गांव रंधावा मसंदा और गुदाईपुर पहुंची में पहुंची वैन
जालंधर: 24 अगस्त 2018: (राजपाल कौर//पंजाब स्क्रीन)::
पंजाब सरकार द्वारा डेंगू के प्रति आम नागरिक को जागरूक करने के लिए चलाई जा रही जागरूकता वैन एस.एम.ओ करतारपुर के निर्देशानुसार आज गांव रंधावा मसंदा और गुदाईपुर पहुंची । वैन की अगुवाई पी.एच.सी रंधावा मसंदा के एम.ओ डॉ.परमजीत कौर और ए.एम.ओ डॉ.हेमंत मल्होत्रा ने की । उनके द्वारा लोगो और विद्यार्थियों को डेंगू के कारण, लक्षण और उससे बचाव के बारे में जागरूक किया गया । वैन में एल.ई.डी पर डेंगू जागरूकता संदेश चलाए गए । इस मौके सरपंच मोहिंदर लाल, एस.आई केवल भंगू, इंदरजीत कुमार, रघुवीर कौर, उर्मिल गिल, ज्योति, नीतू, रमनदीप, राज रानी, सुनीता, वंदना, अश्विनी कुमार, राजिंदर आदि हाजिर थे।
जालंधर: 24 अगस्त 2018: (राजपाल कौर//पंजाब स्क्रीन)::
पंजाब सरकार द्वारा डेंगू के प्रति आम नागरिक को जागरूक करने के लिए चलाई जा रही जागरूकता वैन एस.एम.ओ करतारपुर के निर्देशानुसार आज गांव रंधावा मसंदा और गुदाईपुर पहुंची । वैन की अगुवाई पी.एच.सी रंधावा मसंदा के एम.ओ डॉ.परमजीत कौर और ए.एम.ओ डॉ.हेमंत मल्होत्रा ने की । उनके द्वारा लोगो और विद्यार्थियों को डेंगू के कारण, लक्षण और उससे बचाव के बारे में जागरूक किया गया । वैन में एल.ई.डी पर डेंगू जागरूकता संदेश चलाए गए । इस मौके सरपंच मोहिंदर लाल, एस.आई केवल भंगू, इंदरजीत कुमार, रघुवीर कौर, उर्मिल गिल, ज्योति, नीतू, रमनदीप, राज रानी, सुनीता, वंदना, अश्विनी कुमार, राजिंदर आदि हाजिर थे।