Showing posts with label Ration. Show all posts
Showing posts with label Ration. Show all posts

Saturday, August 01, 2020

बीजीपी लगातार उठा रही है "जन मुद्दे"

1st Aug 2020 at 4:14 PM
 राशन बांटने में लगाया बन्दरबांट का गंभीर आरोप  
लुधियाना: 1 अगस्त 2020: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो)::
प्लस मंच के कस्तूरी लाल भी कई जगहों पर पहुंचे राशन बांट देखने 
भारतीय जनता पार्टी निरंतर सक्रिय है और लगातार कोई न कोई मुद्दा उठा कर सियासत को गर्म रही है। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी इस मामले में अब भी ढिलमुल नीति अपनाये हुए है।  अब भाजपा ने उठाया है राशन की बाँट का मुद्दा और आरोप लगाया है की इस मामले में भी हुए हैं बड़े घोटाले।  
बीजेपी ने कहा कि केंद्र सरकार ने  कोरोना संकट के चलते गरीब कल्याण फंड स्कीमों के अंतर्गत पंजाब के करीब डेढ़ करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन भेजा था। नियमों के मुताबिक इसकी बांट पंजाब सरकार  द्वारा की जानी थी। इस राशन की बांट में शुरू से ही अनियमितताएं नज़र आने लगीं तो इस संबंध में शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी ने अपनी आवाज़ उठाते हुए कहा कि मुफ्त राशन बांटने में बंदर बांट हो रही है। गरीब परिवारों तक राशन नहीं पहुंच रहा है। इसको लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल ने भी कई बार ज़िला प्रशासन व पंजाब सरकार को चेताया था। अब विभिन्न माध्यमों से खबर आ रही है कि प्रदेश कोविड कंट्रोल रूम द्वारा हिसाब मांगने पर राशन की 10 लाख से ज्यादा किटों का कोई हिसाब नहीं मिल रहा है। गौरतलब है कि इन किटों में आटा, चावल, दाल, मसाले इत्यादि थे। इस मामले में खाद्य मंत्री भारत भूषण आशु के गृह ज़िले लुधियाना में ही उनकी नाक के नीचे लगभग 6 लाख किटों का हिसाब न मिलने की खबरें आ रही हैं। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैंपन अमरिंदर से  सवाल पूछा कि राशन की 10.67 लाख किटों का हिसाब अब कौन देगा? ज़िला प्रधान पुष्पेंद्र सिंगल ने कहा कि इस घटना ने इस बात पर मोहर लगा दी है कि शुरू से ही पंजाब में राशन की बांट में घोटाला हो रहा है। भाजपा शुरू से ही यह मुद्दा उठा रही थी कि प्रशासन द्वारा राशन किटों को बांटने का काम कांग्रेसी नेताओं को सौंपा जा रहा है जिसमे गड़बड़ होने को आशंका है और अंत वही हो रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल ने सरकार को घेरते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने केंद्रीय राशन में घोटाला करके गरीब परिवारों से धोखा किया है। ऐसी संकट की घड़ी में जब सभी ने अपनी स्मर्था से विभिन्न योगदान करके गरीब जरूरतमंदों की सहायता में लंगर लगाकर तथा राशन बांटकर अपने हाथ आगे बढ़ाए, तो पंजाब सरकार ने उनकी मदद करने की बजाय उनका राशन हड़प कर बड़ा घोटाला कर दिया। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राशन घोटाले में मोहल्ला, वार्ड तथा गांव से लेकर ऊपर तक कई कांग्रेसी कार्यकर्ता भी शामिल हैं । उन्होंने कहा कि अभी भी बहुत से कांग्रेसियों के घरों तथा गोदामों में पड़ा सरकारी राशन सड़ रहा है। भाजपा नेताओं ने कहा कि उन्हें पंजाब सरकार द्वारा इस मामले में छानबीन के लिए लगाई गई किसी भी एजेंसी पर विश्वास नहीं है। जिन डिप्टी कमिश्नरों की देखरेख में राशन वितरण का काम हुआ है, वह निष्पक्ष रुप से घोटाले की जांच कैसे करेंगे। इसलिए पंजाब सरकार को राशन के इस महाघोटाले की जांच सीबीआई से करवानी चाहिए। 
पंजाब सरकार के राशन घोटाले को लेकर आज भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष महेश शर्मा के आह्वान पर ज़िला लुधियाना के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने घरों में रह कर यह प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में भाजपा के जिला सचिव कांतेन्दु शर्मा, युवा मोर्चा पंजाब के उपाध्यक्ष हर्ष शर्मा, जिला भाजयुमो अध्यक्ष महेश शर्मा उपस्थित थे। अब देखना है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मैदान में निकलते हैं या सत्ता की मस्ती में मस्त रहते हैं। 

Sunday, April 26, 2020

नामधारी संगत के साथ शहीद सरबजीत की बहन ने भी बांटा राशन

26th April 2020 at 5:28 PM
दलबीर कौर ने "पंथ के ठेकेदारों" को भी रखा आलोचना के निशाने पर  
अमृतसर//कुराली//लुधियाना: 26 अप्रैल 2020: (पुष्पिंदर कौर//पंजाब स्क्रीन):: 
कोरोना से कराह रहे लोगों को राहत पहुंचाने के मिशन में नामधारी सम्प्रदाय ने शहीद सरबजीत सिंह भिखीविंड की बहन दलबीर कौर को भी अपने साथ लिया है। दलबीर कौर ने भी भलाई के इस कार्य पर ठाकुर दलीप सिंह की प्रशंसा करते हुए सक्रिय हो कर इस काम में नामधारी काफिले का साथ दिया। उन्होंने ठाकुर जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आर्थिक तौर पर कमज़ोर जिन लोगों को आप ने राशन भिजवाया है पंथ के ठेकेदार तो इन लोगों को सिख ही नहीं मानते। इस मौके पर शहीद सरबजीत सिंह की चर्चा भी चली। आपको याद है न सरबजीत सिंह और उसकी ह्रदय विदारक शहादत? 
सच क्या है यह तो सरकारें ही जानती होंगीं लेकिन एक बात अवश्य होती रही कि नौजवान उम्र में धड़कते हुए दिल अपने देश के लिए खुद को खतरों में डाल कर अक्सर बहुत कुछ ऐसा कर बैठते हैं जो एक नया इतिहास भी रच जाता है। इन कामों में दुसरे देशों में जा पहुंचना और जासूसी करना भी शामिल होता है। जासूसों की ज़िंदगी बेहद रहस्यपूर्ण होती है। वे जो कुछ करते हैं उसका सबूत भी अक्सर खुद ही मिटा देते हैं। इस लिए जब कोई उनसे उनके कामों का सबूत मांगें तो उनके लिए वह घड़ी बहुत ही मुश्किल की घड़ी होती है। मिटाये हुए सबूतों को भला कौन ला सकता है? पाकिस्तानी प्रचार के मुताबिक कहा जाता है कि भिखीविंड का सरबजीत सिंह भी पाकिस्तान में सीक्रेट ऐजन्ट था। उसने एक भारतीय जासूस के तौर पर  काफी काम किये। लेकिन गाँव के लोग कुछ और ही कहने बताते हैं। उनका कहना है कि उसने गलती से सीमा पार कर ली थी क्यूंकि उनदिनों कांटेदार बाड़ नहीं लगी होती थी।उसे नाम का भरम होने के कारण वहां पकड़ा गया। वहां उसे मंजीत सिंह बता कर अदालत में पेश किया गया। उसे यातनाएं भी दी गयीं और मौत की सज़ा भी सुनाई गई  जिसे कूटनयिक प्रयासों से रद्द करवा लिया गया। उसकी बहन दलबीर कौर ने उसे बचाने के लिए जो संघर्ष किया उसकी मिसाल शायद कहीं और नहीं मिलती। जब उसे रिहा किये जाने का वक़्त नज़दीक आया तो पाकिस्तान की कोटलखपत जेल में ही किसी अन्य कैदी ने उस पर हमला करके उसे बुरी तरह पीटा। मारपीट जानलेवा थी। शायद वहीँ पर उसकी मौत हो गई थी लेकिन फिर भी उसके इलाज का सिलसिला कई दिनों तक चला। उसके रिहा होने की बातें केवल कागज़ों में रह गई। रिहाई होने वाली थी लेकिन वहीँ अस्पताल में उसका देहांत हो गया। कभी किसी शायर ने कहा था:
पास मंज़िल के मौत आ गई 
जब सिर्फ दो कदम रह गए!
बस रिहा हो कर भिखीविंड गांव में अपने परिवार में पहुंचने की बातें केवल कागज़ों में रह गईं। उसके परिवार का सपना कभी पूरा न हुआ। उसकी बेटियां कभी अपने पिता को न देख सकीं। उसका शव ही यहाँ पहुंचा। दर्द असहनीय था लेकिन सरे परिवार ने इस दर्द को सहा। उसकी बहन दलबीर कौर ने उस नाज़ुक हालत में भी उस परिवार को संभाला। हालांकि दलबीर कौर को भी लोगों ने बहुत कुछ कहा लेकिन वह डटी रही। उसने सरबजीत सिंह की अंत्येष्टि राजकीय सम्मानों के साथ करवाई।  मौत पर पंजाब सरकार ने तीन दिनों तक का राजकीय शोक भी रखा। एक करोड़  आर्थिक राहत  भी दी। इस तरह सरबजीत को शहीद का सम्मान भी प्राप्त हुआ। इस सब के बावजूद लोग उसे भूलते चले गए। सियासी लोग भी और समाजिक लोग भी। उसके जाने का दर्द याद रहा केवल उसके परिवार को। साथ ही उस दर्द को नामधारी सम्प्रदाय ने भी याद रखा। 
अब जब कोरोना का कहर छाया तो यह संकट भीखीविंड में ही महसूस किया गया। वहां भी कारोबार ठप्प हो गए। गरीब और मध्यवर्गीय लोगों को खाने के लाले पड़ गए। काम लगातार ठप और खर्चे लगातार जारी। पेट की भूख तो लगातार सताती रही। गहरे संकट की इस नाज़ुक घड़ी में ठाकुर दलीप सिंह ने अपनी संगत सिंह से भिखीविंड जाने को भी कहा और शहीद सरबजीत सिंह की बहन से मिलने का भी आदेश दिया। नामधारी संगत ने ऐसा ही कहा। भिखीविंड में पहुंच कर नामधारी सम्प्रदाय के लोगों ने आर्थिक कमज़ोर लोगों का पता लगाया।एक एक करके उनके घर ढूंढे और बिना कोई शोर शराबा किये राशन और आर्थिक सहायता उन तक पहुंचाई। न मीडिया बुलाया और न ही फोटो खिंचवाने का आडंबर किया। जिस तस्वीर को आप देख रहे हैं इसे भी किसी ने चुपके से खींच लिया। दलबीर कौर  भूपिंदर कौर ने भी सक्रिय हो कर इसमें योगदान दिया। 
नामधारी संगत का काफिला और दलबीर कौर मिलकर अमृतसर के गांव गांव में पहुँच रहे हैं। वहां ज़रूरतमंद सिख परिवारों को दैनिक उपयोग में आने वाली सभी आवशयक चीज़ें मुहैया कराई जा रही हैं। नामधारी संगत के इस काफिले का नेतृत्व कर रहे हैं साहिब सिंह, लाल सिंह और गुरचरण सिंह। इन नामधारी प्रतिनिधियों ने कहा कि यह सब  ठाकुर दलीप सिंह जी के विशेष आदेशों पर ही किया जा रहा है। शहीद सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने ही कहा कि मैं ठाकुर जी की विशेष आभारी हूँ जिन्होंने इस संकटकाल में इन लोगों का दामन थामा है। मुश्किल की इस घड़ी में यह ज़रूरतमंद लोग बहुत ही डगमगाए हुए थे। नामधारी संगत इनके लिए भगवान बैंक कर पहुंची है। उन्होंने इस बात पर गहरा दुःख व्यक्त किया कि पंथ के कुछ स्वयंभू ठेकेदार तो इनको सिख भी नहीं मानते। इनके साथ लम्बे समय से भेदभाव करते आ रहे हैं। दलबीर कौर ने साड़ी संगत से अपील की कि जो खुद को सिख समझता है वह किसी के साथ भी भेदभाव न करे। भेदभाव दूर करके ही पंथ की चढ़दीकला होगी। गुरु का तेज भी हमें तभी मिलेगा। 
इस मौके पर सरपंच दविंदर सिंह नागी, बलकार सिंह, धीर सिंह, सुच्चा सिंह, प्रितपाल सिंह, बीबा भूपिंदर कौर और अन्य लोग भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़िए बस यहाँ नीचे दिए गए नीले लिंक पर क्लिक करके 
पटियाला और आसपास के क्षेत्रों में मोर्चा संभाला कुलदीप कौर और अन्य नामधारी सहयोगियों ने