Showing posts with label Dr. Hemant Malhotra. Show all posts
Showing posts with label Dr. Hemant Malhotra. Show all posts

Friday, August 24, 2018

जालंधर के गांवों में डेंगू बचाव जागरूकता अभियान

गांव रंधावा मसंदा और गुदाईपुर पहुंची में पहुंची वैन 
जालंधर: 24 अगस्त 2018: (राजपाल कौर//पंजाब स्क्रीन)::
पंजाब सरकार द्वारा डेंगू के प्रति आम नागरिक को जागरूक करने के लिए चलाई जा रही जागरूकता वैन एस.एम.ओ करतारपुर के निर्देशानुसार आज गांव रंधावा मसंदा और गुदाईपुर पहुंची । वैन की अगुवाई पी.एच.सी रंधावा मसंदा के एम.ओ डॉ.परमजीत कौर और ए.एम.ओ डॉ.हेमंत मल्होत्रा ने की । उनके द्वारा लोगो और विद्यार्थियों को डेंगू के कारण, लक्षण और उससे बचाव के बारे में जागरूक किया गया । वैन में एल.ई.डी पर डेंगू जागरूकता संदेश चलाए गए । इस मौके सरपंच मोहिंदर लाल, एस.आई केवल भंगू, इंदरजीत कुमार, रघुवीर कौर, उर्मिल गिल, ज्योति, नीतू, रमनदीप, राज रानी, सुनीता, वंदना, अश्विनी कुमार, राजिंदर आदि हाजिर थे।

Monday, August 06, 2018

जालंधर में माइग्रेटरी पोलियो मुहिम की शुरूआत

हाई रिस्क इलाकों को दी गयी पहल
जालंधर: 5 अगस्त 2018: (राजपाल कौर//पंजाब स्क्रीन)::  
बदलते मौसम में अलग तरह की कई तरह की बीमारियां घेर लेती हैं। इनका मुकाबिला करने के साथ जागरूक समाजसेवी और स्वास्थ्य अधिकारी अन्य प्रोजेक्टों को लेकर भी सतर्क और सरगर्म रहते हैं। जालंधर में माइग्रेटरी पोलियो मुहिम इसी तरह की शानदार मिसाल है। 
आज एस.एम.ओ करतारपुर डॉ.हरदेव सिंह के निर्देशानुसार ए.एम.ओ डॉ.हेमंत मल्होत्रा की अगुवाई में पी.एच.सी रंधावा मसंदा के अधीन क्षेत्र में माइग्रेटरी पोलियो मुहिम की शुरूआत समाज सेवक परविंदर सिंह, मैडम राजपाल कौर और जरनैल सिंह रंधावा द्वारा की गई। डॉ.हेमंत मल्होत्रा ने बताया कि 5 से 8 अगस्त तक चलने वाली इस मुहिम में उनकी टीमो द्वारा जालंधर के हाई रिस्क एरिया गुदाईपुर, राजा गार्डन, उद्योग नगर, स्वर्ण पार्क और रंधावा मसंदा के साथ लगते गांवो में 0 से 5 साल तक के लगभग 2500 बच्चों को दो बूंद पोलियो दवा की पिलाई जाएगी। इस मौके एस.आई इंदरजीत सिंह, एल.एच.वी उर्मिल गिल, ज्योति सुमन, नीतू, रमनदीप, सरबजीत, गुरबख्श, राज रानी, मंजीत, रीना, सुनीता, पूनम आदि हाजिर थे ।