Showing posts with label Aishi Ghosh. Show all posts
Showing posts with label Aishi Ghosh. Show all posts

Sunday, January 19, 2020

जानेमाने राजनीतिज्ञ बीरदविंद्र सिंह पहुंचे जे एन यू

Sunday: 19th January 2020 at 22:26 Whats App
जे एन यू पर हमले के दौरान घायल हुई आईशी घोष के साथ भेंट की
सोशल मीडिया: 19 जनवरी 2020: (सृजनधारा ग्रुप में सरबजीत सिंह)::
हमसे सबूत मांगना महंगा पड़ा उन्हें। 
कागज़ को यूं खंगालना महंगा पड़ा उन्हें। 
शायरा लता ह्या की गाई हुई यह ग़ज़ल आजकल सोशल मीडिया पर भी लगातार लोकप्रिय हो रही है। सीएए के मुद्दे पर विरोध की चिंगारियों को इस ग़ज़ल ने भी खूब हवा दी है। 
फेसबुक और यूट्यूब में भी लगातार लोकप्रिय हो रही इसी ग़ज़ल पर सीएए के समर्थन और विरोध में बहुत से कुमेंट भी आए हैं। इसी बीच पंजाब में भी सी ए ए के विरोध में कई नए आंदोलनों की तैयारियां हैं। इन्ही ख़बरों के चलते जानेमाने राजनीतिज्ञ और लोकप्रिय नेता बीरदविंद्र सिंह ने जे एन यू में जा कर घायल छात्रा आईशी घोष के साथ भेंट की। यह मुलाकात रविवार को हुई। इस तस्वीर को सोशल मीडिया में व्हाटसअप के सृजनधारा ग्रुप में शेयर किया है सरबजीत सिंह (+91 98141 23338) ने। जिस शायरी ने  मौजूदा राजनैतिक घटनाक्रम झलक देने वाली रचनाएं सामने रखीं हैं उन में अब यह ग़ज़ल भी शामिल हो गई है। 
अब देखना है जानेमाने नेता बीर दविंदर सिंह का छात्र नेता आईशी घोष के साथ मुलाकात करना राजनैतिक माहौल छात्र राजनीति पर क्या प्रभाव डालता है।