Showing posts with label Film Shooting. Show all posts
Showing posts with label Film Shooting. Show all posts

Thursday, March 27, 2014

मिनी रोज़ गार्डन में गीत की शूटिंग

लुधियाना पर भी चढ़ा बालीवुड का फ़िल्मी रंग 
लुधियाना: 26 मार्च 2014: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):  
पंजाब स्क्रीन की टीम जब आज बाद दोपहर किदवई नगर से गुज़री तो वहाँ मिनी रोज़ गार्डन में शूटिंग चल रही थी।  देखने वालों की भीड़ और शूटिंग की चमक दमक। कुल मिला कर लग रहा था कि लुधियाना भी बालीवुड के मुम्बई की तरह बनता है। 

Tuesday, March 11, 2014

"मिस्टर एंड मिसिज 420" की स्टार कास्ट अमृतसर में

Tue, Mar 11, 2014 at 7:49 PM
युवराज हंस ने ऐक्टिंग में कदम रखा
अमृतसर: 11 मार्च 2014: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): 
14 मार्च को रिलीज होने वाली पंजाबी फ़िल्म मिस्टर एंड मिसिज 420 के स्टार कास्ट आपनी फ़िल्म की प्रमोशन के लिए आज अमृतसर पहुचे, प्रेस वार्ता दौरान फ़िल्म के स्टार कास्ट ने अपनी पंजाबी फ़िल्म की जानकारी देते हुए बताया कि यह पंजाबी फिल्मो से हट कर अलग अनोखे कन्सेप्ट के साथ "मिस्टर एंड मिसिज 420" आ रही है और इस फ़िल्म के गीतो में आपना नाम  कमाने के बाद अब युवराज हंस ने ऐक्टिंग में कदम रखा है, इस के अलावा इस फ़िल्म में जस्सी गिल, मामल राय, बिन्नू ढिल्लों, स्वाती कपूर, सरूती सोढ़ी, अवंतिका हुंदल और जसविंदर भल्ला भी इस फ़िल्म में नजर आएंगे।इस फ़िल्म की शूटिंग चण्डीगढ़ में हुई है, इस फ़िल्म के डायरेकटर सिटीज चौधरी, प्रोडूसर रुपाली गुप्ता और कहानी व स्क्रीन प्ले समीप कंग है, जो कि कई शानदार फिल्मों को लिख और डारेक्ट कर चुके है। उन्होंने बताया कि फिल्म दर्शकों को काफी अच्छी लगेगी। फिल्म में सभी कलाकारों ने काफी अच्छा काम किया है और उम्मीद है कि हर वर्ग के दर्शक को यह फिल्म काफी अच्छी लगेगी।  

Saturday, November 30, 2013

'लव यू सोणिये' रिलीज होगी 6 दिसंबर को

Sat, Nov 30, 2013 at 4:24 PM
करणवीर बोहरा, तीजे सिद्धू व रघु राम पहली बार किसी पंजाबी फिल्म में
लुधियाना, 30 नवंबर 2013, (स्पेक्ट्रम न्यूज//पंजाब स्क्रीन): : करणवीर बोहरा, तीजे सिद्धू, रघु राम और उपासना सिंह जैसे नेशनल टीवी स्टार्स वाली रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'लव यू सोणिये" 6 दिसंबर, 2013 को रिलीज के लिए तैयार है। इसमें बिग बॉस फेम विंदु दारा सिंह एवं शिवेंद्र महल भी नजर आएंगे। कॉलेज की कहानी पर आधारित जवां दिलों की इस मजेदार फिल्म का निर्माण करणवीर बोहरा व तीजे सिद्धू के हाल ही में लांच हुए बैनर, फायरबर्ड प्रोडक्शंस के तले हुआ है।
'लव यू सोणिये" में कई चीजें एकदम पहली बार हो रही हैं, जैसे कि इसका ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूशन 'बीफोरयू" ने संभाला है, जो किसी पंजाबी फिल्म के लिए पहली बार ऐसा कर रही है। पीवीआर सिनेमाज के पास राष्ट्रीय वितरण के लिए जाने वाली यह पहली पंजाबी फिल्म है। करणवीर और तीजे ने इसके साथ ही अपनी खुद की म्यूजिक कंपनी 'मैट्रिक्स म्यूजिक' भी शुरू की है। दोनों पति-पत्नी फिल्म के लीड आर्टिस्ट हैं। पंजाबी सिनेमा की दुनिया में ऐसा पहली बार हुआ है कि रियल लाइफ की कोई जोड़ी रील लाइफ में भी पति-पत्नी की भूमिका निभा रही है।
फिल्म के मुख्य कलाकार करणवीर बोहरा ने बताया, 'लव यू सोणिये" एक मजेदार, रोमांटिक व जोश से भरपूर कॉमेडी मूवी है। पूरे परिवार के लिए यह एक अच्छी एंटरटेनर है। हमने इस मूवी की भाषा इतनी सरल रखी है कि पंजाबी न जानने वाले दर्शक भी इसे आसानी से समझ सकेंगे। हमें विश्वास है कि दर्शक यह फिल्म देखने के बाद सिनेमा हॉल से मुस्कराते हुए ही निकलेंगे। फिल्म का संदेश है- परिवार को प्राथमिकता दो, तभी प्रेम में कामयाबी मिलेगी।:
करणवीर टीवी सीरियल 'सौभाग्यवती भव" के विराज के रूप में लोकप्रिय रहे हैं। वे अत्यधिक सराहे गये हालिया रियलिटी शो 'झलक दिखला जा" सीजन-6 के स्टार डांसर भी हैं। करणवीर की लाइफ पार्टनर एवं चैनल वी की पूर्व वीजे व एक्टर तीजे सिद्धू ने बताया कि 'लव यू सोणिये" के जरिये 14 नये कलाकार पंजाबी सिनेमा में कदम रख रहे हैं। तीजे सिद्धू ने एकता कपूर
के पहले सीरियल 'किन्ना सोना तैनू रब ने बनाया" (2012) की जस्सी के रूप में लोकप्रियता हासिल की थी।
'लव यू सोणिये' से रोडीज-फेम रघु राम भी पंजाबी फिल्मों में पहली बार कदम रख रहे हैं। फिल्म में वे करणवीर के भाई का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के बारे में वे कहते हैं कि 'लव यू सोणिये" एक रोमांटिक व कॉमेडी से भरपूर एक बेहद मजेदार फिल्म है और मैं देखना चाहता हूं कि लोग मुझे एक अभिनेता के रूप में किस तरह देखते हैं। करणवीर व तीजे के अलावा 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिलÓ-फेम 'बुआ" उपासना सिंह व विंदू दारा सिंह भी फिल्म के मुख्य आकर्षण हैं।
'लव यू सोणिये" में संगीत दिया है इश्क बैक्टर, श्री डी और हैरी आनंद ने, जबकि इसके गीत लिखे हैं कुमार ने। फिल्म का निर्देशन साहिल कोहली ने किया है। करणवीर का कहना है कि बॉलीवुड एक्टर्स और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के म्यूजिक कम्पोजर्स के चलते उन्हें उम्मीद है कि पंजाबी सिनेमा को यह फिल्म एक नया आयाम दे पायेगी।

Thursday, October 10, 2013

पंजाबी फिल्म में पहली बार एक ठगनी का रोल अदा कर रही है नीरू बाजवा

फिल्म की प्रमोशन का शुभारम्भ करने टीम पहुंची गुरु की नगरी में
अमृतसर: 9 अक्टूबर 2013: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन ब्यूरो) - आज तक कई फिल्मों में हीरो को अपनी उंगली पर नचाने वाली नीरू बाजवा अपनी नई फिल्म में नए दूल्हों को अपने पीछे भागने पर मजबूर कर देगी। जी हां, नीरू बाजवा की 11 अक्तूबर को रीलिज होने जा रही फिल्म आरएसवीपी में वह एक ऐसे ठग का किरदार निभा रही है, जो अपने साथियों के साथ नौजवानों का न सिर्फ कीमती सामान लेकर फरार हो जाती है, बल्कि उनकी भावनाओं को भी ठेस पहुंचाती है। अपनी फिल्म आरएसवीपी की प्रमोशन की शुरूआत करने के लिए नीरू बाजवा आज फिल्म के सह अभिनेता गुग्गू गिल के साथ गुरु नगरी अमृतसर पहुंची। इस मौके पर उन्होंने बताया, कि फिल्म में वह एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही है, जो शादी के नाम पर नौजवानों के साथ ठगी करती है। उन्होंने बताया, कि इस फिल्म की कहानी आजकल हो रही घटनाओं पर आधारित है। इसलिए इस फिल्म में कामेटी, एक्शन और वह सब-कुछ है, जिसे दर्शक देखना पसंद करेंगे। वहीं, फिल्म के सह अभिनेता गुग्गू गिल ने बताया, कि फिल्म में वह नीरू बाजवा के शिकार लड़के के पिता का रोल अदा कर रहे हैं। उन्होंने बताया, कि उनका रोल इस फिल्म में काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि जब नीरू बाजवा उनके बेटे के साथ ठगी मारने के लिए उनके परिवार में आती है, तो उसे पता चलता है कि इस बार उनसे काफी गल्ती हो गई है।