Showing posts with label Golden Temple. Show all posts
Showing posts with label Golden Temple. Show all posts

Tuesday, March 11, 2014

"मिस्टर एंड मिसिज 420" की स्टार कास्ट अमृतसर में

Tue, Mar 11, 2014 at 7:49 PM
युवराज हंस ने ऐक्टिंग में कदम रखा
अमृतसर: 11 मार्च 2014: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): 
14 मार्च को रिलीज होने वाली पंजाबी फ़िल्म मिस्टर एंड मिसिज 420 के स्टार कास्ट आपनी फ़िल्म की प्रमोशन के लिए आज अमृतसर पहुचे, प्रेस वार्ता दौरान फ़िल्म के स्टार कास्ट ने अपनी पंजाबी फ़िल्म की जानकारी देते हुए बताया कि यह पंजाबी फिल्मो से हट कर अलग अनोखे कन्सेप्ट के साथ "मिस्टर एंड मिसिज 420" आ रही है और इस फ़िल्म के गीतो में आपना नाम  कमाने के बाद अब युवराज हंस ने ऐक्टिंग में कदम रखा है, इस के अलावा इस फ़िल्म में जस्सी गिल, मामल राय, बिन्नू ढिल्लों, स्वाती कपूर, सरूती सोढ़ी, अवंतिका हुंदल और जसविंदर भल्ला भी इस फ़िल्म में नजर आएंगे।इस फ़िल्म की शूटिंग चण्डीगढ़ में हुई है, इस फ़िल्म के डायरेकटर सिटीज चौधरी, प्रोडूसर रुपाली गुप्ता और कहानी व स्क्रीन प्ले समीप कंग है, जो कि कई शानदार फिल्मों को लिख और डारेक्ट कर चुके है। उन्होंने बताया कि फिल्म दर्शकों को काफी अच्छी लगेगी। फिल्म में सभी कलाकारों ने काफी अच्छा काम किया है और उम्मीद है कि हर वर्ग के दर्शक को यह फिल्म काफी अच्छी लगेगी।  

Saturday, February 01, 2014

आस्ट्रेलिया की सांसद हुई सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक


  Fri, Jan 31, 2014 at 9:27 PM गुरुपर्व पर हुई आतिशबाजी का भी नजारा लिया
अमृतसर: 31 जनवरी 2014: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): 
आस्ट्रेलिया की शेडो मिनीस्टर फार सिटीजनशिप मिशेल राउलैंड आज सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होने पहुंची। इस मौके पर उन्होंने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में गुरुपर्व पर हुई आतिशबाजी का भी नजारा लिया। एसजीपीसी की ओर से सिरोपा हासिल करने के बाद उन्होंने कहा, कि आस्ट्रेलिया में पंजाबी और खास तौर पर सिख समुदाय अधिक संख्या में निवास करते हैं और वहां की तरक्की में अहम योगदान डाल रहे हैं। उन्होंने कहा, कि वह अमृतसर आकर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होना चाहती थी और यहां आकर उनका सपना साकार हुआ है।

Thursday, December 12, 2013

सरदार पटेल की मूर्ति के लिए पवित्र जल

Wed, Dec 11, 2013 at 10:11 PM
सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब के सरोवर  से भरी गागर 
पवित्र जल लेने पहुंचा गुजरात मंत्रियों, सांसदों और विधायकों का दल
अमृतसर: 11 दिसंबर 2013: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन):
सरदार वल्लभ बाई पटेल की दुनिया की सबसे बड़ी 182 मीटर ऊंची मूर्ति बनाने के लिए गुजरात के सभी मंत्री, विधायक और सांसद इस समय भारत भ्रमण पर है। आज यह शिष्टमंडल गुरु नगरी अमृतसर पहुंचा और सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब का पवित्र जल एकत्रित कर अपने साथ गुजरात लेकर गया। इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री के सलाहकार विनीत जोशी के अलावा भाजपा के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद थे। इस मौके पर गुजरात के शिक्षा मंत्री भुपिंदर सिंह ने कहा, कि गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरिंदर मोदी ने देशवासियों को एक भारत, श्रेष्ठ भारत का नारा दिया है। इसके अलावा उन्होंने देश के किसानों से मांग की है, कि वे किसानी में प्रयोग किए गए अपने औजारों को भी दान दें, ताकि सरदार पटेल की मूर्ति के निर्माण में उनका प्रयोग किया जा सके। 

Friday, November 08, 2013

गुरप्रीत घुग्गी अब फ़िल्म निर्माण में भी सरगर्म

जल्द रलीज़ होगी पहली फ़िल्म तैयारियां मुक्मल 
पा जी इन प्राबल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनय करेंगे गुरप्रीत घुग्गी और गिप्पी ग्रेवाल
अमृतसर: 7 नवंबर 2013: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): जल्द रीलिज होने जा रही पंजाबी फिल्म पा जी इन प्राबल्म से पंजाबी हास्य कलाकार गुरप्रीत सिंह घुग्गी अपनी निर्माता की पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं। आज इस फिल्म की प्रमोशन से पूर्व सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में शीश नवाने के बाद आयोजित की गई प्रेस कांफ्रेंस में गिप्पी ग्रेवाल और गुरप्रीत सिंह घुग्गी ने बताया, कि उनकी इस फिल्म में बालीवुड स्टार अक्षय कुमार भी अभिनय करते हुए दिखाई देंगे।
      15 नवंबर को रीलिज होने जा रही पंजाबी फिल्म पा जी इन प्राबल्म से गुरप्रीत सिंह घुग्गी अपनी निर्माता की पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं। फिल्म की प्रमोशन से पूर्व सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में गुरप्रीत सिंह घुग्गी और गिप्पी ग्रेवाल ने फिल्म की सफलता के लिए अरदास की। इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस में गिप्पी ग्रेवाल ने बताया, कि फिल्म काफी अच्छी बनी है और सारा परिवार फिल्म को एकसाथ बैठ कर देख सकता है। उन्होंने बताया, कि सबसे बड़ी बात है कि गुरप्रीत सिंह घुग्गी इस फिल्म से निर्माता बन गए हैं और उन्होंने एक बड़े बजट की फिल्म तैयार की है। जिसमें बालीवुड के स्टार अक्षय कुमार अभिनय करते हुए दिखाई देंगे। वहीं, गुरप्रीत सिंह घुग्गी ने बताया, कि पिछले दस वर्षों से वह पंजाबी फिल्मों में काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई तरह का तजुर्बा हासिल किया है। जिसके आधार उन्होंने इस फिल्म के निर्माण का मन बनाया था।

Sunday, November 03, 2013

दाल रोटी घर दी, ते दीवाली अंबरसर दी

 Sun, Nov 3, 2013 at 9:48 PM
सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में हुआ आलौकिक छटा का दीदार
अमृतसर:3 नवंबर 2013: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): कहते हैं, कि दाल रोटी घर दी, ते दीवाली अंबरसर दी। दीवाली या बंदी छोड़ दिवस पर  सचखंड श्री हरमंदिर साहिब की आलौकिक छटा का दीदार करने और वाहेगुरु का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु गुरु नगरी अमृतसर पहुंचते हैं और देर शाम आतिशबाजी का नजारा भी देखते है, आज के दिन सिखो के छठे गुरु श्री हर गोबिंद साहिब जी  ने ग्वालियर के किले से 52 हिन्दू राजाओ  को छुड़ा कर श्री हरमंदिर साहिब लेकर आए थे, उनकी खुशी में शहर वासियो ने  उनके स्वागत के लिए पूरे शहर में दीपमाला की थी, तभी से सिख जगत इस दिन को दीवाली या बंदी छोड़ दिवस के रूप में मनाती चली आ रही है, आज के दिन देश -विदेशो से लाखो की गिनती में श्रद्धालु श्री हरमंदिर साहिब पहुच कर गुरु घर में मथा टेक नमस्कार होकर अपना जीवन सफल बनाते है और पूर्व संध्या को आतिशबाजी का नजारा भी देखते है, सच्च्खंड श्री हरि मंदिर के सरोवर की चारो परिक्रमा पर श्रद्धालुओ द्वारा दीप और मोमबतिया जलाई जाती है, शाम के वक़्त रहि-रास पाठ की समाप्ति के बाद शरोमणी  गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी की तरफ से सच्च्खंड श्री हरि मंदिर की लाइटों से सजवाट कर दीप माला और खूबसूरत  आशितबाजी चलाई जाती है, जोकि खूबसूरत नजारा देखने लायक होता है, इस मौके पर इस नज़ारे को देख कर श्रद्धालुओ ने आज के दिन के बारे जानकारी देते हुए बताया, कि आज हम  सच्च्खंड श्री हरि मंदिर साहिब के दर्शन कर और श्री हरि मंदिर साहिब की दीपमाला व्  आशितबाजी का नजारा देख  आपने-आप को बहुत भाग्यशाली समझते है, इस अलोकिक नजारा देखने के लिए देश विदेश से आए लोगो का कहना है, कि इस तरह का अलोकिक नजारा कही देखने को नही मिलता, वहीं इस अलोकिक नाजारो को देख कर ऐसा लगता है , कि आकाश में पटाखों की वर्षा हो रही हो,  सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब के उपर पटाखों की दस्तक एक अदभुत नजारा पेश कर रही थी, वहीँ दूर दूर से लोग यहाँ आ कर इस अलोकिक नज़ारे को देख रहे थे और गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त कर रहे थे , हर कोई इस आतिशबाज़ी को ले कर आपने आप को भाग्यशाली बता रहा था

Monday, October 14, 2013

हीर एंड हीरो की टीम हुई सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक

Mon, Oct 14, 2013 at 3:29 PM
यहाँ सर झुका कर मिलता है दिल को सुकून-मनीषा लांबा
अमृतसर:14 अक्टूबर 2013: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन):हीर एंड हीरो की स्टार कास्ट आज सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होने के लिए पहुंची और फिल्म की सफलता के लिए अरदास की। फिल्म 18 अक्तूबर को दर्शकों की कचहरी में होगी। फिल्म की स्टार कास्ट मनीषा लांबा और आर्य बब्बर ने कहा, कि यह एक पारिवारिक फिल्म है और हरेक वर्ग के दर्शक को यह पसंद आएगी।
    18 अक्तूबर को रीलिज होने जा रही फिल्म हीर एंड हीरो की स्टार कास्ट आज सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुई और फिल्म की सफलता के लिए अरदास की। इस मौके पर पंजाबी फिल्मों में डेब्यू करने जा रही बालीवुड एक्टरस मनीषा लांबा ने कहा, कि उन्हें सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में आकर असीम शांति का अहसास होता है। उन्होंने बताया, कि वह पांचवी बार यहां आई हैं और उन्हें हर बार वाहेगुरु का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। इस मौके पर मनीषा लांबा ने बताया, कि उनकी एक और पंजाबी फिल्म डबल दी ट्रबल गिप्पी ग्रेवाल और धर्मेंदर के साथ बन कर तैयार है और जल्ज ही रीलिज होने वाली है। वहीं, फिल्म के हीरो आर्य बब्बर ने बताया, कि यह एक बहुत ही अच्छी फिल्म बनी है। उन्होंने बताया, कि वाहेगुरु के आशीर्वाद से इस फिल्म को दर्शकों का प्यार जरूर मिलेगा। उन्हें उम्मीद है, कि यह फिल्म उनकी पहली पंजाबी फिल्मों की तरह जरूर पसंद आएगी।

Monday, September 02, 2013

दीपमाला और आतिशबाजी से बना एक अलौकिक नज़ारा

Sun, Sep 1, 2013 at 9:11 PM
श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर हुई आलौकिक आतिशबाजी
अमृतसर: 1 सितम्बर 2013(गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश पर्व के मौके पर आज सचखंड श्री हरमंदिर साहिब को दुल्हन की तरह सजाया गया। शाम को रहरास साहिब का पथ होने के बाद एसजीपीसी की ओर से अलौकिक दीपमाला और आतिशबाजी कराई गई। आलौकिक आतिशबाजी को देख कर यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि मनमोहक आतिशबाजी का नजारा देख कर वे काफी आनंदित हुए।
ज़िन्दगी की तकलीफों में एक नई हिम्मत और राहत प्रदान करती यह आतिशबाजी और साथ ही निराशा के अँधेरे में एक नई  रौशनी दिखाती यह दीपमाला तन मन दोनों को एक नई उम्मीद से भर  रही थी। बच्चों के साथ साथ उम्र दराज़ लोगों को भी एक नया जोश आ रहा था। अगर आप वहां नहीं पहुँच सके तो देखिये इस तस्वीर के ज़रिये वहां का यह नजारा। 

Sunday, September 01, 2013

अमृतसर:सारा दिन बना रहा उत्सव सा माहौल

Sun, Sep 1, 2013 at 9:11 PM
श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर सजाए गए जलौ साहिब
अमृतसर 1सितम्बर 2013:(गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन) गुरुग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश पर्व को समर्पित आलौकिक नगर कीर्तन के बाद आज सारा दिन माहौल एक उत्सव सा बना रहा। सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में अलाही बाणी का प्रवाह हमेशां की तरह आज भी जरी रहा। इस बीच आज सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में गुरु साहिबानों से संबंधित विभिन्न अस्त्र-शस्त्र, बहुमूल्य जेवरात और अन्य को सजाया गया। जिनमे हीरे, जवाहरात, सोने-चांदी का समान आदि श्रध्दालुओ के दर्शन के लिए सजाया जाता है, जिनमे सोने के दरवाजे, सोने के पांच कस्सी, चांदी के पांच तसल्ला शामिल है, इस के इलावा महाराजा रणजीत सिंह द्वारा दिए गए नौ लाखा हार, नील कण्ड का मोर, सोने के छतर, असली मोतीयो की माला आदि का प्रदर्शन आज के दिन जलोह द्वारा श्रद्धालुयों के लिए सजाया जाता है,  इन जलौं साहिब को गुरु साहिबानों के प्रकाश पर्व, दीवाली और गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व पर ही सजाया जाता है। आज के दिन सचखंड श्री हरमंदिर साहिब आए श्रद्धालुओं के मुताबिक वे खुद को खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं। इतने बेशकीमती जलौं साहिब देख कर उन्हें काफी खुशी हो रही है।

Saturday, August 24, 2013

राष्ट्रीय अल्प संख्यक आयोग के चेयरमैन का सम्मान

 Fri, Aug 23, 2013 at 12:45 AM                                                        Update: Sat, Aug 24, 2013 at 9:37 AM
एसजीपीसी अध्यक्ष ने उठाये कई प्रमुख मुद्दे 
दस्तार, धार्मिक चिन्हों, पंजाबी भाषा, होंद चिल्लड़ कांड जैसे मामलों से भी अवगत कराया  
हरियाणा और गुजरात में  सिखों के साथ हो रहे अन्याय और भुल्लर की फांसी पर भी चर्चा हुई 
          
अमृतसर 23 अगस्त 2013: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): सिख जगत से सबंधित धार्मिक मामलों को देखने वाले सर्व-स्वीकृत धार्मिक संगठन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी सिख जगत को दरपेश आर्थिक और सियासी मामलों पर भी लगातार आगे बढ़कर संघर्ष करती आ रही है। आज भी जब एअश्त्रि अल्प सांख्यिक आयोग के चेयरमैन श्री हरिमंदिर साहिब में आये तो एसजीपीसी प्रमुख जत्थेदार अवतार सिंह ने सिखों के प्रमुख मुद्दों को उठाने का अवसर हाथ से नहीं जाने दिया।

सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में राष्ट्रीय अल्प संख्यक आयोग के चेयरमैन वजाहत हबीब उल्ला और पश्चिम अफ्रीका देश कीनिया के प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार दीपक वोहरा को एसजीपीसी के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह मक्कड़ ने सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब की तस्वीर, धार्मिक पुस्तक और सिरोपा देकर सन्मानित भी किया। एसजीपीसी के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह मक्कड़ ने  इन दोनों प्रमुख लोगों को बताया कि किस तरह  फ्रांस, इटली व अन्य कई देशों के हवाई अड्डों पर सिखों के ककारों व उनकी दस्तार को उतार कर सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है।  साथ उन्होंने देश में हो रहे अन्याय की बात भी उठाई और बताया कि पंजाबी भाषा को कई देशों में सम्मान हासिल है पर अपने ही देश में दिल्ली विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ व अन्य राज्यों ने पंजाबी भाषा की अनदेखी का सिलसिला तेज़ कर दिया है। इसी तरह गुजरात के सिखों के साथ भी अन्याय किया जा रहा है और हरियाणा के सिखों को भी उजड़ा जा रहा है। नवम्बर-1984 में हरियाणा के होंद चिल्लड़ गाँवों में भी सिखों को चुन चुन कर  सम्पति लूट ली गई लेकिन इस कांड के पीड़ितों को भी अभी तक इंसाफ नहीं मिला है। 
             जत्थेदार मक्कड़ ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा 150 सिख परिवारों की फसल पर कब्जा कर के फिरकापरस्ती का एक और गया है। इस संदर्भ में एसजीपीसी ने एक उच्च स्तरीय कमेटी भी हरियाणा भेजी है। यह कमेटी प्रभावित सिख परिवारों को राशन, पानी व अन्य सामग्री उपलब्ध करवाएगी। जत्थेदार मक्कड़ ने वजाहत हबीब उल्ला व दीपक वोहरा को होंद चिल्लड़ कांड के 15 पीड़ित परिवारों से भी भेंट करवाई। 
इसी तरह सिख भावनायों के साथ बहुत ही गहराई के साथ जुड़े प्रो. दविंदर पाल सिंह भुल्लर की फांसी के मुद्दे पर भी जत्थेदार मक्कड़ ने विस्तृत बातचीत की। उन्होंने कहा, कि सिख व मुस्लिम अल्प संख्यक हैं इसलिए दोनों की आपसी सांझ और भी मजबूत होनी चाहिए। 
            राष्ट्रीय अल्प संख्यक आयोग के चेयरमैन हबीब उल्ला ने कहा कि जत्थेदार मक्कड़ ने जो भी समस्याएं उनके समक्ष रखी है। वह उन पर गंभीर चर्चा करेंगे तांकि इन्हें हल करने की दिशा में उचित कदम उठाने का मार्ग जल्द से जल्द प्रशस्त हो सके। 

Thursday, August 01, 2013

ई-ट्रिप और अवैध कालोनियों के मामले

सभी मामले दोनों पार्टियों के मंत्री करेंगे हल-मुख्यमंत्री
अमृतसर (गजिंदर सिंह किंग) पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल आज गुरु नगरी अमृतसर पहुंचे और सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतम्सतक होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि व्यापारियों और आम लोगों की ई-ट्रिप और अवैध कालोनियों के संबंध में जो आपत्तियां हैं, उन्हें दूर करने के लिए शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के मंत्रियों की कमेटियां बनाई गई हैं, जो जल्द ही इन समस्याओं का हल निकाल लेंगी। मुख्यमंत्री ने सरहिंद के निकट हुए बस हादसे पर अफसोस व्यक्त किया और कहा कि हादसे में मरने वालों को एक-एक लाख रुपये की सहायदा राशि देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा उन्होंने कहा, कि राज्य में बाढ़ आने जैसे कोई हालात नहीं है। क्योंकि भाखड़ा डैम ने गेट खोलने से फिलहाल इंकार कर दिया है। इसके अलावा काला कच्छा गिरोह और नाइजीरियन गिरोह की सक्रियता की अफवाहों के बारे में उन्होंने कहा, कि पूरे देश में पंजाब ही एक ऐसा राज्य है, जहां क्राइम सबसे कम है। उन्होंने कहा, कि केंद्र सरकार देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा करने में पूरी तरह से असमर्थ रही है। जबकि पंजाब में परमात्मा की कृपा से ऐसी कोई स्थिति नहीं है। तेलांगना राज्य के गठन पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, कि यह एक अच्छी बात है। उन्होंने कहा, कि चूंकि केंद्र राज्यों के अधिकारों का हनन कर रहा है, इसीलिए अन्य स्थानों पर भी अलग राज्य की मांग बढ़ती जा रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गुजरात सरकार की ओर से कच्छ इलाके में बसे सिख परिवारों को वहां से निकाले जाने की घटना के संबंध में कहा, कि उन्होंने भी इस समाचार को अखबार में पढ़ा है और वह कल ही गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंदर मोदी से इस संबंध में बात करेंगे।