Showing posts with label किंग. Show all posts
Showing posts with label किंग. Show all posts

Sunday, March 16, 2014

केजरीवाल का मीडिया संबंधी बयान अति निंदनिय-रजा मुराद

कहा-1984 की घटना को अब भूल जाना चाहिए
अमृतसर: 15 मार्च 2014: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): 
बालीवुड के वयोवृद्ध नेता रजा मुराद ने आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल की ओर से मीडिया को बिकाउ करार देने और मीडिया कर्मियों को जेल में डालने के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा, कि ऐसा नहीं करना चाहिए। क्योंकि जब मीडिया आपके समर्थन में समाचार दिखाता है, तो वह इमानदार होता है, लेकिन हवा का रूख बदलने पर जब मीडिया आपके खिलाफ हो जाता है, तो इमानदार मीडिया को आप खुद ही बेइमान कहने लगते हैं। जबकि ऐसा होता नहीं है। इस मौके पर उन्होंने आपरेशन ब्लू स्टार और नवबर 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के बारे में लोगों से अपील की है, कि वे इस मुद्दे को अब भूल जाएं। क्योंकि जो घृणित कार्य उस समय हुआ था, उसे अब दोबारा याद कर माहौल को फिर से खराब नहीं करना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने बताया, कि वह अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ पाकिस्तान जा रहे हैं। जहां उनके कई रिश्तेदार है। वह 12 दिनों के वीजा पर पाकिस्तान जा रहे हैं।

रामतीर्थ विवाद को लेकर विवाद गरमाया

प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने दुकानदार को पीटा
मूक दर्शक बनी रही पुलिस
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा, दर्ज होगा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस
अमृतसर: 15 मार्च 2014: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन):
रामतीर्थ मंदिर को लेकर उठे विवाद के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे वाल्मिकी समुदाय के उग्र प्रदर्शनकारियों ने अमृतसर के हालगेट पर जसमीत सिंह नामक दुकानदार को बुरी तरह से पीट दिया। दरअसल दुकानदार अपने मोटरसाइकिल को दुकान के बाहर लगा रहा था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उसे रोका। देखते ही देखते प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और युवक की बुरी तरह से पिटाई शुरू कर दी है। इस दौरान जसमीत सिंह की दस्तार की बेअदबी भी हुई। इस घटना का दुखद पहलू यह है, कि घटना स्थल पर भारी फोर्स भी तैनात थी, लेकिन पुलिस मुलाजिम मूक दर्शक बने रहे। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एडीसीपी परमपाल सिंह ने मुलाजिमों और पीड़ित से घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया, कि घटना के संबंध में आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इतना ही नहीं, घटना को मूक दर्शक बन कर देखने वाले पुलिस मुलाजिमों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Wednesday, March 12, 2014

चुनाव में न नशा बांटूंगा न नोट-हरमिंदर गिल

सभी राजनैतिक पार्टियों भी ऐसा ही प्रण लें
अमृतसर: 11 मार्च 2014  (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): 
सीमावर्ती खडूर साहिब हल्के से कांग्रेसी उम्मीदवार हरमिंदर सिंह गिल ने प्रण लिया है कि वह इस चुनाव के दौरान मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए न तो नशे का वितरण करेंगे और न ही पैसे बांटेंगे। उन्होंने कहा, कि उन्होंने आज ही सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में जाकर वाहेगुरु के आगे अरदास कर प्रण लिया है। उन्होंने कहा, कि आज तक लगभग हरेक पार्टी नशा और पैसों को बांट कर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश करती रही है। लेकिन बतौर सिख और खडूर साहिब हल्के की नौजवान पीढ़ी की नशे में गिर कर हुई हालत को देखते हुए उन्होंने उक्त फैसला लिया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह सभी राजनैतिक पार्टियों को भी अपील करते हैं, कि वे भी चुनाव के दौरान प्रण लें और नशे और पैसों के बंटवारे जैसी प्रथा को बंद करें।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब खडूर साहिब हल्का पंथक नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि खडूर साहिब हल्के की जनता अब पंथक कहलाने वाली शिरोमणि अकाली दल के किसी भी झांसे में नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा, कि करीब दस वर्षों तक इस हल्के से सांसद रहे डा. रत्न सिंह अजनाला अपने कार्यकाल के दौरान तरनतारन और खडूरसाहिब हल्के के विकास के लिए कुछ भी नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा चुनाव के दौरान सिख विरोधी दंगों और आपरेशन ब्लू स्टार का राग अलापने वाले शिरोमणि अकाली दल ने आज तक इन दंगों के पीड़ितों के पुनर्वास के लिए कुछ भी नहीं किया है। इस दौरान सिर्फ बेरोजगारी और नशाखोरी बढ़ी है।

Tuesday, March 11, 2014

"मिस्टर एंड मिसिज 420" की स्टार कास्ट अमृतसर में

Tue, Mar 11, 2014 at 7:49 PM
युवराज हंस ने ऐक्टिंग में कदम रखा
अमृतसर: 11 मार्च 2014: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): 
14 मार्च को रिलीज होने वाली पंजाबी फ़िल्म मिस्टर एंड मिसिज 420 के स्टार कास्ट आपनी फ़िल्म की प्रमोशन के लिए आज अमृतसर पहुचे, प्रेस वार्ता दौरान फ़िल्म के स्टार कास्ट ने अपनी पंजाबी फ़िल्म की जानकारी देते हुए बताया कि यह पंजाबी फिल्मो से हट कर अलग अनोखे कन्सेप्ट के साथ "मिस्टर एंड मिसिज 420" आ रही है और इस फ़िल्म के गीतो में आपना नाम  कमाने के बाद अब युवराज हंस ने ऐक्टिंग में कदम रखा है, इस के अलावा इस फ़िल्म में जस्सी गिल, मामल राय, बिन्नू ढिल्लों, स्वाती कपूर, सरूती सोढ़ी, अवंतिका हुंदल और जसविंदर भल्ला भी इस फ़िल्म में नजर आएंगे।इस फ़िल्म की शूटिंग चण्डीगढ़ में हुई है, इस फ़िल्म के डायरेकटर सिटीज चौधरी, प्रोडूसर रुपाली गुप्ता और कहानी व स्क्रीन प्ले समीप कंग है, जो कि कई शानदार फिल्मों को लिख और डारेक्ट कर चुके है। उन्होंने बताया कि फिल्म दर्शकों को काफी अच्छी लगेगी। फिल्म में सभी कलाकारों ने काफी अच्छा काम किया है और उम्मीद है कि हर वर्ग के दर्शक को यह फिल्म काफी अच्छी लगेगी।  

Sunday, March 09, 2014

अमृतसर में तिलक होली व परिवार मिलन समारोह

Sun, Mar 9, 2014 at 7:28 PM
उत्तराखण्ड समाज संस्था की ओर से किया गया विशेष आयोजन
अमृतसर: 9 मार्च 2014: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन):
अमृतसर में उत्तराखण्ड समाज संस्था की ओर से  दुर्गियाणा मंदिर स्थित वेद कथा भवन में चेयरमैन शंकर दत्त तिवारी की अध्यक्षता में तिलक होली व परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया, इस मौके पर संकीर्तन भी किया गया, सभी ने संकीर्तन का आनंद लिया और नन्हे कन्हैया के साथ मिल कर पानी  की  बचत करते हुए एक दूसरे के साथ तिलक होली खेली और संस्था के पदाधिकारियो ने सभी परिवारो का रंगोली से तिलक लगा कर फूलो से स्वागत किया। जिसमे अमृतसर शहर के आस-पास के इलाको के सभी उत्तराखंड से रिश्ता रखने वाले परिवारो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, इस मौके पर संस्था के चेयरमैन शंकर दत्त तिवारी ने तिलक होली के बारे जानकारी देते हुए बताया, कि मेरा  प्रयास है, कि समाज के लोग को इकट्ठा कर इस तरह के कार्यक्रम किया जाये, जिससे हम इस राज्य के लोगो के साथ संगठित होकर रह सके। उन्होंने इस मौके पर कार्यक्रम में पहुचे सभी परिवारो का व वेद कथा भवन में यह कार्यक्रम करवाने में सहियोग के लिया दुर्गियाना कमेटी का धन्यवाद किया।   

Saturday, February 01, 2014

अकाली दल ने किया राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन, पुतला भी फूंका

दंगों के ज़िम्मेदार कांग्रेसियों के खिलाफ केस दर्ज हों 
अमृतसर: 31 जनवरी 2014: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन):
आज अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल की ओर से कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी की ओर से 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के बारे में दिए गये बयान के विरोध में रोष प्रदर्शन किया गया, इस दौरान अकालियों ने राहुल गांधी का पुतला भी फूंका।
    कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी की ओर  से 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के बारे में दिए गये बयान के विरोध में आज अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल की  ओर से रोष प्रदर्शन किया गया, इस दौरान अकालियों ने राहुल गांधी का पुतला भी फूंका। इस  मौके पर अकाली दल के ज़िला प्रधान उपकार सिंह संधु और विधायक इंदरबीर सिंह बुलारिया ने कहा, कि अब जब कि राहुल गांधी ने खुद स्वीकार कर लिया है, कि सिख विरोधी दंगों में कांग्रेसियों  का हाथ है, तो इनके खिलाफ केस  चाहिए। उन्होंने कहा, कि इस मामले में कोई भी सिख राजनीती नहीं कर रहा, क्योंकि यह मामला सिखों की भावनाओ से जुड़ा हुआ है

आस्ट्रेलिया की सांसद हुई सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक


  Fri, Jan 31, 2014 at 9:27 PM गुरुपर्व पर हुई आतिशबाजी का भी नजारा लिया
अमृतसर: 31 जनवरी 2014: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): 
आस्ट्रेलिया की शेडो मिनीस्टर फार सिटीजनशिप मिशेल राउलैंड आज सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होने पहुंची। इस मौके पर उन्होंने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में गुरुपर्व पर हुई आतिशबाजी का भी नजारा लिया। एसजीपीसी की ओर से सिरोपा हासिल करने के बाद उन्होंने कहा, कि आस्ट्रेलिया में पंजाबी और खास तौर पर सिख समुदाय अधिक संख्या में निवास करते हैं और वहां की तरक्की में अहम योगदान डाल रहे हैं। उन्होंने कहा, कि वह अमृतसर आकर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होना चाहती थी और यहां आकर उनका सपना साकार हुआ है।

प्रो. दविंदरपाल सिंह भुल्लर की फांसी की सजा स्टे

एसजीपीसी ने किया स्वागत                            Fri, Jan 31, 2014 at 9:25 PM
अमृतसर: 31 जनवरी 2014: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन):
सुप्रीम कोर्ट की ओर से फांसी की सजा प्राप्त प्रो. दविंदरपाल सिंह भुल्लर की फांसी की सजा को स्टे किए जाने और इस मामले में केंद्र सरकार को नोटिस जारी किए जाने का एसजीपीसी प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ ने स्वागत किया है। अपने अमृतसर निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से समूची सिख कौम और इंसाफ पसंद लोगों को प्रो. भुल्लर की जल्द रिहाई की उम्मीद जगी है। उन्होंने बताया, कि प्रो. भुल्लर के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है और उसे इकबालिया बयान के आधार पर फांसी की सजा सुनाई गई है। उन्होंने कहा, कि चूंकि सुप्रीम कोर्ट की ओर से 15 फांसी प्राप्त कैदियो की सजा को उम्रकैद में तब्दील करने के बाद आज प्रो. भुल्लर की फांसी पर स्टे जारी किया गया है, जो एक प्रशंसनीय कदम है। उन्होंने कहा, कि अब उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही प्रो. भुल्लर जेल से रिहा हो जाएंगे। क्योंकि वह पहले ही बीस वर्षो से जेल में बंद है और दूसरा उनकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं है।

Saturday, January 25, 2014

माझा में बिक्रम सिंह मजीठिया के इशारे के बिना नहीं उड़ती कोई मक्खी

पूर्व डीजीपी शशिकांत ने शुरू की खुली सियासी पारी 
कहा-यदि आम आदमी पार्टी और अकाली दल में कोई फर्क नहीं है, तो SAD भंग कर आप में शामिल हो जाएं
नशों की रोकथाम के लिए कई उपयोगी कदम उठाने जा रही है आप
अमृतसर 24 जनवरी 2014: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन):
हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी शशिकांत ने कहा है, कि वर्ष 2007 में उन्होंने नशे के कारोबिरियों और नेताओं के नाम की जो सूचि और रिपोर्ट तैयार की थी, उसमें बिक्रम सिंह मजीठिया का नाम नहीं था। लेकिन आज पंजाब के माझा इलाके में बिक्रम सिंह मजीठिया के इशारे के बिना एक मक्खी भी उड़ान नहीं भर सकती, तो ऐसे में जगदीश भोला के आरोप सही भी हो सकते हैं। लेकिन वह बिना सबूत के ऐसा दावा नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, कि यदि इस मामले की सीबीआई जांच हो जाए, तो दूध का दूध और पानी का पानी हो सकता है। प्रेस कांफ्रेंस में शशिकांत ने बताया, कि आम आदमी पार्टी जल्द ही पंजाब में नशों के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू करने जा रही है। जिसके तहत नशों की रोकथाम के अलावा नशे के आदि हो चुके नौजवानों को इस गर्त से निकालने के लिए विभिन्न विभागों के सहयोग से जनांदोलन चलाएगी।
    पूर्व डीजीपी ने कहा, कि यदि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल मानते हैं, कि आम आदमी पार्टी उन्हीं की पार्टी की लाइन पर चल रही है, तो मुख्यमंत्री को चाहिए की वह तुरंत शिरोमणि अकाली दल को समाप्त कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाएं। आम आदमी पार्टी ऐसे में शिअद का स्वागत करेगी। उन्होंने कहा, कि पंजाब में ड्रग तस्करी में माझा, दोआबा और मालवा सभी इलाकों से संबंधित सभी पार्टियों के नेता और मंत्री तक शामिल हैं। लेकिन पंजाब सरकार जानबूझ कर इन आरोपों की जांच कराने से कतरा रही है।

Friday, January 24, 2014

शिरडी साईं धाम में द्वारका माई की स्थापना

 Thu, Jan 23, 2014 at 10:48 PM

26 घण्टे तक चला साईं सचरित्र अखंडपाठ 
अमृतसर: 23 जनवरी 2014: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन):
अमृतसर के ग्रीन एवेनू में शिरड़ी के पद चिन्हों के अनुसार मंदिर शिरड़ी साईं धाम में द्वारका माई की स्थापना की गई, जो कि  365 दिन 24 घण्टे चलती रहेगी और इस की भस्म भक्तों को प्रसाद के रूप में बांटी जाए गी, 


  इस समारोह का आरभ्भ 22 जनवरी को साईं चरित्र के अखण्ड पाठ जो कि करीब 26 घण्टे के करीब चला और साईं भक्तों ने इस अखण्ड पाठ में साईं चरित्र का पाठ किया और भजन किया 
  मंदिर शिरड़ी साईं धाम के अध्ययक्ष श्री पवन मेहरा ने बताया, कि अखण्ड पाठ के पश्चात विधि पूर्वक वेद मन्त्रों के उच्चारण के साथ द्वारका माई की स्थापना सम्पूर्ण के बाद बाबा के स्वरूप और चरण स्थापित होने के बाद बाबा की अखण्ड घुनी की भी शुरूआत की गई, जो 365 दिन 24 घण्टे चलती रहेगी और इस की भस्म भक्तों को प्रसाद के रूप में बांटी जाए गी, इस समारोह में शहर के कई गणमान्य हस्तियों ने हिस्सा लिया, समारोह के समापन के बाद विशाल लंगर आयोजन किया गया 
  इस कार्यं की प्रमुख सयोजिका श्री मति पंकज मेहरा के अतिरिक्त श्री श्याम खन्ना, श्री विनय कुमार, श्री अनुभव मेहरा, श्री दीपू, श्री लाला निहाल चंद, भजन गायक श्री सचिन गुप्ता, श्री मति कामना गुप्ता ने विशेष योगदान दिया    

Thursday, January 23, 2014

चाईनीज डोर बेचने वालों पर दर्ज किया जाए धारा 307 के तहत मामला-प्रेस कल्ब

 Thu, Jan 23, 2014 at 9:10 PM
चाईनीज डोर पर सख्ती से पाबंदी लगाने के लिए सौंपा डीसी को ज्ञापन
अमृतसर: 23 जनवरी 2014: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन):
चाईनीज डोर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मामले को लेकर दी प्रेस कल्ब आफ अमृतसर(पीसीए) की ओर से गुरुवार को एक ज्ञापन अमृतसर के डीसी रवि भगत को सौंपा गया। पीसीए की ओर से मांग की गई है कि जो भी व्यक्ति चाईनीज डोर बेचता है उसके खिलाफ सरकार धारा 307 एंव हत्या का प्रयास के तहत मामला दर्ज होना चाहिए। यह भी मांग की गई, कि जिला प्रशासन प्रेस कल्ब की इस मांग को देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक पहुंचाए। ताकि देश के अंदर इस मामले में कानून बनाया जा सके।
    डीसी को पीसीए के अध्यक्ष राजेश गिल के नेतृत्व में  ज्ञापन सौपते हुए प्रतिनिधियों ने कहा, कि अमृतसर जिले में चाईनीज डोन के कारण आधी दर्जन के करीब मौतें हो चुकी है। इस डोर के कारण कई परिंदों और पक्षियों की जाने भी जा चुकी है। सरकार की ओर से इस डोर पर बैन लगाने के लिए सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं जो भी इस डोर को बेचते है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। इस अवसर पर डीसी रवि भगत ने प्रेस कल्ब आफ अमृतसर को आश्वासन दिया, कि जिला प्रशासन इस संबंध में कानून को सख्ती से लागू करेंगा। इस संबंध में कुछ लोगों की ओर से अदालत में भी पटीशन दायर की गई है। जिला प्रशासन इस पटीशन को लेकर भी कार्रवाई कर रहा है।

Saturday, January 18, 2014

सीबीआई की मांग कर भोला को बचाना चाहती है कांग्रेस पार्टी-बिक्रम सिंह मजीठिया

Fri, Jan 17, 2014 at 10:28 PM
सोनिया गांधी ने ऐन मौके पर अपने जरनैल बेटे को पीछे हटाया 
इस कदम से ज़ाहिर कि जीत एनडीए की होगी
कहा-पंजाब कांग्रेस के नेता केंद्र सरकार पर पैकेज देने का डाले दबाव 
अमृतसर: 17 जनवरी 2014  (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): 
पंजाब के माल मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने कांग्रेस पार्टी की ओर से राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में उम्मीदवार न बनाए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, कि कांग्रेस पार्टी इस समय बैकफुट पर है और उन्हें ऐसा महसूस हो चुका है, कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार निश्चित है। यही कारण है, कि सोनिया गांधी ने अपने जरनैल बेटे राहुल गांधी का नाम हटा लिया। उन्होंने कहा, कि जबकि ऐसे समय में कांग्रेस पार्टी को मजबूती के लिए राहुल गांधी को आगे लाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने पंजाब कांग्रेस के प्रधान प्रताप सिंह बाजवा की ओर से ड्रग माफिया भोला के आरोपों की सीबीआई जांच के बारे में कहा, कि कांग्रेस पार्टी भोला को किसी भी सूरत में बचाना चाहती है। उन्होंने कहा, कि जब पुलिस ने भोला को गिरफ्तार कर लिया है और जांच चल रही है, तो ऐसे में जांच एजेंसी बदल कर जांच को प्रभावित किया जा सके। उन्होंने कहा, कि इस तरह के आरोप लगाने के बजाए पंजाब कांग्रेस को केंद्र सरकार पर दबाव बना कर पड़ोसी राज्यों की तरह के आर्थिक पैकेज पंजाब के लिए लाने चाहिए।

Friday, January 17, 2014

नई अल्बम सिख होण दा मान

Fri, Jan 17, 2014 at 10:17 PM
मलकीत सिंह ने अमृतसर में रीलिज की अपनी नई अल्बम 
अमृतसर: 17 जनवरी 2014:(गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन):
आपने तूतक-तूतक-तूतियां लोकगीत तो जरूर सुना होगा। यह गीत जिस पंजाबी गायक की आवाज में सबसे अधिक लोकप्रिय हुआ, उसका नाम है मलकीत सिंह। मलकीत सिंह ने इसके बाद कई अल्बम निकालीं और कई गाने गाएं, लेकिन आज भी उनकी पहचान तूतक-तूतक ही बना हुआ है। अब मलकीत सिंह एक धार्मिक अल्बम सिख हौण दा मान लेकर आए हैं। उन्होंने आज गुरु नगरी अमृतसर पहुच कर सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब में अपनी नई अल्बम सिख होण दा मान की कामयाबी के लिए गुरु घर में नतमस्तक हो कर माथा टेक आर्शीवाद लिया और गुरु घर में अपनी नई अल्बम की कामयाबी के लिए अरदास की, गायक मलकीत सिंह ने प्रेस वार्ता दौरान आपनी अपनी नई अल्बम सिख होण दा मान को रीलिज किया। इस अल्बम की रीलिज के दौरान उन्होंने बताया, कि इस अल्बम में दस धार्मिक गीत हैं और सभी की विडियो भी तैयार की गई हैं। उन्होंने बताया, कि यह एक धार्मिक कैसेट है, जिसमें हर धर्म का सम्मान करो और सिख हौण दा मान जैसे गीत रिकार्ड किए गए हैं। जो न सिर्फ दर्शकों को पसंद आएंगे, बल्कि सिखी का प्रचार और प्रसार भी करेंगे। उन्होंने बताया, कि इसके बाद एक सभ्याचारक अल्बम भी तैयार की गई है, जिसे बैसाखी पर रीलिज किया जाएगा।

Wednesday, January 15, 2014

आपरेशन ब्लू स्टार और ब्रिटिश सरकार

Update:15 Jan 2014 at 6:15 AM 
भारत सरकार की मदद करने के दस्तावेज हुए जग जाहिर
अमृतसर: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन):
जून 1984 में सचखंड श्री हरमंदिर साहिब पर किए गए आपरेशन ब्लू स्टार के दौरान इंग्लैंड की तत्कालीन सरकार की ओर से भारत सरकार की मदद किए जाने संबंधी दस्तावेज के जगजाहिर होने के बाद यह मामला फिर से तूल पकड़ गया है। आज दल खालसा की ओर से इंग्लैंड के मौजूदा प्रधानमंत्री डेविड कैमरून को पत्र लिख कर मांग की गई है कि वह इस मामले में इंग्लैंड की स्थिति को स्पष्ट करें और यह भी बताएं कि इंग्लैंड की तत्कालीन सरकार ने किस हद तक भारत सरकार की मदद की थी। इस संबंध में दल खालसा के प्रवक्ता  कंवरपाल सिंह ने बताया कि उक्त दस्तावेज दल खालसा को इंग्लैंड की लाइब्रेरी में से हासिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस दस्तावेज के मिलने के बाद पूरी सिख कौम एक दम से स्तब्ध रह गई है। क्योंकि अब तक यही समझा जा रहा था कि उस समय सिर्फ रूस की तत्कालीन सरकार ने ही भारत की मदद की थी।
पंजाबी दैनिक अजीत में प्रकाशित पूरा पृष्ठ 

Sunday, January 12, 2014

बिक्रम मजीठिया के खिलाफ अभियान और गरमाया

Sat, Jan 11, 2014 at 11:05 PM
कांग्रेस पार्टी के बाद अब बसपा ने भी उठाई आवाज
अमृतसर: 11 जनवरी 2014:: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): 
बसपा की ओर से अमृतसर में बिक्रम मजीठिया के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया और माल मंत्री का पुतला फूंका गया। इस मौके पर बसपा के जिला प्रधान तरसेम भोला ने आरोप लगाया, कि बिक्रम मजीठिया की ओर से नशे के तस्करों को आशीर्वाद किए जाने के कारण ही पंजाब में नशे का कारोबार फलफूल रहा है। 
  ड्रग माफिया जगदीश भोला की ओर से बिक्रम सिंह मजीठिया का नाम लिए जाने के बाद जहां पंजाब कांग्रेस की ओर से मजीठिया के खिलाफ लामबंदी और प्रदर्शन किए जा रहे हैं, वहीं अब इस मुहिम में बहुजन समाज पार्टी भी कूद पड़ी है। आज बसपा की ओर से अमृतसर में बिक्रम मजीठिया के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया और माल मंत्री का पुतला फूंका गया। इस मौके पर बसपा के जिला प्रधान तरसेम भोला ने आरोप लगाया, कि बिक्रम मजीठिया की ओर से नशे के तस्करों को आशीर्वाद किए जाने के कारण ही पंजाब में नशे का कारोबार फलफूल रहा है। उन्होंने कहा, कि यदि इस मामले की सीबीआई जांच न कराई गई, तो वे अपना आंदोलन और तेज कर देंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा. कि जल्द ही वे इस कारोबार से जुड़े कांग्रेसी नेताओं के नामों का भी खुलासा करेंगे।
बिक्रम मजीठिया के खिलाफ अभियान और गरमाया 

Friday, January 10, 2014

पूर्व डीजीपी शशिकांत पर हमला सियासी साजिश--प्रताप सिंह बाजवा

कहा:कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से शशिकांत के साथ 
अमृतसर: 10 जनवरी 2014: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन):
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान प्रताप सिंह बाजवा ने पूर्व डीजीपी शशिकांत पर हुए हमले और उनके अपहरण के प्रयास की कड़े शब्दों में निंदा की है और पूर्व डीजीपी शशिकांत को विश्वास दिलाती है, कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी उनके साथ खड़ी है।
  पूर्व डीजीपी शशिकांत पर हुए हमले और उनके अपहरण के प्रयास की पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान प्रताप सिंह बाजवा ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा, कि इस हमले ने साबित कर दिया है, कि पंजाब में ड्रग माफिया घबराया और बौखलाया हुआ है। उन्होंने कहा, कि पूर्व डीजीपी ने पंजाब पुलिस और पंजाब के मुख्यमंत्री से अपनी जान को खतरा बताया है, जो काफी गंभीर मामला है। उन्होंने कहा, कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करती है और पूर्व डीजीपी शशिकांत को विश्वास दिलाती है, कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी उनके साथ खड़ी है।

ताशकंद से उड़ी फ्लाईट अमृतसर के बजाए लाहौर जा उतरी

 Fri, Jan 10, 2014 at 10:49 PM
मौत के मुंह से वापस लौटे हैं-कहा यात्रियों ने 
उज्बेकिस्तान एयरलाइंस के पुराने हिसाब के चलते फ्लाइट को रोका लाहौर एयरपोर्ट पर
अमृतसर: 10 जनवरी 2014: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): 
ताशकंद से अमृतसर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली उज्बेकिस्तान एयरलाइंस की फ्लाइट लाहौर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद करीब साढ़े सात बजे दोबारा अमृतसर के एयरपोर्ट पर उतरी। फ्लाइट से उतरे मुसाफिरों के मुताबिक वे पिछले दस घंटों से फ्लाइट में सफर कर रहे थे। इस दौरान जब फ्लाइट एयरपोर्ट पर पहुंची, तो वे तुरंत बाहर आने लगे। लेकिन इस बीच उन्हें पता चला, कि वे अमृतसर नहीं, बल्कि लाहौर एयरपोर्ट पर उतरे हैं। इसके तुरंत बाद पाकिस्तान की पुलिस और सेना ने फ्लाइट को और यात्रियों की घेराबंदी हो गई। यात्री रमेश कुमार के मुताबिक बाद में उन्हें पता चला, कि उज्बेकिस्तान एयरलाइंस ने करीब छह महीने पहले का लाहौर एयरपोर्ट का कुछ बकाया देना था। इतना ही नहीं, उन्हें यह भी पता चला, कि अमृतसर एयरपोर्ट पर फ्लाइट उतारने की इजाजत न मिलने के कारण ही पायलट फ्लाइट को लाहौर ले गया था। रमेश कुमार के मुताबिक वहां उन्होंने पाकिस्तान की एयरपोर्ट अथार्टी के साथ झगड़ा किया, तब कहीं जाकर उन्हें अमृतसर आने की इजाजत दी गई। उन्होंने कहा, कि अब भारत पहुंचने पर उन्होंने सुख की सांस ली है।

कांग्रेस के पंजाब प्रधान प्रताप सिंह बाजवा का पुतला फूंका गया

बाजवा लगा रहे हैं मजीठिया पर झूठा आरोप-उपकार संधू
आरोपों की सियासत अपने विरोध से ध्यान भटकाने की चाल
अमृतसर: 9 जनवरी 2014: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन):
अंतरराष्ट्रीय ड्रग पैडलर जगदीश भोला की ओर से बिक्रम सिंह मजीठिया का नाम लिए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से माल मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया पर लगाए जा रहे आरोपों और उनके इस्तीफे की मांग को लेकर किए जा रहे प्रदर्शनों के बाद आज शिरोमणि अकाली दल की ओर से कांग्रेस के पंजाब प्रधान प्रताप सिंह बाजवा का पुतला फूंका गया। इस दौरान शिअद के जिला प्रधान उपकार संधू ने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा का प्रदेश में काफी विरोध हो रहा है। जिससे ध्यान हटाने के लिए ही जगदीश भोला के कंधों पर बंदूक रख कर बिक्रम सिंह मजीठिया जैसे साफ अक्स के नेता को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल हमेशा ही नशे के खिलाफ मुहिम चलाती आई है और चलाती रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का आधार पंजाब में समाप्त हो गया है और वह ऐसी ओछी राजनीति करके शिरोमणि अकाली दल को बदनाम करना चाहती है।

भाजपा के पूर्व मंत्री ने भी दी बिक्रम मजीठिया को क्लीन चिट

Thu, Jan 9, 2014 at 10:10 PM
कहा-जगदीश भोला कांग्रेस पार्टी के हाथों में खेल रहा है
अमृतसर: 9 जनवरी  2014: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन):
अंतरराष्ट्रीय तस्कर जगदीश भोला की ओर से माल मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया का नाम लिए जाने के बाद से जहां एक ओर कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। वहीं, शिरोमणि अकाली दल के नेताओं के सुर के साथ सुर मिलाते हुए भाजपा के पूर्व मंत्री डा. बलदेव राज चावला ने आज बिक्रम मजीठिया को क्लीन चिट दे दी है। उन्होंने कहा कि जगदीश भोला कांग्रेस पार्टी के नेताओं के हाथों में खेल रहा है और कांग्रेसी नेताओं के कहने पर ही उसने बिक्रम सिंह मजीठिया का नाम लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस कस्टडी में जगदीश भोला को कांग्रेसी नेताओं ने ही ऐसा करने के लिए उकसाया है। अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बात करते हुए डा. चावला ने कहा कि बिक्रम सिंह मजीठिया एक कद्दावार नेता है और ड्रग पैडलिंग जैसे धंधे में शामिल होने संबंधी उन पर आरोप लगाना बेवकूफी होगी। इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि अमृतसर संसदीय सीट से सिर्फ और सिर्फ नवजोत सिंह सिद्धू ही चुनाव लड़ेंगे और नरिंदर मोदी के प्रधानमंत्री बनने में अपना सहयोग देंगे।

Wednesday, January 08, 2014

बिक्रम मजीठिया की कोठी का घेराव करने का प्रयास किया नाकाम

 Wed, Jan 8, 2014 at 5:55 PM
घेराव करने जा रहे कांग्रेसी नेताओं और पुलिस में हुई झड़प
लाली मजीठिया की पगड़ी उछली
धक्का मुक्की के कारण हालत हुई गंभीर
अमृतसर: 8 जनवरी 2014: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन):
ड्रग माफिया के सरगना जगदीश भोला की ओर से माल मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया का नाम लिए जाने के बाद पंजाब का सियासी माहौल गर्मा गया है। बिक्रम सिंह मजीठिया की कोठी का घेराव करने जा रहे पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में हाथापाई हो गई। इस दौरान पुलिस मुलाजिम की लाठी लगने से कांग्रेसी नेता सुखजिंदरराज सिंह लाली मजीठिया की पगड़ी उतर गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कांग्रेसी नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की कोठी का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन उन्हें ऊपर से कांग्रेसी नेताओं को रोकने का आदेश मिला है। जिसका वे पालन कर रहे हैं।
   ड्रग माफिया के सरगना जगदीश भोला की ओर से माल मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया का नाम लिए जाने के बाद पंजाब का सियासी माहौल गर्मा गया है। आज बिक्रम सिंह मजीठिया की कोठी का घेराव करने जा रहे कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में हाथापाई हो गई। इस दौरान पुलिस मुलाजिम की लाठी लगने से कांग्रेसी नेता सुखजिंदरराज सिंह लाली मजीठिया की पगड़ी उतर गई। इसके बाद हुई धक्का मुक्की के कारण लाली मजीठिया की तबियत खराब हो गई और उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। इस मौके पर लाली मजीठिया ने मौके की जानकारी देते हुए बताया, कि वह और अन्य कांग्रेसी शांतिमयी तरीके से बिक्रम सिंह मजीठिया की कोठी का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में जिला पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक कर धक्का मुक्की की और पुलिस प्रशासन के कारण मेरी पगड़ी उछाली गई, पुलिस के कारण गड़बड़ हो गई, दूसरी ओर पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कांग्रेसी नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की कोठी का घेराव करने जा रहे हैं। लेकिन उन्हें ऊपर से कांग्रेसी नेताओं को रोकने का आदेश मिला है। जिसका वे पालन कर रहे हैं।

यदि मजीठिया के खिलाफ कार्रवाई न की तो मजीठिया को मजीठा में नहीं आने देंगें-लाली मजीठिया

ਸ: ਮਜੀਠੀਆ  ਨੈਤਿਕਤਾ ਦੇ ਅਧਾਰ ਤੇ ਅਸਤੀਫ਼ਾ ਦੇ ਕੇ ਜਾਂਚ ਵਿੱਚ ਪੂਰਨ ਸਹਿਯੋਗ ਦੇਣ