Showing posts with label Germany. Show all posts
Showing posts with label Germany. Show all posts

Tuesday, September 17, 2013

जर्मनी की भारत से वचनबद्धता

17-सितम्बर-2013 18:07 IST
जर्मनी-भारत के हरित ऊर्जा गलियारों को वित्‍तीय मदद देगा 
जर्मनी ने भारत के हरित ऊर्जा गलियारों को वित्‍तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करने की वचनबद्धता जताई है। इसमें कम ब्‍याज दरों पर 250 मिलियन यूरो की वित्‍तीय सहायता शामिल है। तकनीकी सहायता निम्‍न प्रकार होगी:-

1. हरित ऊर्जा गलियारें के नवीन घटक भारत-जर्मनी ऊर्जा कार्यक्रम के लिए दो मिलियन यूरो 

2. भारतीय विद्युत प्रणाली (I-आरई) में नवीकरण ऊर्जा के समेकन के लिए दो मिलियन यूरो 

इसकी जानकारी नई दिल्‍ली में जुलाई 2013 को आयोजित भारत-जर्मनी वार्षिक वार्ता के दौरान दी गई। 

जर्मनी ने अगले 6 वर्षों के दौरान भारत-जर्मनी द्विपक्षीय विकास सहयोग कार्यक्रम के अंतर्गत हरित ऊर्जा गलियारा परियोजना के लिए एक एक बिलियन यूरो तक के रियायती ऋण देने की इच्‍छा जताई है। अप्रैल 2013 में बर्लिन में आयोजित भारत-जर्मनी सरकार वार्ता के दौरान इस पर चर्चा की गई। 

हरित ऊर्जा गलियारा परियोजना से राष्‍ट्रीय ग्रिड में नवीकरण ऊर्जा को समाहित करने में मदद मिलेगी। इसमें पवन और सौर परियोजनाओं से मिलने वाली ऊर्जा से जुड़ी अंतर्राज्‍य और राज्‍य के भीतर चलने वाली दोनों तरह की योजनाएं शामिल हैं। (PIB)
***
वि.कासोटिया/संजीव/मनोज-6240