Showing posts with label Helping Hand. Show all posts
Showing posts with label Helping Hand. Show all posts

Sunday, September 27, 2015

हेल्पिंग हैंडज़ क्लब ने बताये छात्रों को स्ट्रेस फ्री रहने के गुर

Sat, Sep 26, 2015 at 9:01 PM
NSS से विकसित होती है समाज सेवा की भावना–रमण गोयल
लुधियाना: 25 सितम्बर 2015: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):
आज एन.एस.एस. दिवस के अवसर पर पी.ऐ.यू. स्थित पाल ऑडीटारीयम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में PAU के कालेजों के 500 के करीब एन.एस.एस. वालंटियर्स ने भाग लिया।  इस कार्य्रम की शुरुआत एन.एस.एस. के प्रोफसरों  द्वारा की गयी, जिन्होंने पहले एन.एस.एस. दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी, और वालंटियर्स को हमेशा समाज सेवा के कार्यों में आगे बढ़ते रहने की प्रेरना दी। उसके बाद हेल्पिंग हेंड्स क्लब के अध्यक्ष रमण गोयल ने वालंटियर्स को पहले एन.जी.ओ के कार्यों के बारे में बताया और उसके पश्चात उन्होंने बच्चों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसको प्राप्त करने के बारे में जागरूक किया। इसके साथ ही बताया कि आज के युग में बच्चों के अन्दर सहनशक्ति का अभाव है जो किसी भी समस्या का सामना करने की बजाय उनसे भाग कर आत्महत्या जैसे कायरता भरे कार्यों को चुनते हैं जिस प्रकार अकादमी में कम अंक आने पर कई आत्म हत्याए हो रहीं हैं। इसलिए इस मानसिक दबाव को कैसे नियंत्रित किया जाये उसके बारे में भी बताया। उसके पश्चात एन.एस.एस. के प्रोग्राम कार्डीनेटर डॉ. हरमीत सिंह ने बताया कि संस्था के कार्य सरहनीय हैं और हेल्पिंग हेंड्स क्लब एन.जी.ओ. द्वारा विधार्थियों को दिए गये स्ट्रेस फ्री रहने के टिप्स से बच्चों में उत्साह बढेगा जिससे वो अपनी शिक्षा और लक्षय पर ध्यान केन्द्रित कर सकेंगे | इस अवसर पर पी.ऐ.यु. के प्रोफेसर डॉ. हरपिंदर कौर, डॉ. रेणुका अग्रवाल, डॉ. अंजलि सिधु , डॉ. रमन देवी, डॉ. मंदीप सिंह गिल, आसीष कुमार,  संस्था के गगन अरोड़ा, वरुण जैन, अमन मल्होत्रा, कमल कुमार आदि कई गणमान्य उपस्थित थे। 

Sunday, January 12, 2014

हेल्पिंग हेंड्स क्लब (रजि: ) ने मनाई “धीयां दी लोहड़ी”

मुख्य उद्देश्य समाज को एक नयी सोच देना   Sun, Jan 12, 2014 at 2:25 PM
लुधियाना: 12 जनवरी 2014: (सतपाल सोनी/पंजाब स्क्रीन):
समाज सेवा में अग्रणी संस्था हेल्पिंग हेंड्स क्लब (रजि: ) के फ्री कम्प्यूटर शिक्षा केंद्र में लड़कियों के लिए “धीयां दी लोहड़ी” मनाई गई, हेल्पिंग हेंड्स क्लब के राष्ट्रीय प्रधान रमण गोयल और राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार अवनीश मित्तल ने बताया कि इस लोहड़ी को  मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज को एक नयी सोच देना है , लड़कों के पैदा होने पर हर कोई ख़ुशी मनाता है , और लड़कियों के लिए इस त्योहार पर ख़ुशी के कोई मायने नहीं रखते, आगे बताते हुए दीपक जैन, निरंजन मित्तल  पूजा कक्कड़ और ज्योति डंग ने बताया कि आज के समाज में अगर लड़कियां सब क्षेत्रों में लड़कों से आगे है तो उन्हें समाज की ऐसी धारणाओं से निकल कर ख़ुशी मानाने का पूरा हक़ है , संस्था की तरफ से राकेश सिंगला, रशिम कालड़ा ,वरुण जैन ने बताया की कार्यक्रम के दौरान बच्चों की तरफ से साहितिक और समाजिक कार्यक्रम किया गया  ,  जिससे लोगों को त्योहार के साथ जुड़ने की प्रेरणा मिली , इसके बाद दीप प्रज्वलन के साथ नाच कर लोहड़ी जलने की पवित्र रसम मनाई गयी , इसमें विजेता बच्चों को तथा “सिंगल गर्ल चाइल्ड “ बच्चों की माताओ को नीरज वर्मा और प्रवीन मल्होत्रा के द्वारा  पुरस्कृत किया गया , इस मोके पर कम्प्यूटर शिक्षा केंद्र के बैच के विधार्थी कीर्ति , शिवानी , पूजा , अनिकेत , याशिका, ज्योति,वंदना ,कोमल, ऋतू, सेजल, अमरजीत, श्रुति की पूरी टीम ने सारे समाज को लोहड़ी  की बधाई देते हुए , समाज में  लड़कियों के लिए लोहड़ी मनाये जाने की अपील की |