Showing posts with label Accident. Show all posts
Showing posts with label Accident. Show all posts

Wednesday, February 08, 2017

लुधियाना की सड़कों पर दौड़ती मौत पर श्रीपाल शर्मा

लुधियाना की सड़कों पर सख्ती से स्पीड लिमिट लागू करने की मांग 
लुधियाना:: 8 फरवरी 2017: (रेक्टर कथूरिया//पंजाब स्क्रीन):: For more Pics Click Here
श्रीपाल शर्मा पेशे से एडवोकेट, दिल में तमन्ना है किसी अच्छे डॉक्टर की तरह समाज की बिमारियों को बाहर निकाल फेंकने की लेकिन आजकल आरटीआई एक्टिविस्ट। इसके साथ ही पूरी दुनिया को यह कला सिखाने की धुन तांकि आरटीआई को कारगर हथियार बना कर समाज के कुरूप चेहरे को बेनकाब किया जा सके। आज देर शाम बात हुई तो श्रीपाल के चेहरे पर मायूसी थी जो आम तौर पर नहीं होती। कुरेदने पर पता चला कि चिंता उन लोगों की जो सड़कों पर बेमौत मारे जाते हैं किसी और की गलती के कारण।  
For more Pics Click Here
पूछा तो कहने लगे,"अब तो ऐसा लगने लगा है कि हमारा देश आज भी 18 वी सदी की सोच और दिमाग से ही चल रहा है कानून बंनाने वाले और लागू करने वाले अभी तक भी अपने दिमाग से यह नहीं सोच पाते कि क्या गलत है और क्या सही है।" For more Pics Click Here
आर टी आई ह्यूमन राईट एक्टिविस्ट एन जी ओ संस्था के प्रेजिडेंट  श्रीपाल शर्मा एडवोकेट ने सिविल लाइन स्थिति कार्यलय में एक अनौपचारिक मुलाकात के दौरान बताया कि हर रोज़ सड़कों पर तेज रफ्तार गाड़िया बाइक सवार लोगो को कुचल कर मार रही है और यही तेज रफ्तार कार और गाड़िया हैवी व्हीकल से दुर्घटना में चकनाचुर हो जाती है और बेल्ट बांधे मृतको के शव कार आदि में से डोर काट कर निकालने पड़ते है।  For more Pics Click Here

सरकार ने आज तक व्हीकल की स्पीड लिमिट पर कोई ध्यान नहीं दिया और न ही स्पीड लिमिट को कन्ट्रोल करने के लिए सरकार ने अभी तक कोई ठोस कदम उठाया है जिस इलाके में गाडी 30 और 40 किलोमीटर की स्पीड से चलनी चाहिये वहां लोग 100 से ज्यादा स्पीड पर अन्धाधुन्ध गाडी चलाते है और दुर्घटना का कारण बनते है। For more Pics Click Here
लुधियाना शहर में ट्रैफिक पुलिस स्पीड कन्ट्रोल करने की जगह बाज़ारो में यहाँ गाड़ी 20 और 30 स्पीड पर गाड़ी चलती है वहा पर सीट और हेल्मेट के चालान काट कर जनता को खाम खा परेशान कर रही है। 
जब पुलिस किसी की गाड़ी टो करके लाती है तो गाड़ी टो करने वाली क्रेन की स्पीड 60 से 70 किलोमीटर होती है और फटाफट गाड़ी पुलिस लाइन में छोड़ कर सड़क पर फिर पार्किंग की हुई किसी और गाड़ी को उठाने के लिए सड़क पर अन्धाधुन्ध टो करने वाली गाडी को भगाते है। 
लुधियाना स्मार्ट सिटी के अफसरो का दिमाग देखिये जिन्होंने सरकारी कालेज टैगोर नगर सिविल लाइन जो पाश इलाके में है ड्राइविंग टेस्ट सेंटर खोल दिया है और जो लोग टेस्ट देने के लिए आते है उनके बाइक और गाड़ियों की पार्किंग के लिए कोई सुविधा नहीं है और लोग सड़क पर ही गाड़िया पार्क करके ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए जाते है। For more Pics Click Here
फ़िरोज़पुर रोड पर भाईवाला, आरती, भारत नगर चौक पर बसे ट्रक और कारे लोग 90 से 100 की स्पीड पर दौड़ाते है लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते है जो कि दुर्घटना का मुख्य कारण है उन्हें कोई ट्रैफिक पुलिस अफसर नहीं रोकता। For more Pics Click Here
अगर ट्रैफिक पुलिस लुधियाना की सड़को पर सख्ती से स्पीड लिमिट लागू करे तो शहर में 30 से 40 किलोमीटर स्पीड से चलने वाले व्हीकल से कोई भी बड़ी दुर्घटना नहीं होगी। 
लुधियाना प्रशासन सीट बेल्ट व हेल्मेट के शहरो में चालान काटने की जगह अपना ध्यान व्हीकलों की स्पीड लिमिट कंट्रोल करने में लगाये जो जानलेवा दुर्घटनाओ का मुख्य कारण है।
आर टी आई एंड ह्यूमन राईट एक्टिविस्ट  श्रीपाल शर्मा एडवोकेट लुधियाना में रहते हैं और उनका सम्पर्क नम्बर है:09417455666

Saturday, October 22, 2016

तीन कोनी रोड़ पर ट्रक ने कुचला--एक नौजवान की मौत

Sat, Oct 22, 2016 at 7:08 PM
ट्रक चालक फरार, कंडकटर को लोगों ने पकडक़र किया पुलिस के हवाले
भदौड़: 22 अक्टूबर 2016:  (विजय जिंदल//पंजाब स्क्रीन):
स्थानीय बस स्टैंंड व तीनकोनी रोड़ पर एक मोटरसाईकल स्वार को ट्रक ने कुचल कर मार दिए जाने का दुखद समाचार है।   
प्राप्त जानकारी अनुसार 35 वर्षीय बलदेव सिंह पुत्र मेजर सिंह नैणेवाल रोड़ निवासी भदौड़ अपनी मोटरसाईकल पीबी10 सीएल 3262 पर बस स्टैंड की ओर से तीनकोनी की ओर जा रहा था कि जैसे ही वे मालवा ग्रामीण बैंक के पास पहुंचा तो अचानिक ही पीछे से आ रहे एक तेज़ रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया और उकत नौजवान के सिर व जांगों पर से ट्रक चढ़ गया और बलदेव सिंह को बुरी तरह से कुचल दिया जिस कारण उक्त नौजवान की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई उपरोकत घटना के बाद ट्रक ड्राईवर ने ट्रक भगाने की कोशिश की परतु तीनकोनी के पास खड़े लोगों नें ट्रक को घेर लिया और हड़बड़ाहट में एक व्यक्ति ट्रक से उतर कर भागने के इरादे से बाजाखाना रोड़ पर दौडऩे लगा जिसे सामने से आ रहे नौजवानों नें पकड़ लिया। पकड़े जाने पर उसने लोगों को बताया कि  वह तो क्लीनर है।  घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस थाना भदौड़ से मुख्य. मुंशी रणजीत सिंह, निर्मल सिंह व सुखविंद्र सिंह आदि ने वहां पहुंचकर उपरोकत लाडी सिंह पुत्र जै सिंह निवासी भदौड़ को अपने कबजे में ले लिया उपरोकत लाडी सिंह ने बताया कि ट्रक को जसमेल सिंह बरनाला नामक ड्राईवर चला रहा था जो घटना के बाद ट्रक छोडक़र फरार हो गया। भदौड़ पुलिस के रणजीत सिंह ने लाडी सिंह व तीनकोनी पर खड़े ट्रक को हिरासत में ले लिया और मृत्क शव को पोस्ट मारटम के लिए भेज दिया। और ट्रैफिक जाम को खुलवाया। इस मौत फिर सवाल खड़ा किया कि कब तक जाती रहेगी सड़क हादसों में जान? क्या यातायात प्रबन्धन इन मौतों को मूक दर्शक बनादेखता रहेगा?

Monday, April 25, 2016

सड़क हादसे ने ले ली धर्मवती मिश्रा की भी जान

राजनैतिक और समाजिक वर्गों में उदासी की लहर 
लुधियाना: 25 अप्रैल 2016: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो): 

सड़क हादसों ने एक और जान ले ली। हर पल आम जनता के लिए तैयार रहने वाली सक्रिय समाजिक कार्यकर्ता धर्मावती मिश्र अब नहीं रहीं। दोपहर को यह खबर आते ही हर तरफ उदासी छा गयी। 

सड़क हादसे इसे पूर्व भी बहुत सी अनमोल जानें ले चुके हैं। इस बार लुधियाना के फोकल प्वाइंट इलाके में सोमवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने जिला भाजपा महिला विंग की सचिव धर्मावती मिश्रा को कुचल दिया। इस महिला नेता की मौके पर ही मौत हो गई। धर्मावती अपनी एक्टिवा पर किसी सामाजिक औपचारिकता को पूरा करने के लिए जा रही थीं। घटना के तुरंत बाद आरोपी ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसे जल्द पकड़ लेगी पर धर्मावती अब कभी नहीं लौटेगी। 
हादसे में धर्मावती की मौत की खबर सुनते ही भाजपा के कई नेता और थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है जो हादसे के तुरंत बाद फरार हो गया था। 
जांच अधिकारी राजिंदर सिंह ने कहा कि धर्मावती मिश्रा मूल रुप से बिहार के जिला बेतिया की रहने वाली थीं। पिछले कई साल से वह राम नगर इलाके में रह रही थीं। इस समय वह भारतीय जनता पार्टी महिला विंग के सचिव पद पर तैनात थीं। धर्मावती अपने इलाके में काम करने वाली नेता के नाम से पहचानी जाती थीं। उनके पति नंद किशोर मिश्रा एक निजी फैक्टरी में कार्यरत है। अन्याय का शिकार लोगों को न्याय दिलवाना और ज़रूरतमंद लोगों की सहायता वह पहल के आधार पर करतीं थीं। 
किसी ने नहीं सोचा था वह इतनी जल्दी चली जाएंगी। उनकी मौत के बाद भी अगर हादसों की रोकथाम के लिए कुछ ठोस कदम उठए जा सकें तो शायद उनकी आत्मा को अधिक शांति मिलेगी। 

Tuesday, December 16, 2014

अचानक सड़क में धंसा चलता हुआ ट्रक

हैबोवाल लुधियाना के दुर्गापुरी क्षेत्र में हुआ हादसा 
लुधियाना: 15 दिसंबर 2014: (रेक्टर कथूरिया//पंजाब स्क्रीन):
बाईट: जग्गी (ट्रक ड्राईवर)
कहने को आधुनिक और विकसित युग लेकिन हकीकत में घोटालों से भरा खस्ताहाल समाज। इसका अहसास एक बार फिर हुआ उस समय जब अचानक रास्ते पर जाते ट्रक के पिछले पहिये सड़क में इस तरह धंस गए जैसे नीचे कोई कूयां हो। इलाके के लोगों में इस घटना के बाद शं सा छाया हुआ है क्यूंकि सभी लोग इन्हीं सड़कों से आते जाते हैं। यह इलाका हैबोवाल के दुर्गापुरी क्षेत्र में आता है। 
आप देख रहे हैं ईंटों से भरा एक भारी भरकम ट्रक जिसके पिछले पहिये अचानक सड़क में धंस गए हैं। धंसे भी इतना कि जैसे नीचे कोई कूए जैसा कोई खडडा हो। प्लेन सड़क पर अचानक हुए इस हादसे ने  सड़क लगे मैटीरियल की पोल ज़रूर खोल दी है। अगर इस तरह सड़क अचानक बैठ जाती है तो ज़ाहिर है कि सामग्री घटिया थी या कम थी। हकीकत का पता किसी निष्पक्ष जाँच से ही लग सकता है। 
हादसा हुआ तो ज़ोरदार आवाज़ भी आई देखते ही देखते इलाके के सभी लोग बाहर आ गए। ट्रक में भी कई जगह टूटन दिखाई दी। ट्रक के ड्राईवर जग्गी ने बताया कि वह पहले भी यहाँ आता जाता रहा है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है। आज वह मुल्लांपुर से लुधियाना आया था। 
अब देखना है कि सड़क में पड़े मैटिरयल की निष्पक्ष जांच होती है या नहीं और अगर होती है तो उसमें क्या सामने आता है?


Monday, December 16, 2013

लुधियाना की ताजपुर रोड पर हुआ भयानक सड़क हादसा

कार चला रहा राजकुमार भगवत कृपा से बाल बाल बचा
लुधियाना: 16 दिसंबर 2013:  (रवि नंदा//पंजाब स्क्रीन):
सड़कों पर हो रहे हादसे लगातार लोगों की ज़िंदगी से खेल रहे हैं लेकिन इनकी रोकथाम के लिए कोई कारगर उपाय नहीं किया जा रहा हालांकि विज्ञान के इस दौर में इस तरह की रोकथाम के बहुत से तकनीकी उपाय किये जा सकते हैं पर लगता है समाज और सरकार दोनों को ही इंसानी ज़िंदगियाँ अब सस्ती लगने लगी हैं। जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह आज सुबह लुधियाना की ताजपुर रोड पर हुए एक भयानक सड़क हादसे की है।
हादसा बहुत ही भयानक था लेकिन कहते हैं न जिसको राखे साईयां मार सके न कोय.… बस उसी कहावत के अनुसार कार चला रहा राजकुमार बाल बाल बच गया।  है न करिश्मा कुदरत का!
आसपास के लोग जहाँ इस हादसे से निराश और भयभीत हैं वहीँ इस बात से खुश भी हैं कि राजकुमार की जान बच गयी और परिवार उजड़ने से बच गया। इस हादसे का और विवरण मिलते ही तुरंत आप तक पहुँचाया जायेगा।