Showing posts with label Communal Harmony. Show all posts
Showing posts with label Communal Harmony. Show all posts

Friday, October 07, 2016

RSS हमले के खिलाफ इप्टा ने किया देशव्यापी प्रतिरोध का आह्वान

Posted on Friday 7th October 2016 at 12: 27 by whatsapp
इप्टा युद्ध और आतंकवाद दोनों का ही कड़ा विरोध करती है
प्रदीप शर्मा//पंजाब स्क्रीन 
इप्टा के कैम्प आफिस इंदौर से जारी वक्तव्य 
इंदौर में 02 से 04 अक्टूबर तक आयोजित इप्टा के 14वें राष्ट्रीय सम्मेलन के अंतिम दिन आनंद मोहन माथुर सभागृह में समापन सत्र के दौरान दक्षिणपंथी संगठनों से संबद्ध कुछ युवाओं ने सत्र की कार्यवाही को रोकने का प्रयास किया, जिसके परिप्रेक्ष्य में भारतीय जन नाटय संघ ने अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हो रहे हमलों के विरोध में 13 अक्टूबर का दिन प्रतिरोध दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया है। यह बयान इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश वेदा ने आज सुबह इप्टा सदस्यों के नाम जारी किया। 
इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश वेदा ने कहा कि इप्टा के सम्मेलन के दौरान हुआ यह हमला राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और उसके अनुषांगिक संगठनों द्वारा अभिव्यक्ति की आज़ादी पर लगातार किये जा रहे हमलों की कड़ी का ही एक हिस्सा है। इप्टा का जन्म 1943 में भारत के स्वतत्रंता संग्राम में 1943 में हुआ है। यह द्वित्तीय विष्वयुद्ध का समय भी था और अपनी शुरुआत से ही इप्टा न केवल युद्ध के विरोध में खड़ी हुई है बल्कि देश की संप्रभुता और एकता को बचाने के लिए भी मजबूती से खड़ी रही है और इसके लिए इप्टा के तमाम कार्यकर्ता ब्रिटिश शासन के दौरान जेल भी गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि इप्टा युद्ध और आतंकवाद दोनों का ही कड़ा विरोध करती है क्योंकि दोनों ही नवउदारवादी संकट का परिणाम हैं। हम देखते हैं कि यह शासक वर्ग की वही जनविरोधी व्यवस्था है जिसमें जनता की शांति के लिए काम करने वालों की छवि देशविरोधी की छवि बनाकर प्रस्तुत की जाती है। यह हमारी  देशभक्ति और राष्ट्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धता ही है कि हम उस युद्ध का विरोध करते हैं जो दोनों ही देशों में इंसानी जिंदगियों को खत्म कर देगा। भारत के लोगों के पास अपने सैनिकों की जान दांव पर लगाकर भी पाने के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने इप्टा की तमाम इकाइयों के साथ अन्य समानधर्मा लेखक, सांस्कृतिक व सामाजिक संगठनों से यह अपील की है कि सभी 13 अक्टूबर 2016 का दिन अभिव्यक्ति की आजादी पर हमलों के खिलाफ प्रतिरोध दिवस के रूप् में मनाएं और साम्प्रदायिक फासीवाद, आतंकवाद, युद्धोन्माद और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हो रहे हमलों के विरुद्ध लोगों को एकजुट करें।

Monday, July 25, 2016

पंजाब में अमन, शांति व भाईचारा भंग नहीं होने देंगे

जामा मस्जिद पहुंचे विभिन्न धार्मिक व सियासी प्रतिनिधियों का आश्वासन
 जामा मस्जिद लुधियाना में शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान के साथ मुलाकात के दौरान  जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन हीरा सिंह गाबड़ीया, बाबा अजीत सिंह, जिला भाजपा के उपाध्यक्ष संजय कपूर, पुष्पिंदर सिंगल, मौलाना उसमान रहमानी व रविंदर वर्मा
लुधियाना, 25 जुलाई 2016  (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो)::
लुधियाना में मुस्लिम ट्रक ड्राइवरों के साथ हुई बदसलूकी व फगवाड़ा में हुई सम्प्रदायी घटना की निंदा करते हुए आज यहां फील्डगंज चौंक स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद से अमन, शांति व भाईचारा बनाए रखने की अपील जारी की गई। इस अवसर पर शहर की विभिन्न धार्मिक व राजनीतिक पार्टीयों के प्रतिनिधियों ने शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी से मुलाकात कर जामा मस्जिद की ओर से आपसी भाईचारे को बनाए रखने में दिए जा रहे सहयोग की सराहना करते हुए आश्वासन दिलाया कि पंजाब के सभी हिन्दू, सिख, मुस्लिम, ईसाई व दलित भाईचारे के लोग किसी भी शरारती तत्व के बहकावे में आकर अमन, शांति व आपसी भाईचारा भंग नहीं होने देगें।  शाही इमाम ने कहा कि लुधियाना और पूरा पंजाब आपसी भाईचारे की जिंदा मिसाल है, जिसे टूटने नहीं दिया जाएगा। उन्होनें कहा कि हमें विश्वास है कि पुलिस व प्रशासन पूरी जिम्मेवारी के साथ अपना दायित्व निभाएगें। इस मौके पर जिला योजना बोर्ड को चेयरमैन हीरा सिंह गाबडिय़ा, नगर निगम लुधियाना के मेयर हरचरण सिंह गोहलवडिय़ा, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष गुरप्रीत गोगी, राज्य मंत्री मदन लाल बगगा, टीम इंसाफ प्रमुख व विधायक सिमरनजीत सिंह बैंस, गुरूद्वारा दुख निवारण के मुख्य सेवादार प्रितपाल सिंह, ज्ञान स्थल मंदिर के अध्यक्ष जगदीश बजाज, आम आदमी पार्टी के लुधियाना आब्जर्वर अमरीश तिरखा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष पुष्पिंन्द्र सिंगल व संजय कपूर, बलजिन्द्र सिंह बिंद्रा, बिलाल खान, बब्लू कुरेैशी, सिराज अली, मुहम्मद सिराज, नौशाद अंसारी,  मुहम्मद साद कुरैशी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक पराशर पप्पी, स्वर्णकार राजपूत महासभा के अध्यक्ष रविन्द्र वर्मा, बाबा अजीत सिंह पूर्व चेयरमैन व्यापार बोर्ड पंजाब, नायब शाही इमाम मौलाना उसमान रहमानी लुधियानवी व शाही इमाम पंजाब के मुख्य सचिव मुहम्मद मुसतकीम विशेष रूप से जामा मस्जिद लुधियाना में उपस्थित थे।