Showing posts with label Sarav Dharam Sammelan. Show all posts
Showing posts with label Sarav Dharam Sammelan. Show all posts

Thursday, March 09, 2023

पंजाब:मौजूदा माहौल में श्री भैणी साहिब से सदभाव का संदेश

Thursday 9th March 2023 at 7:28 PM

पंजाब के नाज़ुक बन रहे माहौल में सर्व धर्म सम्मेलन यादगारी बना 

हमारे भ्रम अलग हो सकते हैं, धर्म नहीं:सतगुरु उदय सिंह जी

“मानव को मानव बनने” के संदेश के साथ संपन्न हुआ सर्वधर्म शिखर सम्मेलन

जब शब्द की ताकत को पहचाना जाएगा, तब धर्मों के विभाजन गायब हो जाएंगे: डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिन्दर सिंह जी महाराज


लुधियाना
: 9 मार्च 2023: (कार्तिका सिंह//पंजाब स्क्रीन डेस्क):: 

अजनाला में हुए घटनाक्रम और श्री आनंदपुर साहिब में एक एन आर आई निहंग सिंह की हत्या  के बाद समाज में भय भी बढ़ गया है और धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई हैं। ऐसे माहौल में श्री भैणी साहिब में हुआ है सर्व धर्म सम्मेलन। इस में प्रमुख धार्मिक प्रमुख पहुंचे हुए थे। 

लुधियाना के गुरुद्वारा श्री भैणी साहिब में नामधारी समाज के लोगों ने नामधारी प्रमुख सतगुरु उदय सिंह जी के नेतृत्व में सर्व धर्म सम्मेलन का आयोजन किया। इंसानियत का संदेश देकर संपन्न हुए इस सर्वधर्म सम्मेलन में डेरा ब्यास राधा स्वामी प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह जी महाराज, सूफी समाज से अजमेर शरीफ दरगाह के प्रमुख हाजी सैयद सलमान चिश्ती, बौद्ध धर्म से कानफो किनले गलसन, स्वामी नारायण संस्थान से मुनिवत्सल दास और स्वामी ज्ञान मंगलदास जी, संत दर्शन सिंह शास्त्री, रारा साहिब से बाबा बलदेव सिंह, उदासी संप्रदाय से संत धूणी दास सहित विभिन्न धर्मों के प्रमुख प्रतिनिधियों ने शिरकत की।

डेरा ब्यास राधा स्वामी प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह जी महाराज और अन्य लोगों ने सतगुरु उदय सिंह सहित पूरे नामधारी समुदाय को सर्व धर्म सम्मेलन के प्रयास के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि मानते तो सब एक को ही हैं, बस नाम अलग अलग रखे हुए हैं । गुरबाणी का जिक्र करते हुए डेरा ब्यास प्रमुख ने कहा कि भगवान ने जिस काम के लिए इंसान को भेजा है, हम उसे भूल गए हैं  यदि हम उनके आदेश में और उनकी इच्छा में रहना सीख लें और शब्द गुरु की शक्ति को पहचान लें, तो सभी धार्मिक मतभेदों का विवाद बंद हो जाएगा।

सर्व धर्म सम्मान की अगुवाई कर रहे नामधारी पंथ के प्रमुख सतगुरु उदय सिंह जी ने विभिन्न धर्मों और पंथों के प्रतिनिधियों को पधारने पर धन्यवाद दिया, साथ ही गुरुद्वारा भैणी साहिब की कमेटी से गुरभेज सिंह गुरायां और गुरलाल सिंह के माध्यम से सभी को सम्मानित किया। सतगुरु उदय सिंह जी ने कहा कि नामधारी संप्रदाय की परंपरा को कायम रखते हुए सतगुरु जगजीत सिंह जी के बताए रास्ते पर चलते हुए हमने मानवता के कल्याण के लिए यह सर्वधर्म सम्मेलन किया। सतगुरु उदय सिंह जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यदि हम दूसरों के अधिकारों की रक्षा तथा अपने अधिकार का दान करना सीख गए, तब झगड़े समाप्त हो जाएंगे क्योंकि हमारी भ्रांतियां अलग हो सकती हैं, धर्म नहीं। श्री गुरु नानक देव जी और भाई मरदाना जी का जिक्र करते हुए सतगुरु उदय सिंह जी व अन्य ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने मानवता के प्रचार का उपदेश दिया है, धर्मांतरण का नहीं। उन्होंने कहा कि पंजाब तथा हमारे देश सहित संपूर्ण विश्व का भला हो, और हम सब बांटने वाली ताकतों से अधिक मजबूत हों। आज यहां इसी बात का संकल्प लेने की आवश्यकता है।

गुरुद्वारा श्री भैणी साहिब में आयोजित सर्वधर्म सम्मेलन के दौरान बुद्ध धर्म से दलाई लामा का प्रतिनिधित्व करते हुए कनफो किनले गलसन ने कहा कि संतों और गुरुओं की धरती पर आना और एकता का संदेश देना आज के समय की महान सेवा है। उन्होंने कहा कि धर्म हमें पत्थर नहीं बल्कि बहता पानी बनाता है। इस मौके पर अजमेर शरीफ के प्रतिनिधि हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने बाबा फरीद और श्री गुरु नानक देव जी की मिसाल देते हुए कहा कि आज सभी धर्मों को एक ही संदेश पर चलने की जरूरत है कि 'प्यार सबसे, नफरत किसी से नहीं'। 

इसी तरह स्वामी नारायण संस्थान के प्रतिनिधि स्वामी ज्ञान मंगलदास और मुनि वत्सल दास ने कहा कि हम धन और यश के पीछे भागते हैं, लेकिन हमारी जरूरत शांति है और शांति सबसे प्यार करने से ही आती है और यही सभी धर्मों का संदेश है। इसी तरह संत दर्शन सिंह शास्त्री, संत धूणी  दास, बाबा सतनाम सिंह जी निहंग दल और बौद्ध धर्म से जायसी फंटोख सहित अन्य प्रतिनिधियों ने सभी धर्मों का सम्मान करने और मानवता से प्रेम करने का संदेश साझा करते हुए सतगुरु और नामधारी समुदाय को इस प्रयास के लिए बधाई भी दी। 

सभी प्रतिनिधियों ने अपनी मान्यताओं से संबंधित प्रतीक भी सतगुरु उदय सिंह जी को भेंट किए। संत निशान सिंह और पंडित यादविंदर सिंह और अन्य लोगों ने सर्व धर्म सम्मेलन के दौरान मंच संचालन की सेवा बहुत ही विनम्रता से की। विभिन्न धर्मों, समुदायों और संप्रदायों के मानवता प्रेमी जहां इस अवसर पर श्रोताओं के रूप में बड़ी संख्या में उपस्थित थे, वहीं पंडाल में हज़ारों की संख्या में नामधारी सिख अपने परिवारों के साथ बहुत ही श्रद्धा और अस्त एके साथ मौजूद थे । 

इस अवसर पर गुरुद्वारा भैणी साहिब की मुख्य प्रबंध समिति, विभिन्न सेवारत समितियों के प्रतिनिधि सहित विधायक हरदीप सिंह मुंडियां, प्रसिद्ध लेखक और कवि गुरभजन गिल शायर और 'हुण' के संपादक सुशील दुसांझ, जसवंत सिंह, कवि और लेखक दीपक शर्मा चनारथल और विभिन्न क्षेत्रों के अन्य प्रमुख और प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने भी भाग लिया तथा सतगुरु उदय सिंह जी से वर्तमान युग में 'सर्व धर्म सम्मेलन' इस मिशाल को प्रज्वलित रखने का संयुक्त अनुरोध किया, जिसे उन्होंने मुस्कराते हुए स्वीकार किया और कहा कि अब इस श्रृंखला को टूटने नहीं दिया जाएगा।

निकट भविष्य में इस आयोजन के बहुत से महत्व और अर्थ अभी सामने आने वाले हैं। 

निरंतर सामाजिक चेतना और जनहित ब्लॉग मीडिया में योगदान दें। हर दिन, हर हफ्ते, हर महीने या कभी-कभी इस शुभ कार्य के लिए आप जो भी राशि खर्च कर सकते हैं, उसे अवश्य ही खर्च करना चाहिए। आप इसे नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आसानी से कर सकते हैं।