Showing posts with label Medicine Baba. Show all posts
Showing posts with label Medicine Baba. Show all posts

Monday, March 20, 2017

मैडिसन बाबा को दवाईयों के लिए दिया सहयोग

Mon, Mar 20, 2017 at 5:04 PM
उत्तकृष्ट मानव सेवा सम्मान से किया सम्मानित

लुधियाना: 20 मार्च 2017: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):: 
भगवान महावीर सेवा संस्थान द्वारा जैन धर्म के प्रथम तीरथंकर भगवान ऋषभदेव के दिक्षा कल्याणक के उपलक्षय में समिति केन्द्र जैन मन्दिर सिविल लाईन्ज़ में पधारे मैडिसन बाबा (श्री ओमकार नाथ शर्मा) दुनिया भर में मशहूर समाज सेवी जो घर-घर जा कर लोगों को घर में पड़ी बेकार दवाईयों को इक्ट्टठा कर उन्हें जरूरतमंद लोगों तक, डिस्पैंसरियों एवं सरकारी हस्पतालों में जाकर मरीजों को दवाईयां देकर समाज सेवा का उनूठा उदाहरण बने मैडिसन बाबा को दुनिया भर में उनकी समाज सेवा को इलैक्ट्रोनिक मिडिया ने दुनिया भर में उनकी सेवा के जनून को दिखाया देश में हजारों लोग उनकी इस सेवा में जु़ड़ गए उनके इसी नेक काम में भगवान महावीर सेवा संस्थान ने भी जरूरतमंद रोगियों की दवाईयों के लिए 21000 का एक चैक देकर अपनी असली मानव सेवा का परिचय दिया । इस मौके पर संस्था के प्रधान राकेश जैन ने बताया अगर हम दयावान और समर्थवान है । तो ऐसे मानव सेवियों के साथ जुड़ जाना चाहिए इस से बड़ा पुण्य कोई भी नहीं होगा । इस मौके पर मैडिसन बाबा को संस्थान द्वारा उत्तकृष्ट मानव सेवा सम्मान से भी सम्मानित किया गया । मैडिसन बाबा ने संस्थान द्वारा किए जा रहे दिव्यांगों की सेवा के कार्यों की भूरी-भूरी अनमोदन की और सहयोग के लिए संस्था का धन्यावाद किया । इस मौके पर भगवान महावीर सेवा संस्थान की महामंत्री डा. बबिता जैन, पैर्टन नीलम जैन (कंगारू ग्रुप), विनोद जैन, रजनी जैन, सुरिन्द्र सिंगला, डा. संदीप जैन प्रधान पी.एफ.ए., ए.पी. जैन, रमा जैन, रिधि जैन, दिव्यांश जैन, विनय जैन, राकेश जैन, सुभाष सौंधी, सुरेश-रजनी जैन, सतीश-कविता जैन, गगनदीप कौर, राजेश जैन, कुलदीप जैन, सुनील गुप्ता, राकेश अग्रवाल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।