Showing posts with label लन्दन. Show all posts
Showing posts with label लन्दन. Show all posts

Tuesday, August 09, 2011

लंदन में दंगे:अब स्थिति काबू में--तनमन जीत सिंह ढेसी


 सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में ग्रेवजन कैंट (लन्दन) के मेयर हुए नमस्तक 
  अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग:
 सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में आज लंदन में पड़ने वाले ग्रेवजन कैंट के मेयर तनमन जीत सिंह ढेसी अपने परिवार सहित गुरु का शुक्राना करने के लिए पहुंचे, उन्होंने एक आम श्रद्धालु की तरह सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब की परिक्रमा कर गुरु घर में माथा टेक गुरु घर में अरदास कर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त की और आपने परिवार समेत  गुरु घर में नमस्तक होकर माथा टेक गुरु जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया, उन्हें श्री हरिमंदिर साहिब के सूचना केन्द्र में जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ज्ञानी गुरबचन सिंह द्वारा    सन्मानित भी किया गया, लंदन में हुए दंगो पर बात करते हुए उन्होंने कहा, कि अब स्थिति काबू में है
 लंदन में पड़ने वाले ग्रेवजन कैंट के मेयर का पद सँभालने के बाद तनमन जीत सिंह ढेसी ने आज अपने परिवार सहित सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंचे, उन्होंने आपने परिवार समेत एक आम श्रद्धालु की तरह सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब की परिक्रमा कर गुरु घर में माथा टेक गुरु घर में अरदास कर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त की,  उन्हें श्री हरिमंदिर साहिब के सूचना केन्द्र में जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ज्ञानी गुरबचन सिंह द्वारा सन्मानित भी किया गया, इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, कि वह आज मेयर बनने के बाद पहली बार यहाँ आये हैं, यहाँ आकर बहुत अच्छा लगा और सिंह साहिब द्वारा सन्मानित किया गया है, पंजाब में आकर उन्हें जो प्यार मिला है वह इसे ब्यान नहीं कर सकते, उन्होंने कहा, कि वह दोनों देशों के भाई-चारे को बढ़ने और मजबूत करने के लिए बढ-चढ़ कर प्रयत्न करेंगे, वीजे को लेकर चल रही मुश्किल को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, कि यह सरकारों के मामले हैं और पिछले कुछ समय से यु,के सरकार ने वीजे को सख्त किया है, लेकिन यह वहां की सरकार का मामला है.
लंदन में हुए दंगो पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, कि अब स्थिति काबू में है, लेकिन कुछ शरारती लोगों द्वारा इस दंगे को बढकाने  का काम किया गया है और जिन इलाको में दंगे हुए हैं, वहां पर भारतीय लोग बहुत कम हैं और हर वर्ग के लोगों की सुरक्षा करना पुलिस और सरकार का फर्ज है, यह प्रदर्शन बहुत शांतमयी ढंग से चल रहा है और कुछ शरारती लोगों द्वारा आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देने के बाद ही यह दंगा भड़का है, उन्होंने कहा, कि अब स्थिति काबू में है