुंचे. लुधियाना के नाम के रौशन करने वाले हीरो साईकल की और से मुंजाल परिवार ने उनके स्वागत का प्रबंध बहुत ही बड़े पैमाने पर किया था. इस मौके पर पूर्व निश्चित कार्यक्रम के अनुसार रा-वन नाम की एक साईकल भी लांच की गयी. आप देख सकते हैं इस वीडियो में कि हर तरह के लोग किस तरह खान बादशाह के स्वागत के लिए आये हुए हैं.  उनके स्वागत में...आये हुए लोग जोश से भरे थे...प्यार से भरे थे.
शाहरुख़ खान को बस एक नज़र देखने के लिए बेताब. आवाजें ही अव्जें थी.हर कोई शाहरुख़ का ध्यान बस पल भर के लिए अपनी तरफ खींचना चाहता था. अगर आपको अवसर मिले खान बादशाह से मिलने का तो आप क्या सवाल करेंगे. बताईये हम आपका सवाल, आपकी बात, आपका नाम  खान बादशाह तक अवश्य पहुँचायेंगे. रेक्टर कथूरिया और विशाल गर्ग 

अमृतसर में किया गया एक विशेष किसान मेले का आयोजन

किसानों के लिए वरदान साबित होते हैं इस तरह के मेले 
अमृतसर // 19 अक्टूबर // गजिंदर सिंह किंग 
अमृतसर में आज किसान मेले का आयोजन किया गया, जिस का उदघाटन अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर रजत अग्रवाल ने किया, वहीँ किसानो ने बहु-गिनती में भाग लिया और किसानो को आधुनिक तकनीकों से जागरूक  करवाया गया साथ ही किसानों को खेती में इस्तेमाल होने वाली मशीनों के बारे में जानकारी दी गयी.
प्रदेश में किसानी को बढावा देने और उन को आधुनिक तकनीक के बारे में जागरूक करने के लिए अमृतसर के गुरु नानक भवन में एक विशेष किसान मेले का आयोजन किया गया, जिस में किसानो को खेती के धंधे में इस्तेमाल होने वाली खाद और इस में इस्तेमाल होने वाले मशीनों के बारे में जागरूक किया गया, वहीँ इस मौके किस खेती के लिए किस बीज का इस्तेमाल करना चाहिय और फसल को बीमारी लगने से किस प्रकार बचाया जाना चाहिय इस बारे में जानकारी दी गयी.साथ ही कई विशेष स्टाल लगाये गए जहाँ की किसानी के समय इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयां के छिडकाव के बारे में बताया गया, साथ  ही  यहाँ  पर  एक  विशेष  स्टाल  के  द्वारा नई खाद और कीट-नाशाक दवाओ  के बारे में बताया गया और वहीँ इस मौके पर बागबानी विभाग की तरफ से एक विशेष आयोजन किया गया. 
इस मौके पर बागबानी विभाग के इंचार्ज लछमन सिंह का कहना है, कि इस में एक विशेष काउंटर किसानो को बागबानी के क्षेत्र में किस तरह आगे आना चाहिय, इस बारे में जागरूक किया जा रहा है और बागबानी की क्या स्कीम सरकार दे रही है, उस के बारे में उन्होंने बताया, कि जो नई तकनीक बागबानी विभाग में आयी है वह बताई जा रही है और साथ ही विशेष नेट हाउस की खेती के बारे में बताया जा रहा है और सरकार के द्वारा दी जा रही सब्सडी के बारे में किसानों को भी बताया जा रहा है.
इस किसान मेले में यहाँ आए किसानो ने मेले बारे जानकारी देते हे बताया, कि यह एक अच्छा प्रयास है और इन को यहाँ आ कर नयी-नयी तकनीक के बारे में पता चल रहा है और जो यहाँ पर नयी चीजें देखने को मिली है,  वह इस का प्रयोग करेंगे साथ ही यह प्रोत्साहन से किसानो को लाभ मिल रहा है और हमे खेती के नए तरीकों के बारे में भी पता चल रहा है.
किसान मेले में अलग-अलग कंपनीओ द्वारा विशेष लगाए गए स्टाल के अधिकारीओ ने इस मेले बारे जानकारी देते हुए बताया, कि इस किसान मेले से हमे बहुत फायदा होता है और किसानो के लिए किसानी को बढावा देने और उन को आधुनिक तकनीक मशीने बनाई जाती है, जिससे किसानो को खेती के धंधे में लाभ दायक सिद्ध होती है और हम हर किसान मेले में आपने स्टाल लगा कर किसानो  को नई आधुनिक तकनीक बारे जानकारी देते है और इस से किसान  को फायदा होता है. 
      इस किसान मेले में  किसानो को जागरुक करने के लिए एक सम्मेलन किया गया, जिस में अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर  रजत अग्रवाल ने विशेष रूप से भाग लिया और कई बड़े खेती  के विशेषको ने यहाँ पर किसानो को किसानी को बढावा देने और उन को आधुनिक तकनीक के बारे में जागरूक करने के लिए आपने विचार दिए.
इस मौके पर अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर  रजत अग्रवाल में इस मेले की जानकारी देते हुए बताया, कि इस किसान मेले से किसानो को काफी फायदा मिलेगा, क्यों कि इस मेले में नवीनतम तकनीकों के बारे में किसानो को बताया जा रहा है और साथ ही पराली को आग न लगाने के लिए एक विशेष मशीन यहाँ पर किसानो के लिए लाई गयी है, जिस से कि वह आपनी पराली को आग न लगाये और खेत को बचा सके, साथ ही एक किसान खेती के साथ क्या सहायक धंधे कर सकता है उस बारे में भी बताया  गया 

अमृतसर में पी. डब्ल्यू. डी.अधिकारीयों को फटकार

वर्ल्ड कप कबड्डी की तैयारीया पूरी न होने पर अधिकारीयों को किया जाएगा रिटायर:डीसी ने किया खेल मैदान का दौरा  
अमृतसर 19 अक्टूबर  (गजिंदर सिंह किंग)  
पंजाब में वर्ल्ड कप कबड्डी की तैयारीया ज़ोरों पर है, वहीँ इन के लिए इस्तेमाल होने वाले मैदान की तैयारी का जायजा लेने के लिए अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर ने आज मैदान  का दौरा किया, वहीँ उन्होंने मैदान में काम में ढील होने के कारण पी. डब्ल्यू. डी. अधिकारीयों को फटकार भी लगाई
       पंजाब में विश्व कबड्डी कप 11 नवम्बर 2011 को होने वाला है, जिस के चलते देश-विदेश से टीम यहाँ पंजाब में आ कर इस का हिस्सा बनेंगी, लेकिन अमृतसर में इन मैदान की तैयारीया नही के बराबर है, लेकिन मैदान अभी तक तैयार नहीं हो पाया है, वहीँ इन तैयारीयों का जायजा लेने के लिए डिप्टी कमिश्नर ने अमृतसर में पांच करोड़ की लागत से बन रहे गुरु नानक स्टेडियम का दौरा किया, वहीँ यहाँ के हालात देख कर उन्होंने चिंता ज़ाहिर कर बताया, कि इन मैदान की तैयारीयों का काम काफी ढीला है और उन्होंने पी, डब्ल्यू, डी अधिकारीयों को कहा, कि यह काम में तेजी ले कर आए और इन काम को जल्द पूरा किया जाए, इस मौके पर उन्होंने पी, डब्ल्यू, डी अधिकारीयों को फटकार लगाते हुए कहा, कि समय मुताबिक़ मैदान का काम पूरा न होने पर अधिकारीयों को रिटायर कर देगे
      वहीँ अब देखना होगा, कि डिप्टी कमिश्नर की फटकार के बाद यह लोग कितनी जल्दी इस काम को पूरा करेंगे, जिस से कि समय अनुसार यहाँ पर कबड्डी विश्व कप के मैच आसानी से हो सके

लुधियाना में बिना लाईसेंस के चलती फेक्ट्री काबू

कई सालों से जारी था इंसानी जानों के साथ खिलवाड़ 
स्वस्थ्य विभाग ने पकड़ा 25 हजार किलो गलासड़ा आचार
लुधियाना // 19 अक्टूबर //विशाल गर्ग 
लुधियाना//:१९ अक्टूबर// विशाल गर्ग बम फट्टा है या गोली चलती है तो उसका पता ओ सब को आसानी से लग जाता है पर यहाँ कुछ और लोग भी हैं जो इन आतंकियों से भी ज्यादा खतरनाक हैं. जनता की जान के साथ खेलना इनका पेशा बन चूका है. इस तरह के नए मामले को बेनकाब किया है लुधियाना के स्वास्थय विभाग ने. जिन लोगों को काबू किया गया है वे चंद पैसों के बदले न जाने कितने लोगों को भयानक बिमारीयों के हवाले करने वाले थे. अगर सेहत विभाग ने इन हैवानों को काबू ना किया होता तो इस बार की दीपावली कई घरों के लिए अँधेरा लेकर आती. लुधियाना स्वस्थ्य विभाग की टीम ने शहर के अंदर अलग जगह पर चल रही आचार बनाने वाली फैक्ट्री मैं छापा मार कर 25000 किलोग्राम के करीब अलग -अलग तरह का गला सडा अचार बरामद किया है जिस मैं कीड़े मकोड़े भी चल रहे थे.यहाँ तक की इस फैक्ट्री के पास अचार बनाने का कोई लाईसेन्स भी नहीं था विभाग ने फैक्ट्री को सील कर जांच शुरू कर दी है इस फेक्ट्री को विक्की और सोनू नाम के दो व्यक्ति कई वर्षों से चला रहा थे. यहाँ तक की इस फैक्ट्री के पास आचार बनाने का कोई लाईसेंस भी नहीं था. विभाग ने फैक्ट्री को सील करके जाँच शुरू कर दी है.
सिविल सर्जन कुलविंदर सिंह और फ़ूड इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर ने इस सम्बन्ध में मीडिया को भी विस्तार से बताया.
जयादा पैसे कमाने के लालच मैं ये हैवान इस कद्र अंधे हो चुके हैं के दुसरे इंसान की सेहत के साथ खिलवाड़ करने से भी नहीं चूकते. त्योहारों के मौसम में ऐसा करते वक्त न इन्हें भगवान् से डर लगा न ही सरकार से. क़ानून, प्रशासन और पुलिस...सभी विभागों को ठेंगा दिखाते हुए ये लोग बरसों से लोगों के साथ यही खिलवाड़ करते आ रहे थे. इस एक्शन में तो चाहे केवल दो लोग ही शिकंजे में आये हैं पर लगता है की इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है. अब देखना यह है कि कानून के शिकंजे में आये हुए ये लोग कहीं बिना सजा के छूट न जायें. 

क्यूं है न जीवन से खिलवाड़ !

Update:: Oct.20, 2011 at 14:00
इनका दीन ईमान है पैसा कोई मरे या जिए ...
बाजारों  में  कैसा सामान बिकता है ...उसकी  क्या हालत होती  है...उस  पर  एक बार फिर से नए सवाल खड़े किये हैं लुधियाना में स्वस्थ्य विभाग के छापे के दौरान  पकडे गए इस गले सड़े अचार ने ...क्यूं है न जीवन से खिलवाड़ ! बीमारियाँ फ़ैलाने वाले इस घटिया किस्म के खराब आचार ने इस बात को भी एक बार फिर उजागर किया है की जिन लोगों का दीं ईमान केवल पैसा ही बन जाता है उनके लिए इस बात के कोई अर्थ नहीं रह जाते की अब दीपावली का त्यौहार है या भैयादूज. वे इस तरह के पावन मौकों पर भी लोगों की ज़िन्दगी के साथ खिलवाड़ करना नहीं छोड़ते. इन लोगों को तो कानून इनके किये की सजा देगा ही पर और ऐसे कितने हैवान हैं  

इस तरह के कितने प्दार्ट बाज़ारों में हैं, कितनी फेक्टरियों में भरा पड़ा है ऐसा माल. इस सब के लिए जहाँ प्रशासन को और कदम उठाने होंगें वहीँ आम जनता को भी प्रशासन की मदद के लिए आगे आना होगा. अगर आपके पास इस तरह के लोगों की या इस तरह की किसी फेक्ट्री की कोई जानकारी है तो उसका पता प्रशासन को भी तुरंत दीजिये और मिडिया को भी. आप चाहेंगे तो आपका नाम गुप्त रखा जायेगा.--विशाल गर्ग

Wednesday, October 19, 2011

अखिल भारतीय राजभाषा संगोष्ठी

मदुरै में हुआ विशेष आयोजन  
लिंगराज क्षेत्र के राजभाषा अधिकारी दिनेश कुमार माली सम्मानित
मदुरै के होटल जरमानस में आयोजित दिनांक 12  से 14 अक्टूबर 2011 तक अखिल भारतीय राजभाषा संगोष्ठी के अवसर पर महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी दिनेश कुमार माली को  राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान तथा साहित्य सृजन में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए भारतीय राजभाषा विकास ,संस्थान देहरादून की ओर से सम्मानित किया गया । इस संगोष्ठी में देश के ख्याति प्राप्त औद्योगिक संस्थानों जैसे केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संस्थान ,पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड,भारतीय समवेत औषध संस्थान,नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन ,पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड  ,ड्रेजिंग कार्पोरेशन ऑफ इंडिया ,कॉल इंडिया की अनुषंगी कंपनियाँ –भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड, नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड के सौ से ज्यादा अधिकारी उपस्थित थे । समापन समारोह के अवसर पर महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय,वर्धा के भूतपूर्व कुलपति प्रो॰जी॰ गोपीनाथन,केरल विश्वविद्यालय,तिरुवनतपुरम के पूर्व प्रोफेसर एवं डीन डॉ॰वी॰पी॰मुहम्मद कुंज मेत्तर, सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर राजस्थान के पूर्व प्रोफेसर विजय कुलश्रेष्ठ , मैसूर विश्वविद्यालय कर्नाटक के पूर्व प्राध्यापक डॉ॰तिप्पेस्वामी,दामोदर घाटी निगम के सचिव श्री उमेश कुमार ,स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ,भिलाई के कार्यकारी निदेशक श्री आर॰के॰नुरुला तथा महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के भूतपूर्व अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध निदेशक श्री रामजी उपाध्याय मंचासीन थे । तालचेर कोलफील्ड्स के लिंगराज क्षेत्र में कार्यरत दिनेश कुमार माली ,वरीय प्रबन्धक (खनन) ,जो कि लिंगराज क्षेत्र के नामित राजभाषा अधिकारी भी है, को तकनीकी विषयों में हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग और प्रसार के लिए “विशेष राजभाषा विशिष्टता सम्मान” से सम्मानित किया गया । साथ ही साथ , उनकी ओडिया से हिन्दी में अनूदित कृतियों ‘पक्षीवास’,’सरोजिनी साहू की श्रेष्ठ कहानियाँ’,’ओडिया-भाषा की प्रतिनिधि कवितायें’एवं ‘बंद-कमरा’ से हिन्दी साहित्य में सराहनीय योगदान तथा संगोष्ठी में उनके आलेख “हिंदीतर क्षेत्र में राजभाषा के उन्नयन के तरीकों की समीक्षा” के प्रस्तुतीकरण पर “राजभाषा विशिष्टता सम्मान”से सम्मानित किया गया । उन्हें इस अवसर पर शील्ड एवं प्रशस्ति –पत्र प्रदान किया गया ।