जत्थेदार तलवंडी के पूर्व पीए की हत्या ने उठाये कई सवाल
दुगरी रोड लुधियाना: 28 जून 2025: (मीडिया लिंक रविंदर//पंजाब स्क्रीन डेस्क)::
सरेआम सड़कों पर हत्याएं बढ़ रही हैं और कातिल टोले लगातार बेख़ौफ़ हैं। खून खराबा एक आम बात हो गई है। मारकाट और हत्या को अपना लाइफस्टाईल बनाने वालों को शायद लगता है कि उन्हें कोई पूछने वाला नहीं है। उन्हें कोई रोकने वाला भी नहीं। जग्गू भगवानपुरिया की मां को कत्ल करने का मामला अभी ताज़ा ही था कि लुधियाना में भी बीच सड़क पर पूर्व सांसद और वरिष्ठ अकाली नेता जगदेव सिंह तलवंडी के PA को तलवारों से काट डाला गया। वहां भी राह जाते लोग तो थे लेकिन डर के मारे कोई बचाने नहीं आया लोग हां कुछ लोग वीडियो बनाते रहे। हत्यारों ने जी भर कर अपनी रंजिश और गुस्सा निकाला।
लुधियाना में शिअद नेता जत्थेदार झगड़े सिंह तलवंडी कभी अकालीदल के प्रधान थे। उन्हें लोहपुरुष कहा ही नहीं बल्कि समझा भी जाता था। उन्हीं के पूर्व PA कुलदीप सिंह मुंडियां की सरेआम तलवारों से हत्या कर दी गई। बर्बरता से की गई इस हत्या ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। जब बाहुबली ही बाहुबलियों की इस तरह सरेआम हत्याएं करने लगे हों तो अनुमान लगाइए आम इंसानों का डर के मारे क्या हाल हो रहा होगा। अकाली नेता के पी इ रह चुके क्लुलदीप सिंह पर कार सवारों ने घेरकर हमला किया और सड़क पर ही मौत तक उन्हें पीटते भी रहे और तलवारों से काटते भी रहे। इस जघन्य घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। कहा जाता है कि इसे किसी राहगीर ने बना लिया था।
सुरक्षा प्रबंधों में इतनी गिरावट शायद किसी ने नहीं सोची होगी। पंजाब के लुधियाना की सड़कों पर शुक्रवार देर रात दिल दहला देने वाला भयानक दृश्य था। पुलिस थाना भी नज़दीक ही है लेकिन हत्यारों को कोई डर न था। जब शिअद के पूर्व सांसद जगदेव सिंह तलवंडी के पूर्व पीए कुलदीप सिंह मुंडियां की सड़क के बीचोंबीच तलवारों से काटकर बेरहमी से हत्या की जा रही थी उस समय भी सड़क पर आनेजाने वालों की गिनती कम नहीं थी। हिंसक वारदातों में होती जा रही बढ़ोतरी के चलते लोग भयभीत हैं। वे ऑंखें मूंद कर निकल जाते हैं या फिर वीडियो बनाते रहते हैं। इस घटना के समय भी आसपास मौजूद लोग मदद करने की बजाय वीडियो बनाने में लगे रहे। जैसा कि अक्सर होता है इस वारदात के बाद भी आरोपी अपने शिकार की जान लेने के बाद बड़ी सफलता से फरार हो गए। घटना के बाद इस बार भी इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इस घटना की सूचना कुलदीप के परिजनों को दे दी गई। जल्द ही आरोपी पकड़े भी जाएंगे लेकिन क्या बनेगा उस बेखौफी का जिसके चलते ऐसी वारदातें कहीं न कहीं होती ही रहती हैं।
यह पूरी वारदात भी कुछ ही मिनटों में हो गई लेकिन किसी ने उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिससे पुलिस को आरोपियों की पहचान में मदद मिल रही है।लेकिन हत्या वाले यह कुछ मिंट इलाके के लोगों के दिल दिमाग में एक ऐसा डर छोड़ गए हैं जो जल्द नहीं निकलेगा।
थाना सदर की एसएचओ अवनीत कौर ने बताया कि फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन पहली नज़र से देखें तो ज़मीनी विवाद की आशंका भी जताई जा रही है।
उन्होंने कैसे अपनी संपत्ति बनाई इसके विवरण भी समय समय पर सामने आते रहेंगे। काफी समय से कनाडा में है मृतक कुलदीप सिंह का पूरा परिवार। यहाँ पंजाब में वह अकेले रहते थे। कैनेडा में उनके परिजनों को इस घटना की खबर दे दी गई है।
पुलिस के अनुसार, कुलदीप कुछ समय कनाडा में रहकर लौटे थे और लुधियाना में अकेले रहते थे। धांधरा रोड पर उनका फार्महाउस था। इसके साथ ही वह प्रॉपर्टी का कारोबार भी करते थे। हो सकता है कि किसी डील को लेकर उनकी किसी से रंजिश रही हो। परिवार के लौटने के बाद ही हत्या की असली वजह का पता चल सकेगा। फिलहाल इस हत्या ने जहां उनके परिवार और जान पहचान वालों को उदास कर दिया है वहीं इलाके के लोगों के मानों में सनसनी और दहशत भी छोड़ दिया है। लोगों के मन में से डर निकालना भी पुलिस के लिए एक चुनौती बनी रहेगी।