Saturday, October 22, 2016

तीन कोनी रोड़ पर ट्रक ने कुचला--एक नौजवान की मौत

Sat, Oct 22, 2016 at 7:08 PM
ट्रक चालक फरार, कंडकटर को लोगों ने पकडक़र किया पुलिस के हवाले
भदौड़: 22 अक्टूबर 2016:  (विजय जिंदल//पंजाब स्क्रीन):
स्थानीय बस स्टैंंड व तीनकोनी रोड़ पर एक मोटरसाईकल स्वार को ट्रक ने कुचल कर मार दिए जाने का दुखद समाचार है।   
प्राप्त जानकारी अनुसार 35 वर्षीय बलदेव सिंह पुत्र मेजर सिंह नैणेवाल रोड़ निवासी भदौड़ अपनी मोटरसाईकल पीबी10 सीएल 3262 पर बस स्टैंड की ओर से तीनकोनी की ओर जा रहा था कि जैसे ही वे मालवा ग्रामीण बैंक के पास पहुंचा तो अचानिक ही पीछे से आ रहे एक तेज़ रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया और उकत नौजवान के सिर व जांगों पर से ट्रक चढ़ गया और बलदेव सिंह को बुरी तरह से कुचल दिया जिस कारण उक्त नौजवान की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई उपरोकत घटना के बाद ट्रक ड्राईवर ने ट्रक भगाने की कोशिश की परतु तीनकोनी के पास खड़े लोगों नें ट्रक को घेर लिया और हड़बड़ाहट में एक व्यक्ति ट्रक से उतर कर भागने के इरादे से बाजाखाना रोड़ पर दौडऩे लगा जिसे सामने से आ रहे नौजवानों नें पकड़ लिया। पकड़े जाने पर उसने लोगों को बताया कि  वह तो क्लीनर है।  घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस थाना भदौड़ से मुख्य. मुंशी रणजीत सिंह, निर्मल सिंह व सुखविंद्र सिंह आदि ने वहां पहुंचकर उपरोकत लाडी सिंह पुत्र जै सिंह निवासी भदौड़ को अपने कबजे में ले लिया उपरोकत लाडी सिंह ने बताया कि ट्रक को जसमेल सिंह बरनाला नामक ड्राईवर चला रहा था जो घटना के बाद ट्रक छोडक़र फरार हो गया। भदौड़ पुलिस के रणजीत सिंह ने लाडी सिंह व तीनकोनी पर खड़े ट्रक को हिरासत में ले लिया और मृत्क शव को पोस्ट मारटम के लिए भेज दिया। और ट्रैफिक जाम को खुलवाया। इस मौत फिर सवाल खड़ा किया कि कब तक जाती रहेगी सड़क हादसों में जान? क्या यातायात प्रबन्धन इन मौतों को मूक दर्शक बनादेखता रहेगा?

No comments: