Showing posts with label Satpal Soni. Show all posts
Showing posts with label Satpal Soni. Show all posts

Tuesday, April 01, 2014

लुधियाना: चुनावी मौसम में पकड़ी 25 पेटी अंग्रेजी शराब

आरोपी बोले-हमें मोटा मुनाफा होता है 
लुधियाना: 31 मार्च 2014: (सतपाल सोनी//पंजाब स्क्रीन):
प्रचार चाहे कितना ही हो पर बुरी आदतें आसानी से नहीं छूटती। चुनावों का वक़त हो और लोग पीने-पिलाने का मौका छोड़ दें कैसे हो सकता है। ठेके बंद भी हों तब भी पीने वाले कोई चोर मोरी ढूड कर बोतल ले ही आते हैं। इस तरह के सभी प्रयासों पर पानी फेरते हुए लुधियाना पुलिस ने जीटी रोड पर 25 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। जिला पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सैल ने शराब तस्करी करने के आरोप में लग्जरी कार डस्टर में 2 युवकों को काबू करके उनके कब्जे से  पकड़े गए आरोपियों में जालंधर के न्यू सूरजगंज का सतीश कुमार उर्फ सन्नी (24) व लाडोवाली रोड, दशमेश नगर का जतिंद्र सिंह उर्फ गैरी (26) है। सन्नी की जालंधर में बेकरी है जबकि गैरी की नैटवर्किंग कंपनी है। इनके विरुद्ध सलेम टाबरी थाना में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। 
सैल प्रभारी सब इंस्पैक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को रविवार जालंधर हाईवे पर बैस्ट प्राइज के पास से ए.एस.आई. तरसेम सिंह की पुलिस पार्टी ने सूचना के आधार पर काबू किया। डस्टर पर टैंपरेरी नंबर लगा हुआ था। तलाशी के दौरान उसके बीच में से अलग-अलग ब्रांड की 25 पेटी अंगे्रजी शराब बरामद हुई, जो कि लुधियाना से सस्ते भाव में खरीदकर जालंधर में महंगे भाव में बेची जानी थी। पकड़े गए लोगों का कहना है कि उन्हें इस "कारोबार" में मोटा मुनाफा होता है।  उनका यह बयान सच है या शराब के चुनावी दुरपयोग को छुपाने की कोशिश इसका पता भी पुलिस को आगे की जाँच पड़ताल में जल्द ही लग जायेगा लेकिन आरोपियों की बात पर यकीन भी किया जाये तो यह मामला गंभीर है। इन लोगों से सस्ती शराब लेने वाले भी अक्सर असर  रसूख वाले सफेदपोश लोग ही होते हैं जिन्हें शराब की बोतल बाज़ार से आधे से भी कम भाव पर मिलती है। 

Sunday, February 23, 2014

लुधियाना में B.M.D. कैंप आज

जैन हेल्थ सेंटर , बसंत विहार ,नूरवाला रोड पर होगा आयोजन 
लुधियाना; 23 फ़रवरी 2014: (सतपाल सोनी//पंजाब स्क्रीन):
जो अंग्रेजी दवायों के दुष्प्रभाव से टन आ चुके हैं उनके लिए 23 फरवरी दिन रविवार को एक विशेष मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है लुधियाना की नूरवाला रोड पर। इसका आयोजन आयुर्वेद प्रचार संगठन,वासु,bacfo,panacea,सांडू,वाइटल केयर इत्यादि कंपनियों के सहयोग से किया जा रहा है और इस स्वास्थ्य सिलसिले में यह सातवां integrated मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है। इस कैंप में हड्डियों के कैल्शियम की जांच p-dexa /BMD मशीन द्वारा सिर्फ 50₹/-की जाएगी।(जिसका बाज़ार मूल्य 1500₹ है)

अगर आपकी उम्र 35 वर्ष से ज्यादा है,या आपको जोड़ो के दर्द,शुगर,किडनी,थाइरोइड इत्यादि कोई बीमारी है,या स्त्री जिनकी माहवारी बंद हो गयी है या आपको जल्द फ्रैक्चर हो जाता है तो निसंकोच आप इस कैंप का लाभ उठा सकते है।

कैंप में मिलने वाली अन्य सुविधाऐ--फ्री शुगर जांच,-फ्री न्यूरोपैथी जांच,-BMD जाँच मात्र 50 ₹/- में, -फ्री मोटापे की जाँच B.M.I. test, -फ्री सलाह, -आयुर्वेदिक व् एलोपैथिक दवाईया कम मूल्य पर।
भाग लेने वाली कम्पनी-#आयुर्वेदिक-वासु,bacfo,vital care इत्यादि
#एलोपैथिक-panacea,mits,lupin,emcureetc 
अन्य सहयोगकर्ता-
*NIMA,ludh
*D.P. jain enterprises से श्री अविनाश जैन जी व् श्री पारुल जैन जी
*जैन दुग्गड़ टेक्सटाइल्स , मोचपुरा बाज़ार से श्री विपन जैन जी
*निस्वार्थ सेवा समिति से श्री लवली जैन जी व् अन्य
*पारिवारिक मेम्बर व् अन्य मित्रघन।
कैंप का उद्देश्य- 
BMD जांच का मुख्य उद्देश्य आपकी हड्डियों में कैल्शियम की सघनता की जांच करना होता है।
अगर हड्डियों में कैल्शियम कम होगा तो निसंदेह हड्डियाँ कमजोर होगी और उनके टूटने का खतरा अधिक होगा।
जिन महिलाओ में माहवारी ख़तम (मीनोपॉज) हो गयी है,में कैल्शियम कम हो
जाता है। ऐसी महिलाओ में अतिरिक्त कैल्शियम की जरुरत होती है।
समय रहते अगर कैल्शियम की मात्रा को पूरा कर लिया जाए तो कई भंयकर बीमारियों से बचा जा सकता है।
तो अवश्य इस कैंप का लाभ उठाये।

कैल्शियम को पूरा करने के निम्नलिखित तरीके है-

1.आहार-खाने में ऐसे पदार्थो को इस्तेमाल करना जिनमे कैल्शियम की अधिक मात्रा होती है -जैसे दूध या दूध से बने पदार्थ

2.धुप-से विटामिन डी की प्राप्ति होती है जो कैल्शियम का assimilation बढाता है।

3.दवाई- ऐसी कई आयुर्वेदिक व् एलोपैथिक दवाइयां बाजार में उपलब्ध है जिनसे कैल्शियम की कमी को पूरा किया जा सकता है।
इन औषधियों को व्याधि के अनुसार 3 महीने से लेकर उम्र भर इस्तेमाल का सुझाव डॉ द्वारा चेक अप करके बताया जाता है।

अधिक जानकारी व् रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करे-
डॉ राहुल जैन
9815606162

Friday, February 21, 2014

अयाली और द्रविड़ को किया जायेगा ड्र्ग फ्री सिटी सम्मानित

Fri, Feb 21, 2014 at 2:56 PM
शिव वेलफेयर सोसाईटी करेगी विशेष आयोजन 
लुधियाना:  21 फरवरी 2014: (सतपाल सोनी//पंजाब स्क्रीन): 
शिव वैल्फेयर सोसायटी विधायक अयाली और द्रविड़ को सिटी ड्रग फ्री अवार्ड से सम्मानित करेगी। यह घोषणा बाकायदा मीडिया में भी  गयी है।  शिव वैल्फेयर सोसायटी 3 मार्च को रेलवे स्टेशन के समीप आयोजित होने भंडारे के दौरान विधानसभा दाखा के विधायक मनप्रीत सिंह अयाली और लक्ष्मण द्रविड़ को सिटी ड्रग फ्री अवार्ड से सम्मानित करेगी। यह अवार्ड उन्हें युवा वर्ग को नशा मुक्त करके स्वस्थ समाज की सिरजना करने के बदले दिया जाएगा। उपरोक्त जानकारी सोसायटी अध्यक्ष बिटट्ू गुम्बर, चेयरमैन अश्वनी त्रेहन ,महामंत्री राजू गुम्बर और उपाध्यक्ष राजेश हैप्पी ने विधायक मनप्रीत सिंह अयाली, विधायक रणजीत सिंह ढिल्लों, विधायक दर्शन सिंह शिवालक ,विधायक एस एस कलेर,जिला योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष हीरा सिंह गाबडिय़ा,अकाली नेता अशोक मक्कड़,बाबा अजीत सिंह और पार्षद तनवीर सिंह धालीवाल को सोसायटी की तरफ आयोजित होने वाले छठे भंडारे का निमंत्रण देने के उपरांत दी। इस अवसर पर उनके साथ युवा अकाली नेता गुरदीप सिंह गोशा भी मौजूद थे। सोसायटी की तरफ से विधायक मनप्रीत सिंह अयाली और लक्षमण द्रविड़ को नशा मुक्त समाज की सिरजना के बदले सम्मानित करने की जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि सोसायटी हर वर्ष नारी उत्थान, समाज सेवा,स्वस्थ समाज और भ्रष्टाचार मु्क्त की समाज की सिरजना और धार्मिक क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाली शख्शियतों को विशेष अवार्ड से सम्मानित करके अपना साामजिक दायित्व निभाती है। इसी कड़ी के तहत इस वर्ष भी विभिन्न शख्शियतों को सम्मानित किया जाएगा। 
अयाली और द्रविड़ को किया जायेगा ड्र्ग फ्री सिटी सम्मानित

Wednesday, February 05, 2014

लुधियाना को अलविदा कह देगी करमो//समाप्र समारोह आज

दर्शकों से मिला रेकॉर्डतोड़ उत्साह         --Wed, Feb 5, 2014 at 6:26 PM
लुधियाना, 5 फरवरी 2011: ( सतपाल सोनी//पंजाब स्क्रीन) :
लुधियाना वासी अपनी दिनभर की व्यस्तता से फुर्सत में पंजाब की सांस्कृति और देश के कोने कोने से आए कलाकारों की प्रतिभा को करमो कार्यक्रम के जरिए देखने के लिए भारी संख्या में उपस्थित हो रहे हैं। भारत के सूचना एव प्रसारण मंत्रराला द्वारा करवाया जा रहा यह कार्यक्रम अपना सभ्याचार व देश की प्रतिभा को परिचित कराने के अलावा एक भरपूर मनोरंजन का भी साधन सिद्ध हो रहा है जिसमें प्रत्येक कलाकार अपनी-अपनी कला का लोहा मनवा रहा है।
इस कार्यक्रम के डायरैक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि लुधियाना वासी अपने कामों से समय निकालकर शाम को टीवी के आगे बैठने की बजाए करमो कार्यक्रम को देखने के लिए न्यू शिमलापुरी के दुशहरा ग्राऊंड में अपने-अपने परिवार सहत पहुंच रहे हैं, जिससे वहां पर काफी चहल पहल हो जाती हैं और लोगों द्वारा इस कार्यक्रम की काफी सराहना की जा रही है। क्योंकि इस प्रोग्राम के जरिए पंजाब के इतिहास को नाटकी रूपांत्रण में दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लुधियानवीयों के लिए भरपूर अवसर है कि बिना किसे टिक्ट से चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के लिए सिरफ आज का दिन ही बचा है इसलिए आज के दिन भी सबको इस कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाना चाहिए। 
उन्होंने शहर वासियों एवे अविभावकों से अपील की कि वह अपने और अपने बच्चों के लिए शाम को समय निकालें और उन्हें सांस्कृतिक शिक्षा से जोड़े और उनके मनोरंजन में भी वृद्धि करें।  क्योंकि ऐसे कार्यक्रम के जरिए हमें अपनी सास्कृति और कलाकारों की प्रतिभा देखने को मिलती है, जो छात्र वर्ग के लिए भविष्य में काफी लाभदायक होती है।  2 फरवरी से रोजाना शास को 6:30 बजे से शुरू हुए प्रोग्राम के आखिरी दिन भी उन्होंने लोगों को भारी संख्या में पहुंचने की अपील की।

Sunday, January 26, 2014

PPC ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर दोहराया संकल्प

Sun, Jan 26, 2014 at 8:56 PM
पब्लिक-पुलिस सहयोग को और अधिक बढ़ाने पर दिया जायेगा ज़ोर 
लुधियाना: 26 जनवरी 2014: (सतपाल सोनी//रवि नंदा//पंजाब स्क्रीन):

समाज में बहुत सी समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं केवल पुलिस और पब्लिक के दरम्यान तालमेल की कमी के कारण। कभी लोग आगे आने से झिजक  जाते हैं तो कभी समाज विरोधी तत्व उन्हें डरा देते हैं। पुलिस में भी कुछ लोग खराब हो सकते हैं लेकिन उन्हें आधार बना कर पुलिस के  फैलाई जाती कहानियां पुलिस और जनता की आईएस दूरी को लगातार बढ़ा रही हैं। तालमेल की इस बढ़ती हुई कमी को दूर करने के मकसद को लेकर केवल एक वर्ष पूर्व बनी संस्था पब्लिक पुलिस कोआपरेशन (पीपीसी) इस दूरी को कम करने में लगातार सफल हो रही है। यह दावा इस संगठन की एक आपात बैठक में इसके प्रमुख कारकुनों ने किया।गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित इस विशेष बैठक में एक बार फिर यह संकल्प दोहराया गया कि इस संस्था के सदस्य न तो कभी खुद कोई गलत काम करेंगे और न ही किसी गलत कार्य  को सहन करेंगे। 
इस अवसर पर पीपीसी के अध्यक्ष अमरदीप सिंह, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, कार्यकारिणी सदस्य रवि नंदा, नरेन्द्रपाल सिंह, राजदीप, राकेश कुमार, नवनीत सिंह, नरेंद्र सिंह, हरजीत सिंह नागपाल, सर्बजीत सिंह, नितिन जैन, मनू और कई अन्य सदस्य  भी शामिल हुए।  बैठक में कानून के अंतर्गत मिली सुविधायों की चर्चा की गयी और इन्हें लागू करने करने की बात सुनिश्क हित करने का संकल्प भो दोहराया गया। 
पीपीसी ने कहा कि अनगिनत कुर्बानियां दे कर मिली आज़ादी के  सभी सुख आराम लोगों तक तभी सहजता से पहुँच सकते हैं अगर भ्रष्ट, जमाखोर, कला बारारी करने वाले समाज वोरोधी तत्व कानून के कटहरे मैं पहुँच जाएं।  इन्हें कानून के शिकंजे तक पहुँचाने में पीपीसी कोई कोर कसर बाकी नहीं  छोड़ेगी। 

Monday, January 20, 2014

गणतंत्र दिवस-2014: लुधियाना में तिरंगा लहराएंगे मुख्य मंत्री

Mon, Jan 20, 2014 at 6:47 PM
डिप्टी कमिश्नर ने लिया सभी तैयारियों का पूरा जायज़ा 
लुधियाना: 20 जनवरी 2014: (सतपाल सोनी//पंजाब स्क्रीन)::
26 जनवरी के राष्ट्रिय त्यौहार को मनाने के लिए प्रशासन ने ज़ोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। उस दिन बड़ा समारोह होगा लड़कों के राजकीय कालेज में जहाँ मुख्य मंत्री राष्ट्रिय ध्वज लहराएंगे। सभी विभागों के साथ साथ आम जनता कि भागीदारी भी इसमें बड़े और सुनियोजित ढंग से हो इस मकसद के लिए एक विशेष बैठक भी हुई जिसमें डिप्टी कमिश्नर रजत अग्रवाल सभी तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए पहुंचे। सभी विभागों के अधिकारी भी इसमें मौजूद थे। एडीसी (ज) नीरू कत्याल, एडीसी (विकास) बलदेव सिंह और एडीसीपी (हैडक्वाटर) सुखपाल सिंह बराड़ ने अपने अपने कशेत्रों और विभागों कि और से की जा रही व्यापक तैयारियों का विवरण देते हुआ आश्वासन दिया कि वे इस समारोह को यादगारी बनाने के लिए कोई कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे। मेहमानों के बैठने से ले कर सुरक्षा तक के सभी मुद्दों पर गहन विचारें हुईं।   
उप ज़िला शिक्षा अधिकारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में बताया कि कैसे भांगड़ा, गिद्दा और अन्य रंगारंग आईटमों कि तैयारियां जोरशोर से जारी हैं। अपाहिजों को ट्राईसाइकल मिलेंगे, विधवा महिलायों को सिलाई मशीनें दी जाएंगी और कई अन्य आयोजन भी होंगें।एसडीएम कुलजीत सिंह माही,एसडीएम, अजय सूद और सिवल सरजन डाकटर सुभाष बत्ता ने भी इस मौके पर कि जा रही विशेष तैयारियों का संक्षिप्त विवरण दिया और इस दिन को यादगारी बनाने का आश्वासन भी। 

Sunday, January 19, 2014

सांप्रदायिक व अलगाववादी ताकतों का एकजुटता से मुकाबला करें-तिवारी

Sun, Jan 19, 2014 at 5:34 PM
लोग अकालियों से इसका हिसाब मांगें कि उन्होंने क्या-क्या दावे किए थे 
लुधियाना: 19 जनवरी 2014: (सतपाल सोनी/पंजाब स्क्रीन):
सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी ने पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को सांप्रदायिक व अलगाववादी ताकतों का एकजुटता से मुकाबला करने को कहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में राजनीतिक वातावरण कांग्रेस के हक में है, क्योंकि अकाली-भाजपा गठबंधन के 7 सालों के शासन में लोग तंग हो चुके हैं।
लुधियाना लोकसभा क्षेत्र के दौरे दौरान एक समारोह को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि अकाली-भाजपा गठबंधन ने झूठे वादे किए हैं और वास्तव में कुछ भी नहीं किया। उन्होंने लोगों को कहा कि वह अकालियों से इसका हिसाब मांगें कि उन्होंने क्या-क्या दावे किए थे और वास्तव में उन्होंने क्या किया है?
उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा गठबंधन ने एक ही मील पत्थर कायम किया है और पंजाब अब कंगाली की ओर बढ़ रहा है। श्री तिवारी ने कहा कि लोग यू.पी.ए सरकार की 10 सालों में महान उपलब्धियों से अच्छी तरह अवगत हैं और केन्द्र सरकार ने राष्ट्र को एक नया रूप दिया है।
श्री तिवारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव उनको सरकार के विरूद्ध अपनी नाराजगी जाहिर करने का अवसर देंगे और अकाली यह न समझें कि यह वोटें उनके लिए पक्की हें। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत राज्य सरकार के लिए चेतावनी होगी और उनको जनकल्याण की तरफ ध्यान देना ही होगा।
श्री तिवारी ने लोगों को देश में सिर उठा रही अलगाववादी ताकतों के खिलाफ आगाह किया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा कि वह लोगों को इन तत्वों के खिलाफ जागरूक करें कि ऐसे तत्वों का सत्ता में आना देश के हित में नहीं होगा।

Saturday, January 18, 2014

पंजाब सरकार की व्यापारी व हिन्दू नीतियों के विरोध में आंदोलन

Fri, Jan 17, 2014 at 6:34 PM
शिव सेना की तरफ से एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल शनिवार को
लुधियाना: 17 जनवरी 2014: (सतपाल सोनी//पंजाब स्क्रीन):
पंजाब सरकार की व्यापारी व हिन्दू नीतियों के विरोध में एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल शनिवार को
लुधियाना। शिव सेना हिन्दुस्तान की तरफ से पंजाब सरकार की व्यापारी, जनविरोधी व हिन्दू विरोधी नीतियों के विरोध में एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल 18 जनवरी शनिवार को जगराओं पुल स्थित शहीदी स्मारक पर आयोजित होगी। राज्य सरकार के खिलाफ शुरू किए गए आंदोलन के प्रथम चरण में शनिवार को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता जी की अध्यक्षता में 21 सदस्य भूख हड़ताल पर बैठेंगे, जबकि पंजाब भर से आए 500 शिव सैनिक  उनके समर्थन में साथ देंगे। उपरोक्त जानकारी शिव सेना हिन्दुस्तान के पंजाब प्रमुख कृष्ण शर्मा और महासचिव अमर टक्कर ने जगराओं पुल पर भूख हड़ताल स्थल की तैयारियों का जायजा लेने के उपरांत दी। उन्होंने पंजाब सरकार को व्यापारी व हिन्दू विरोधी करार देते हुए कहा राज्य सरकार प्रतिदिन नए-नए टैक्स लगा कर पंजाब के व्यापार व उद्योग को बर्बाद कर रही है।
उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग का खून निचोड़ कर जितना टैक्स वसूला जाता है, उसके अनुपात के अनुसार व्यापारी वर्ग को मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं करवाई जाती। राज्य सरकार की ऐसी जन विरोधी नीतियों के विरोध में शिव सेना हिन्दुस्तान ने राज्य स्तर पर आंदोलन करके जनता को जागरूक करने का अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी के तहत प्रथम चरण में शनिवार को सांकेतिक भूख हड़ताल होगी। अगर राज्य सरकार कुंभकर्णी नींद से न जागी तो शिव सैनिक पंजाब की सडक़ों पर उतर कर विरोध करेंगे। इस अवसर पर कृष्ण शर्मा के साथ अमर टक्कर, रामराज गर्ग, अनिल सिंगला, कृष्ण बांसल, नरिन्द्र भारद्वाज, आशीष सिंगला और प्रतीक सहित अन्य भी मौजूद थे।

Friday, January 17, 2014

मैडीसिटी में दो मैडिकल यूनीवर्सिटीयां स्थापित करने का एलान

Thu, Jan 16, 2014 at 9:13 PM
350 करोड़ की लागत वाले फोर्टीज़ अस्पताल का उद्घाटन 
बाजवा 10 जनपथ के सामने धरना लगाये-सुखबीर सिंह बादल
लुधियाना/चण्डीगढ़, 16 जनवरी 2014: ( रेकटर कथूरिया//सतपाल सोनी//पंजाब स्क्रीन):
पंजाब के उपमुख्यमंत्री स. सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यू पी ए सरकार द्वारा पड़ौसी राज्यों के लिए विशेष औद्योगिक पैकेज़ 2017 तक बढ़ाना दुर्भाग्यपूर्ण एवं पंजाब में निवेश प्रक्रिया को पटरी से उतारने की साजि़श है। उन्होंने पंजाब कांग्रेस के प्रधान स. प्रताप सिंह बाजवा को चुनौती दी कि यदि उनमें थोड़ा भी साहस है तो वह पंजाब से इस अपेक्षा के विरूद्ध 10 जनपथ के सामने धरना लगायें।
आज यहां राजस्व एवं लोक संपर्क मंत्री स. बिक्रम सिंह मजीठिया के साथ फोर्टीज़ अस्पताल का नींव पत्थर रखने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए स. बादल ने कहा कि पंजाब निवेशक सम्मेलन ने पंजाब के औद्योगिकीकरण का आरंभ कर दिया है, जोकि कांग्रेस को पंजाब विरोधी मानसिकता होने के कारण पच नही रहा। स. बादल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा चिकित्सा पर्यटन को उत्साहित करने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि पंजाब में इस क्षेत्र के लिए बेतहाशा संभावनांए हैं। उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा न्यू चंडीगढ़ में दो मैडिकल विश्वविद्यालय भी स्थापित करने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि यूनीवर्सिटी ऑफ कैलीफार्निया द्वारा अपना कैंपस एजूसिटी में भी स्थापित किया जा रहा है।
इससे पूर्व स. बादल द्वारा फोर्टीज अस्पताल का भी उद्घाटन किया गया एवं साथ ही 125 करोड़ की लागत वाले इस अस्पताल की महिला एवं बच्चों के लिए विशेष ब्रांच का भी नींव पत्थर रखा गया। फोर्टीज़ के कार्यकारी चेयरमैन मलविंदर मोहन सिंह एवं उप कार्यकारी चेयरमैन शिविंदर मोहन सिंह ने मोहाली में कैंसर अस्पताल खोलने का एलान किया।
इस अवसर पर मुख्य तौर पर कैबिनेट मंत्री शरणजीत सिंह ढिल्लों, मुख्यमंत्री के सलाहकार महेश इंद्र सिंह ग्रेवाल, पूर्व मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया, विधायक रणजीत सिंह ढिल्लों एवं मेयर हरचरन सिंह गोहवडिय़ा उपस्थित थे।

Thursday, January 16, 2014

Forftis: सुखबीर सिंह बादल ने किया अस्पताल का उद्घाटन

लुधियाना में लॉन्च हुआ अत्याधुनिक तकनीक वाला मल्टी-स्पेशेलिटी हॉस्पिटल
राज्य में हेल्थ-केयर की तरफ एक कदम और 
लुधियाना: 16 जनवरी 2014: (रेकटर कथूरिया//सतपाल सोनी//पंजाब स्क्रीन):
फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड (फोर्टिस) ने आज लुधियाना में अत्याधुनिक तकनीक से लैस 260 बेड वाला ग्रीन-फील्ड हॉस्पिटल लॉन्च किया। यह मल्टी-स्पेशेलिटी सुविधा फोर्टिस की राज्य में हेल्थकेयर की तरफ सार्थक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। पंजाब के माननीय उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने अस्पताल का उद्घाटन किया।
इस सुविधा को मरीजों की सेवा को अर्पण करते हुए श्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा, 'यह देखकर हमें बेहद खुशी है कि फोर्टिस ने लुधियाना में वल्र्ड-क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर और मेडिकल केयर लाकर पंजाब की तरफ अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है। इस कोशिश की हम सराहना करते हैं और यह कामना करते हैं कि इसे अपार सफलता मिले ताकि इस क्षेत्र में हेल्थकेयर की क्वॉलिटी और बेहतर हो। एक और समारोह में श्री सुखबीर सिंह बादल ने 'फोर्टिस की नींव भी रखी जो ऐसी ही एक और ग्रीन-फील्ड सुविधा होगी और 2016 तक शहर को मिलेगी। मॉल रोड पर स्थित यह सुविधा 100 बेड वाली खासकर महिलाओं के लिए होगी ताकि उनके जीवन के हर चरण पर मेडिकल जरूरतों को पूरा किया जा सके।
फोर्टिस ने पंजाब में 1000 बेड्स से भी ज्यादा की क्षमता के लिए अर्थपूर्ण निवेश करने की प्रतिबद्धता तय की है। इस गिनती में लुधियाना का यह नया अस्पताल, मोहाली और अमृतसर में मौजूदा अस्पताल और जल्द ही शुरू होने वाले फोर्टिस कैंसर इंस्टिट्यूट (मोहाली) और ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट फोर्टिस ल फाम (लुधियाना) शामिल हैं।
फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन श्री मलविंदर मोहन सिंह और वाइस-एग्जिक्यूटिव चेयरमैन श्री शिविंदर मोहन सिंह ने कहा, 'पंजाब में मजबूत जड़ों के साथ फोर्टिस ने अपना सफर मोहाली में पहले अस्पताल से शुरू किया। आज हमें इस बात का गर्व हो रहा है कि पंजाब में एक और अत्याधुनिक तकनीक वाली हेल्थकेयर सुविधा हम लॉन्च कर रहे हैं। यह पंजाब में मेडिकल केयर के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान है। अच्छी हेल्थकेयर पाना अभी भी एक बड़ी चुनौती है और हम कदम पर कदम बढ़ाकर लगातार इसे सुधारने में लगे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा हो।
यह अस्पताल समराला चौक के पास चंडीगढ़-लुधियाना रोड पर स्थित है जहां तक पहुंचना बेहद आसान होगा। एक तरफ जहां यह मल्टी-स्पेशेलिटी अस्पताल सभी तरह की बीमारियों को ठीक करने में सक्षम होगा, वहीं दूसरी ओर उन बीमारियों पर खास फोकस किया जाएगा जो इस क्षेत्र से जुड़ी हैं और जिनका इलाज हो नहीं पाता। इनमें से एक चिंता का विषय है कैंसर। पंजाब की जनसंख्या में हर एक लाख लोगों में 90 कैंसर के मरीज हैं जोकि राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा है। इसी से लडऩे के लिए फोर्टिस लुधियाना ने बहुत से प्रबंध किये हैं। 

मोदी की तुलना भगवान राम से करने के गरमाया

Thu, Jan 16, 2014 at 7:58 PM
शिवसेना हिन्दुस्तान की युवा इकाई ने फूंका राजनाथ का पुतला 
लुधियाना: 16 जनवरी 2014: (सतपाल सोनी//पंजाब स्क्रीन):
शिवसेना हिन्दुस्तान की युवा इकाई ने युवा अध्यक्ष अनिल साहोनी मोनू की अध्यक्षता में मोदी की तुलना भगवान राम से करने के विरोध में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया। स्थानीय टिब्बा रोड पर एकत्रित हुए युवा सैनिकों को संबोधित करते हुए अनिल साहनी मोनू ने कहा कि भाजपा अपने गिरते जनाधार को बचाने के लिए हमेशा से ही हिन्दू भावनाओं से खिलवाड़ कर भगवान राम के सहारे सता हासिल करने के हथकंडे अपनाती रही है। भगवान राम के मंदिर निर्माण का सहारा लेकर भाजपा ने 6 वर्ष तक केन्द्र में सता का सुख हासिल किया, मगर सता के दौरान भगवान राम को पूरी तरह भूल गई। अब एक बार फिर भाजपा ओछे हथकंडे अपनाते हुए मोदी नामक इंसान की भगवान से तुलना करके हिन्दू धर्म के लोगों की भावनाएं आहत करके वोट बटोरना चाहती है। जिसे देशवासी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने राजनाथ से आग्रह किया कि वह मोदी की तुलना भगवान राम से करने पर देश की जनता से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे। वहीं, चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर राजनाथ ने हिन्दू समाज से माफी न मांगी तो शिव सेना हिन्दुस्तान राजनाथ पर हिन्दू धर्म की भावनाएं आहत करने और भगवान राम का अपमान करने पर आई.पी.सी. की धारा 295ए के तहत मामला दर्ज करवाएगी। इस अवसर पर बलराम रविदास, राजकुमार राजपूत, करन गर्ग, दर्शन, सूरज वर्मा, महिन्द्र राजपूत, खुशनसीब मोहम्मद, गुड्डू, रिंकू, गोपाल, विनोद कुमार, मनोज कुमार राजपूत, धर्मपाल, सौरव मोहित, राजकुमार, बब्बू, जीता, राजन, उस्मानी अंसारी, नीतिन साहनी सहित अन्य भी मौजूद थे।

Tuesday, January 14, 2014

लुधियाना में भी ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में जुलूसे मुहम्मदी

Tue, Jan 14, 2014 at 7:11 PM
आयोजन हुआ साबरी जामा मस्जिद फामड़ा की तरफ से
लुधियाना: 14 जनवरी 2014: (सतपाल सोनी//पंजाब स्क्रीन):
लुधियाना। साबरी जामा मस्जिद फामड़ा से पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद मुस्तफा सला: के जन्म दिवस पर मंगलवार जुलूसे मुहम्मदी का आयोजन किया गया। साबरी जामा मस्जिद के इमाम मौलाना जाहिद हुसैन और मो. जाकिर उर्फ मुन्ना की अध्यक्षता में आयोजित जुलूसे मुहम्मदी फामड़ा स्थित मस्जिद से आरम्भ होकर नूरवाला रोड,शिवपुरी चौंक, दरेसी मैदान, बाजवा नगर के रास्ते देर शाम बस्ती जोधेवाल में संपन हुआ। ज़ाकिर मुन्ना कि तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक युवा अकाली नेता गुरदीप सिंह गोशा, डिंपल राणा, चौधरी यशपाल और डी एस पटवा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने जुलूसे मुहम्मदी में शामिल होकर मुस्लिम समाज को पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद मुस्तफा सला: के जन्म दिवस और जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी सला: की बधाई दी। हजारों मुस्लमानों ने जुलूस में नारा-ए-तकबीर, अल्लाहु-अकबर, नारा-ए-रिसालत या रसूल्लाह व नाते नबी पढ़ते हुए भाग लिया। जुलूसे मुहम्मदी के समापन पर मो. जकिर मुन्ना ने जुलूस में सहयोग करने वाले सहयोगियों व गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रगट किया। इस दौरान समाज ने  मस्जिदों, मदरसों और खानकाहो अथवा घरों में रोशनी करके खुले लंगर लगाए। इस अवसर पर के रहमान,मो. बशीर,मो. साकिर, मो. इमामुद्दीन, अब्दुल रज्जाक,मो. युसूफ, मो. मुजिबुल, ललित कोछड़,मनदीप सिंह,अमन पटवा, बलराज जगोता,जसबीर सिंह हैप्पी , आस मोहम्मद,अब्दुल गनी, जसबीर सिंह दुआ, अतावुल रहमान, तजिन्द्र चहल, थावर सिंह सहित अन्य भी मौजूद थे।

Also See Punjab Screen Punjabi
ਲੁਧਿਆਣਾ ਵਿੱਚ ਈਦ ਮਿਲਾਦੁੰਨਬੀ  ਦੇ ਸੰਬਧ ਵਿੱਚ ਜੁਲੂਸੇ ਮੁਹੰਮਦੀ ਦਾ ਆਯੋਜਨ 

Sunday, January 12, 2014

हेल्पिंग हेंड्स क्लब (रजि: ) ने मनाई “धीयां दी लोहड़ी”

मुख्य उद्देश्य समाज को एक नयी सोच देना   Sun, Jan 12, 2014 at 2:25 PM
लुधियाना: 12 जनवरी 2014: (सतपाल सोनी/पंजाब स्क्रीन):
समाज सेवा में अग्रणी संस्था हेल्पिंग हेंड्स क्लब (रजि: ) के फ्री कम्प्यूटर शिक्षा केंद्र में लड़कियों के लिए “धीयां दी लोहड़ी” मनाई गई, हेल्पिंग हेंड्स क्लब के राष्ट्रीय प्रधान रमण गोयल और राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार अवनीश मित्तल ने बताया कि इस लोहड़ी को  मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज को एक नयी सोच देना है , लड़कों के पैदा होने पर हर कोई ख़ुशी मनाता है , और लड़कियों के लिए इस त्योहार पर ख़ुशी के कोई मायने नहीं रखते, आगे बताते हुए दीपक जैन, निरंजन मित्तल  पूजा कक्कड़ और ज्योति डंग ने बताया कि आज के समाज में अगर लड़कियां सब क्षेत्रों में लड़कों से आगे है तो उन्हें समाज की ऐसी धारणाओं से निकल कर ख़ुशी मानाने का पूरा हक़ है , संस्था की तरफ से राकेश सिंगला, रशिम कालड़ा ,वरुण जैन ने बताया की कार्यक्रम के दौरान बच्चों की तरफ से साहितिक और समाजिक कार्यक्रम किया गया  ,  जिससे लोगों को त्योहार के साथ जुड़ने की प्रेरणा मिली , इसके बाद दीप प्रज्वलन के साथ नाच कर लोहड़ी जलने की पवित्र रसम मनाई गयी , इसमें विजेता बच्चों को तथा “सिंगल गर्ल चाइल्ड “ बच्चों की माताओ को नीरज वर्मा और प्रवीन मल्होत्रा के द्वारा  पुरस्कृत किया गया , इस मोके पर कम्प्यूटर शिक्षा केंद्र के बैच के विधार्थी कीर्ति , शिवानी , पूजा , अनिकेत , याशिका, ज्योति,वंदना ,कोमल, ऋतू, सेजल, अमरजीत, श्रुति की पूरी टीम ने सारे समाज को लोहड़ी  की बधाई देते हुए , समाज में  लड़कियों के लिए लोहड़ी मनाये जाने की अपील की |

Thursday, January 09, 2014

जैन शक्ति युवक मंडल ने गूंगे-बहरे बच्चों के लिए की भोजन व्यवस्था

Thu, Jan 9, 2014 at 7:23 PM
कहा:ऐसे बच्चों संग बिताए पलों से मिला अनोखा ज्ञान
लुधियाना: 8 जनवरी 2014: (सतपाल सोनी//पंजाब स्क्रीन):
जैन शक्ति युवक मंडल सुन्दर नगर के सदस्यों ने हैबोवाल स्थित डीफ एंड डंब स्कूल के सैंकड़ों बच्चो को दोपहर का भोजन,टोफियां बिस्कुट व अन्य खाने पीने का सामान उपलब्ध करवा कर खुशियां बांटी। जैन शक्ति युवक मंडल के अध्यक्ष अंकुश जैन, कुलदीप जैन, दविन्द्र गुप्ता और रजत सूद ने गूंगे-बहरे बच्चों संग बिताए पलों को जीवन के सबसे आनन्दमयी पल बताते हुए कहा कि यहां आकर बच्चों संग भोजन करने से मन को शांति के साथ साथ नए अनुभव का ज्ञान हासिल हुआ कि शारिरक तौर पर अधूरे बच्चे कैसे अपने जीवन को आम व्यक्ति से बेहतर जीवन के तौर पर बिताते हैं। और कुदरत की तरफ से भले ही उन्हें सुन्दर दुनिया के नजारे आंको से देखने की शक्ति प्रदान न कि गई हो फिर भी अपनी अंदर स्थापित आलौकिक शक्ति का प्रयोग करते हुए सामान्य व्यक्ति की तरह जीवन व्यतीत कर हमें संदेश देते हैं कि हमें उस परम पिता परमात्मा का हर हाल में शक्रिया अदा करते हुए उसकी राज में राजी रहना चाहिए। इस अवसर पर अंकुश जैन, कुलदीप जैन, दविन्द्र गुप्ता,रजत सूद, हर्ष शर्मा,गौरव जैन,रितेश जैन, साहिल पनसौत्रा, बंटी जैन,नरिन्द्र बांथ, समाइल जैन,हिमांशू जैन, बहुवन जैन, रोहित जैन, मधुर जैन, जौनी जैन, साहिल जैन, पुनीत जैन, दीपक गुप्ता, कपिल अरोड़ा सहित अन्य भी मौजूद ते।  

वार्ड नं. 19 में दीवान ने रखा सबमर्सीबल पंप कानींव पत्थर

Thu, Jan 9, 2014 at 5:41 PM
पार्षद नवकार व बिट्टू जैन ने किया केन्द्रीय मंत्री तिवारी का धन्यवाद
                  वार्ड नं. 19, न्यू माधोपुरी में स्थापित होने वाले नए ट्यूबवैल नींव पत्थर रखते जिला कांग्रेस प्रधान पवन दीवान
लुधियाना, 9 जनवरी 2014:: (सतपाल सोनी//पंजाब स्क्रीन):
न्यू माधोपुरी वार्ड नं. 19 में स्थापित किए जाने वाले नए ट्यूबवैल के निर्माण कार्य का नींव पत्थर वीरवार को जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना शहरी के प्रधान पवन दीवान ने रखा। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री व स्थनीय सांसद मनीष तिवारी ने क्षेत्र में सबमर्सीबल पंप लगाने हेतु अपने संसदीय कोटे से ग्रांट जारी की है।
इस अवसर पर दीवान ने कहा कि इस सबमर्सीबल पंप के लगने से क्षेत्र में पानी की एक बड़ी समस्या का हल हो जाएगा। क्षेत्र के लोग पिछले लंबे समय से पानी की कमी का सामना कर रहे थे। दीवान ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री तिवारी ने हमेशा से लुधियाना के लोगों को पेश आने वाली समस्याओं का जल्द से जल्द हल करने पर जोर दिया है। यही कारण है कि उन्होंने अपने संसदीय स्थानीय विकास फंड का शिक्षा सहित अन्य मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में अधिक से अधिक इस्तेमाल किया है।
इलाका पार्षद काला जैन नवकार व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बिट्टू जैन नवकार ने क्षेत्र को पानी का ट्यूबवैल जारी करने के लिए केन्द्रीय मंत्री तिवारी का धन्यवाद प्रगट किया। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री तिवारी ने न सिर्फ स्थानीय स्तर पर लोगों की समस्याओं को हल किया है, बल्कि केन्द्र में भी उनकी आवाज को जोरदार तरीके से उठाया है। भविष्य में लुधियाना का विकास सुनिश्चित करने के लिए लोग एक बार फिर से उन्हें चुनकर लोकसभा में भेजेंगे।
इस दौरान अन्यों के अलावा कीमती लाल, रमाकांत, रोहित पाहवा, दलजीत शंटी, जङ्क्षतदर ङ्क्षसह, चंद्रप्रकाश चन्ना, दीपक बिट्टू, नितिन जैन, अमिताभ जैन, वङ्क्षरदर ङ्क्षसह, मनीष जैन, रवि गुप्ता, साजन बांसल, सुभाष बल, विपन अरोड़ा, राजू कपूर, सुशील गुप्ता, लक्की गुप्ता, राजेश सूद, साहिल जैन नवकार, प्रणव जैन नवकार, रमन दुआ, अमित सूद, गौरव अजमानी, विक्की ङ्क्षसह, गौतम जैन, प्रतीक डे, तरुण जैन, मोहित जैन भी मौजूद रहे।

Wednesday, January 08, 2014

बस्ती जोधेवाल के 2000 घरों को मिलेगा स्वच्छ पानी

Wed, Jan 8, 2014 at 6:40 PM
वार्ड 22 में साढ़े 15 लाख की लागत से शुरू हुआ ट्यूबवैल का कार्य
लुधियाना: 8 जनवरी 2014: (सतपाल सोनी//पंजाब स्क्रीन):
वार्ड 22 के बस्ती जोधेवाल के क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने के लिए केन्द्रीय मंत्री व लुधियाना के सांसद मनीष तिवारी की तरफ से ट्यूबवैल के लिए जारी किए गए साढ़े 15 लाख रुपए की लागत से लगने वाले ट्यूबवैल का उद्घाटन पार्षद अश्वनी शर्मा की मौजूदगी में वार्ड के बुजुर्ग नसीब चंद ने अपने कर कमलों से किया। इस अवसर पार्षद काला नवकार जैन भी मौजूद थे। अश्वनी शर्मा ने उद्घाटन समारोह में मौजूद स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नए लगने वाले 650 फुट गहरे ट्यूबवैल से बस्ती जोधेवाल के 2000 हजार घरों में स्वच्छ पानी पहुंचेगा । जिससे लोगों को पानी की किल्लत से निजात मिलेगी। उन्होंने वार्ड निवासियों को भरोसा दिलाया कि जो वायदे उन्होंने पार्षद चुनाव से पूर्व वार्ड की जनता से किए थे उन्हें एक-एक करके पूरा करके जनता के प्रति अपना फर्ज निभाया है। इस अवसर पर नसीब चंद, राज कुमार, मानव पाठक, विजय कुमार, नसीब चंद सीबा, मनोज कुमार, राज कुमार मल्हौत्रा, मेजर सिंह प्रधान, हीरा सिंह, सुरेश भागी, कुलविन्द्र सिंह और काकू सहित अन्य भी मौजूद थे।