खेती विरासत मिशन ने बुलंद की सुरक्षित भोजन के अधिकार की मांग
लुधियाना: 8 अगस्त 2015: (रेक्टर कथूरिया//पंजाब स्क्रीन):

खेती विरासत मिशन की तरफ से एक चर्चा आयोजित की गयी लुधियाना के कामरेड रमेश रत्न के कार्यालय में। इस बैठक में कामरेड गुरवंत सिंह भी थे, कामरेड डीपी मौड़ भी, बेलन ब्रिगेड की प्रमुख अनीता शर्मा भी और कुंवर रंजन सिंह जैसे सक्रिय समाज सेवी भी। तकरीबन बीस संगठनों को आमंत्रित किया गया था। सुरक्षित भोजन के अधिकार को जताते हुए उन लोगों का विरोध किया गया जो आज ज़हरीला भोजन बना और बेच रहे हैं। भारत छोडो दिवस की पूर्व संध्या पर इस तरह के अमानवीय लोगों से कहा गया की अब वे अब हमारा पीछा छोड़ें।
प्रोफेसर आरपीएस औलख ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बहुत सी खरी खरी बातें कीं।