Thursday, January 23, 2014

चाईनीज डोर बेचने वालों पर दर्ज किया जाए धारा 307 के तहत मामला-प्रेस कल्ब

 Thu, Jan 23, 2014 at 9:10 PM
चाईनीज डोर पर सख्ती से पाबंदी लगाने के लिए सौंपा डीसी को ज्ञापन
अमृतसर: 23 जनवरी 2014: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन):
चाईनीज डोर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मामले को लेकर दी प्रेस कल्ब आफ अमृतसर(पीसीए) की ओर से गुरुवार को एक ज्ञापन अमृतसर के डीसी रवि भगत को सौंपा गया। पीसीए की ओर से मांग की गई है कि जो भी व्यक्ति चाईनीज डोर बेचता है उसके खिलाफ सरकार धारा 307 एंव हत्या का प्रयास के तहत मामला दर्ज होना चाहिए। यह भी मांग की गई, कि जिला प्रशासन प्रेस कल्ब की इस मांग को देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक पहुंचाए। ताकि देश के अंदर इस मामले में कानून बनाया जा सके।
    डीसी को पीसीए के अध्यक्ष राजेश गिल के नेतृत्व में  ज्ञापन सौपते हुए प्रतिनिधियों ने कहा, कि अमृतसर जिले में चाईनीज डोन के कारण आधी दर्जन के करीब मौतें हो चुकी है। इस डोर के कारण कई परिंदों और पक्षियों की जाने भी जा चुकी है। सरकार की ओर से इस डोर पर बैन लगाने के लिए सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं जो भी इस डोर को बेचते है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। इस अवसर पर डीसी रवि भगत ने प्रेस कल्ब आफ अमृतसर को आश्वासन दिया, कि जिला प्रशासन इस संबंध में कानून को सख्ती से लागू करेंगा। इस संबंध में कुछ लोगों की ओर से अदालत में भी पटीशन दायर की गई है। जिला प्रशासन इस पटीशन को लेकर भी कार्रवाई कर रहा है।

No comments: