Showing posts with label Parveen Dang. Show all posts
Showing posts with label Parveen Dang. Show all posts

Wednesday, March 29, 2017

जागृति सेना ने किया स्कूली मनमानियों पर लगाम कसने का दावा

क्या इससे साकार हो पायेगा सभी को शिक्षा का सपना 
लुधियाना: 29 मार्च 2017: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):: 
जबसे देश में पूंजीवाद को उत्साहित करने के प्रयास बढ़े  में हर चीज़ व्यापार बनती चली गयी। मुनाफा सर्वप्रथम बना और मानवीयता के साथ साथ बाकि सब कुछ भी लुप्त होता चला गया। शिक्षा को कारोबारी बनाने बनाने वालों ने देश के भविष्य को ही दांव पर लगा दिया। शिक्षा स्कूलों की मनमानियों के खिलाफ करीब 9 वर्षों से संघर्ष का दावा करने वाले संगठन जाग्रति सेना के प्रमुख परवीन ढंग आज बहुत उत्साहित नज़र आये। उनका कहना है कि निजी स्कूलों की मनमानी अब नहीं चल सकेगी। इस सम्बन्ध में उन्हों अपनी उपलब्धियों का विवरण देते हुए बताया कि अब उन्होंने क़ानूनी संरक्षण की व्यवस्था सभी के सामने ला दी है।  
आज एक पत्रकार सम्मेलन में जागृति सेना ने पंजाब सरकार द्वारा हाईकोर्ट के आदेशों पर पंजाब रेगुलेशन ऑफ फी ऑफ अनएडेड एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन एक्ट-2016 बनाए जाने का स्वागत किया है। इस विषय पर संगठन के प्रधान प्रवीण डंग की अध्यक्षता में गाधी नगर स्थित मुख्य कार्यालय में बहुत सा विवरण मीडिया को दिया गया। 
पत्रकारों से भेंट के दौरान प्रवीण डंग ने कहा कि पिछले लंबे समय से जागृति सेना प्राइवेट स्कूलों की ज्यादतियों के खिलाफ संघर्ष करती आ रही है। इस एक्ट में मुख्यत: रेगुलेटरी बॉडी में डिवीजन कमिश्नर के अलावा जिला स्तर पर छ: अन्य सदस्य भी होंगे। एक्ट के अनुसार कोई भी स्कूल आठ प्रतिशत से ज्यादा स्कूल की फीस नही बढ़ा सकता और स्कूल को फीस बढ़ाने का कारण भी बताना होगा।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि सभी स्कूल अभी इस दायरे में नहीं आ सके। अल्प संख्यक स्कूल अभी भी इस दायरे  से बाहर हैं। उनको इस दायरे में लाने के प्रयास जारी हैं। 
परवीन डंग ने कहा कि स्कूल द्वारा ज्यादा फीस लेने की स्थिति में अभिभावक जिला स्तर पर कमेटी में शिकायत दे सकेंगे जिसे 15 दिन में कमेटी द्वारा चेक करना जरूरी होगा व दो महीने में शिकायत निपटानी होगी। दोषी पाए जाने की सूरत में पहली बार प्राइमरी स्कूल के लिए 30,000 मिडिल लेवल स्कूलों के लिए 50,000 व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के लिए 1 लाख रुपये तक जुर्माने का प्रावधान होगा। दूसरी बार दोषी पाए जाने पर जुर्माना बढ़कर 60,000 रुपये, एक लाख व दो लाख होगा। तीसरी बार दोषी पाए जाने पर उन स्कूलों की मान्यता रद भी हो सकती है। इस अवसर पर भूपिंदर बंगा, योगेश धीमान, हैप्पी कालडा, सोनू कालडा, सुमित जयसवाल, हेमन्त बत्रा,संजीव कुमार,हरजीत सिंह,विकास कुमार व दीपक कुमार उपस्थित हुए। सभी एकमत भी नज़र आये लेकिन बहुत से सवाल फिर भी अभी तक सवाल हैं। क्या इस महंगी शिक्षा के लिए केवल स्कूल संचालक ज़िम्मेदार हैं? क्या महंगी  गाइडों का प्रकाशन बिना किसी सरकारी आज्ञा के है? क्या सरकारी स्कूलों के प्रबन्धको को इस सिस्टम में कोई परेशानी नहीं होती? इन सब की चर्चा हम किसी अलग पोस्ट में करेंगे। फिलहाल कामना करते हैं कि सभी को शिक्षा दिलाने का सपना साकार करने में जाग्रति सेना के प्रयास सफल हों। 

Sunday, March 08, 2015

श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ 18 अप्रैल को

विशेष आयोजन श्री हिन्दू न्याय पीठ की तरफ से कृपाल नगर में 
11 हजार बच्चों की तरफ से होगा सामूहिक पाठ 
* सनातन धर्म के अनुयायी मंदिरो में प्रतिष्ठित मूर्तियो की ही करें पूजन : प्रवीण डंग  
लुधियाना: 8 मार्च 2015: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):
श्री हिन्दू न्याय पीठ की तरफ से जमीनी स्तर पर धर्म प्रचारक तैयार करने के कार्यक्रम के तहत स्थानीय कृपाल नगर में 11 हजार बच्चों की तरफ से सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ 18 अप्रैल को पंजाब भर से पधारे सनातन धर्म से संबधित संत समाज के सानिध्य में आयोजित होगा। उपरोक्त जानकारी श्री हिन्दू न्याय पीठ के मुख्य प्रवक्ता प्रवीण डंग ने कृपाल नगर स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर में 18 अप्रैल को आयोजित होने वाले श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ की तैयारियों संबधी बैठक को संबोधित करते हुए दी। सडक़ों पर सनातन धर्म के देवी देवताओं की बिना प्राण प्रतिष्ठा के स्थापित की गई मूर्तियों पर चिंता प्रगट करते प्रस्ताव पारित करके न्याय पीठ के सदस्यों ने कहा कि श्री हिन्दू न्याय पीठ मंदिरों की मान मर्यादा कायम रखने के प्रयासों करते हुए सनातन धर्म के अनुयायियों को मंदिरों के भीतर विधिवत प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई मूर्तियों का ही पूजन व सेवा करने के लिए प्रेरित करेगी। इस दौरान हिन्दू समाज से अपील करते हुए कहा कि वे धर्म की मर्यादा के विपरित ऐसा कोई काम न करें जिसका लाभ फिल्म निर्माण करने वाले हिन्दू विरोधी लोग सनातन धर्म की खिल्ली उड़ाने के तौर प्रयोग करके उठा सकें। इस कार्य के लिए सामूहिक श्री हनमुान चालीसा के माध्यम से युवा व नन्हें प्रचारकों की फौज तैयार की जाएगी। इस अवसर पर श्री दुर्गा माता मंदिर कृपाल नगर के मुख्य पुजारी पंडित ओम प्रकाश दूबे, पंडित रवि शर्मा, बाल कृष्ण तिवारी, राजेश शर्मा, विपन शर्मा, गुरमीत सिंह मीता, दीपक मेहरा, राजू वोहरा, विनय कुमार, पूर्ण प्रकाश लाडोवाल, सतनाम वोहरा, रवि सूद, सनम वोबरा, नरेश गुप्ता, अनिल जुनेजा, कृष्ण कुमार तिवारी, अजय सूद, प्रदुमण सैफी, राजन सहगल, राज कुमार सूरी, राजिन्द्र शुक्ला, सुरेश दीक्षित, पल्लू तिवारी, विजय कुमार, मंगा, विनय कुमार, राजू कुमार, रवि कालड़ा, हैप्पी कुमार, मोहित कुमार, शशी कुमार सहित अन्य भी मौजूद थे। 
 श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ 18 अप्रैल को

Wednesday, January 22, 2014

श्री हिन्दू न्याय पीठ ने उठाया क्रन्तिकारी कदम

Tue, Jan 21, 2014 at 6:36 PM
मन्दिरों के पुजारियों के लिए आरम्भ की दुर्घटना बीमा योजना
टूटीयां वाले मन्दिर के पुजारियों को सौंपे तीन तीन लाख रुपये के बीमा पालिसी के कागज 
लुधियाना: 21 जनवरी 2014: (रेकटर कथूरिया//पंजाब स्क्रीन):
श्री हिन्दू न्याय पीठ ने मन्दिरों के पुजारियों व हिन्दू धर्म के प्रचारकों को जीवन रक्षा कवच प्रदान करने के लिए तीन तीन लाख रुपये का बीमा करवाने की योजना के तहत आज शिवपुरी स्थित टूटीयां वाला मन्दिर के पुजारियों का तीन तीन लाख रुपये का दुर्घटना बीमा करवा पुजारियों को कागज सौंपे। श्री हिन्दू न्याय पीठ के प्रवक्ता प्रवीण डंग ने बताया कि न्याय पीठ ने धर्म प्रचारकों व पुजारियों के लिए दुर्घटना बीमा योजना आरम्भ की है। मन्दिरों के पुजारियों के लिए दुर्घटना बीमा के लिए हैल्पलाइन न. 92561-09700 मोबाइल नंबर जारी किया है। इस नंबर पर मन्दिरों में हिन्दू धर्म का प्रचार करने वाले पुजारी संपर्क करके अपना दुर्घटना बीमा करवा सकते है। भविष्य की योजनाओ का जिक्र करते हुए उन्होनें कहा कि मन्दिरों में कार्यरत पुजारियो को हिन्दू धर्म के प्रचार के लिए परिपक्व बनाने के उद्देश्य से न्यायपीठ के माध्यम से वेदों व शास्त्रों के प्रचार का प्रशिक्षण देकर धर्म प्रचार को बढ़ावा देने की निति के तहत अंधविश्वास में घिरते जा रहे हिन्दू धर्म के अनुयायियों को वेदों व शास्त्रों के साथ जोडऩे के प्रयास किए जाएंगे। इससे पूर्व सैंकड़ों बच्चों ने हनुमान चालीसा का पाठ करके हनुमान को भोग लगवाया। इस अवसर पर शिवपुरी मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, विशाल शर्मा,महेश शर्मा, सुरजीत जैन,कपिल देव,बिशन दास सहित अन्य भी मौजूद थे।