Showing posts with label Dugri. Show all posts
Showing posts with label Dugri. Show all posts

Saturday, June 28, 2025

क्यूं बेख़ौफ़ हैं सड़कों पर हत्याएं करने वाले हत्यारे?

जत्थेदार तलवंडी के पूर्व पीए की हत्या ने उठाये कई सवाल 

दुगरी रोड लुधियाना: 28 जून 2025: (मीडिया लिंक रविंदर//पंजाब स्क्रीन डेस्क)::

सरेआम सड़कों पर हत्याएं बढ़ रही हैं और कातिल टोले लगातार बेख़ौफ़ हैं। खून खराबा एक आम बात हो गई है। मारकाट और हत्या को अपना लाइफस्टाईल बनाने वालों को शायद लगता है कि उन्हें कोई पूछने वाला नहीं है। उन्हें कोई रोकने वाला भी नहीं।  जग्गू भगवानपुरिया की मां को कत्ल करने का मामला अभी ताज़ा ही था कि लुधियाना में भी बीच सड़क पर पूर्व सांसद और वरिष्ठ अकाली नेता जगदेव सिंह तलवंडी के PA को तलवारों से काट डाला गया। वहां भी राह जाते लोग तो थे लेकिन डर के मारे कोई बचाने नहीं आया लोग हां कुछ लोग वीडियो बनाते रहे। हत्यारों ने जी भर कर अपनी रंजिश और गुस्सा निकाला। 

लुधियाना में शिअद नेता जत्थेदार झगड़े सिंह तलवंडी कभी अकालीदल के प्रधान थे। उन्हें लोहपुरुष कहा ही नहीं बल्कि समझा भी जाता था। उन्हीं के पूर्व PA कुलदीप सिंह मुंडियां की सरेआम तलवारों से हत्या कर दी गई। बर्बरता से की गई इस हत्या ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। जब बाहुबली ही बाहुबलियों की इस तरह सरेआम हत्याएं करने लगे हों तो अनुमान लगाइए आम इंसानों का डर के मारे क्या हाल हो रहा होगा।  अकाली नेता के पी इ रह चुके क्लुलदीप सिंह पर कार सवारों ने घेरकर हमला किया और सड़क पर ही मौत तक उन्हें पीटते भी रहे और तलवारों से काटते भी रहे। इस जघन्य घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। कहा जाता है कि इसे किसी राहगीर ने बना लिया था। 

सुरक्षा प्रबंधों में इतनी गिरावट शायद किसी ने नहीं सोची होगी। पंजाब के लुधियाना की सड़कों पर शुक्रवार देर रात दिल दहला देने वाला भयानक दृश्य था। पुलिस थाना भी नज़दीक ही है लेकिन हत्यारों को कोई डर न था। जब शिअद के पूर्व सांसद जगदेव सिंह तलवंडी के पूर्व पीए कुलदीप सिंह मुंडियां की सड़क के बीचोंबीच तलवारों से काटकर बेरहमी से हत्या की जा रही थी उस समय भी सड़क पर आनेजाने वालों की गिनती कम नहीं थी। हिंसक वारदातों में होती जा रही  बढ़ोतरी के चलते लोग भयभीत हैं। वे ऑंखें मूंद कर निकल जाते हैं या फिर वीडियो बनाते रहते हैं। इस घटना के समय भी आसपास मौजूद लोग मदद करने की बजाय वीडियो बनाने में लगे रहे।  जैसा कि अक्सर होता है इस वारदात के बाद भी आरोपी अपने शिकार की जान लेने के बाद बड़ी सफलता से फरार हो गए। घटना के बाद इस बार भी इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इस घटना की सूचना कुलदीप के परिजनों को दे दी गई। जल्द ही आरोपी पकड़े भी जाएंगे लेकिन क्या बनेगा उस बेखौफी का जिसके चलते  ऐसी वारदातें कहीं न कहीं होती ही रहती हैं। 

यह पूरी वारदात भी कुछ ही मिनटों में हो गई लेकिन किसी ने उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिससे पुलिस को आरोपियों की पहचान में मदद मिल रही है।लेकिन  हत्या वाले यह कुछ मिंट इलाके के लोगों के दिल दिमाग में एक ऐसा डर छोड़ गए हैं जो जल्द नहीं निकलेगा। 

थाना सदर की एसएचओ अवनीत कौर ने बताया कि फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन पहली नज़र से देखें तो ज़मीनी विवाद की आशंका भी जताई जा रही है।

उन्होंने कैसे अपनी संपत्ति बनाई इसके विवरण भी समय समय पर सामने आते रहेंगे। काफी समय से कनाडा में है मृतक कुलदीप सिंह का पूरा परिवार। यहाँ पंजाब में वह अकेले रहते थे। कैनेडा में उनके परिजनों को इस घटना की खबर दे दी गई है। 

पुलिस के अनुसार, कुलदीप कुछ समय कनाडा में रहकर लौटे थे और लुधियाना में अकेले रहते थे। धांधरा रोड पर उनका फार्महाउस था। इसके साथ ही वह प्रॉपर्टी का कारोबार भी करते थे। हो सकता है कि किसी डील को लेकर उनकी किसी से रंजिश रही हो। परिवार के लौटने के बाद ही हत्या की असली वजह का पता चल सकेगा। फिलहाल इस हत्या ने जहां उनके परिवार और जान पहचान वालों को उदास कर दिया है वहीं इलाके के लोगों के मानों में सनसनी और दहशत भी छोड़ दिया है। लोगों के मन में से डर निकालना भी पुलिस के लिए एक चुनौती बनी रहेगी। 

Saturday, September 01, 2018

लोगों का पैसा लोगों के भलाई में लगाने में अहम भूमिका निभाई LIC ने

LIC ने पूर्ण किये राष्ट्र की सेवा में गौरवपूर्ण 62 वर्ष
लुधियाना: 1 सितम्बर 2018: (पंजाब स्क्रीन टीम):: 

आज भारतीय जीवन बीमा निगम के दुगरी स्थित मंडल  कार्यालय में ऐतिहासिक रौनक थी। जिन जिन लोगों ने भी एल आई सी पालसिओं को घर घर पहुँचने में जोशो खरोश से काम किया था उन सभी के चेहरों पर एक चमक थी। सफलता की चमक। दिन रात एक करके की गयी मेहनत की चमक। राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान के गौरव की चमक। इस मेहनत और उपलब्धि के  बदले इन सभी को ध्वजारोहण के बाद सम्मानित भी किया गया।
लुधियाना मण्डल के वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक श्री एल.सी. पिपिल ने  बताया कि पिछले 18 वर्षो से जीवन बीमा के क्षेत्र मे प्राईवेट कंपनियों के आने के बावजूद भी भारतीय जीवन बीमा निगम ने मार्केट शेयर नई पॉलिसियाँ में 75.67% एवं कुल प्रीमियम आमदन में 69% रखते हुए अपना पहला स्थान कायम रखा हुया है । आज भारतीय जीवन बीमा निगम के पास 29 करोड़ से अधिक पॉलिसीधारक होने के साथ-साथ 25 लाख करोड़ से भी अधिक लाइफ फ़ंड एवं 28  लाख करोड़ से ज्यादा की संपत्तियाँ भी हैं । उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 266.08 लाख दावों का भुगतान करते हुए 1,11,860.41 करोड़ रुपये अदा किए हैं । जबकि 98.04% मृत्यु दावों का भुगतान किया गया है। भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने पॉलिसी धारकों को बेहतर सेवा प्रदान करने हेतु सूचना प्रोधौयोगिकी का अधिकतम उपयोग किया है। भारत में सब से बड़ा बीमा उद्योग होने के कारण भारतीय जीवन बीमा निगम ने हमेशा उच्च तकनीक को अपनाते हुए अपने पॉलिसी धारकों को बेहतर सेवा प्रदान कर रहा है । अपने पॉलिसी धारकों को बेहतर सेवा प्रदान करते हुए वर्ष 2017-18 में निगम को 27 पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है

प्रैस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक ने बताया कि लुधियाना मण्डल ने 31.03.2018 के समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के दौरान 1,08,034 नई पॉलिसियाँ जारी करके 201.50 करोड़ रुपये की प्रथम प्रीमियम आय अर्जित करके नव-व्यवसाय में नया कीर्तिमान स्थापित किया है । लुधियाना मण्डल के दावा भुगतान के संबंध मे बोलते हुए श्री एल.सी. पिपिल ने बताया कि 31.03.2018 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में तक कुल 1,23,557 पॉलिसियों में परिपक्वता एवं विद्दमानता हितलाभ  के 574.32 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। इसी तरह से कुल 3291 मृत्यु दावों का भुगतान करते हुए कुल 62.31 करोड़ रुपये का भुगतान करते हुए अपने पॉलिसी धारकों को बेहतर सेवा की मिसाल लुधियाना मण्डल द्वारा पृस्तुत की जा चुकी है।
लुधियाना मण्डल की ओर से चालू वित्तीय (01.04.2018 to 31.07.2018) वर्ष में, अब तक कुल 28152 परिपक्वता एवं विद्दमानता हित लाभ दावों के रूप में 169.80 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। इसी तरह से कुल 1034 मृत्यु दावों का भुगतान करते हुए कुल 18.83 करोड़ रुपये का भुगतान करके अपनी बेहतर सेवा का प्रदर्शन कर चुका है।
देश में अपने पॉलिसी धारकों को सेवा प्रदान करने के लिए एलआईसी के 8 क्षेत्रीय कार्यालय, 113 मण्डल कार्यालय, 2048 शाखा कार्यालय, 1430 सेटेलाईट कार्यालय, 1227, मिनी कार्यालय, 73 कस्टमर ज़ोन कार्यालय का प्रावधान किया गया है जिनके द्वारा अपने बहुमूल्य पॉलिसी धारकों को उन के घर तक सेवा प्रदान कर रहा है। एलआईसी ने अपने पॉलिसी धारकों के लिए एक पोर्टल भी बनाया हुया है जिस से कोई भी पॉलिसी धारक अपनी पॉलिसी को रजिस्टर करने के बाद, पॉलिसी से संबन्धित जानकारी ऑनलाइन ले सकता है ।
श्री पिपिल ने बताया कि लुधियाना मण्डल द्वारा 01.09.2018 से 07.09.2018 तक बीमा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें निम्नलिखित प्रोग्राम किए जा रहे हैं :
1.   बीमा सप्ताह का शुभारंभ आज दिनांक 01.09.2018 को निगम के ध्वजारोहण के साथ मण्डल कार्यालय में किया गया । इस भव्य समारोह में एलआईसी से रिटायर हुए कर्मचारियों, पॉलिसीधारकों, उत्कृष्ट विकास अधिकारियों, सी.एल.आई.ए. एवं अभिकर्ताओं को सम्मानित किया गया ।
2.   02.02.2018 को बीमा जागरूकता दौड़ की जाएगी
3.   03.09.2018 को पौधारोपण, हेल्थ सेमिनार किया जाएगा  ।
4.   04.09.2018 को एलआईसी प्रांगण में खून दान कैंप तथा 05.09.2018 को अध्यापक दिवस मनाया जाएगा ।
5.   06.09.2018 को एक सरकारी स्कूल में बच्चों के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता, मेडिकल चैक उप कैंप, पॉलिसीधारक के साथ मीटिंग होगी ।
6.   बीमा सप्ताह का समापन समारोह दिनांक 07.09.2017 को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा किया जाएगा ।