Sun, Sep 1, 2013 at 9:11 PM
श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर हुई आलौकिक आतिशबाजी
अमृतसर: 1 सितम्बर 2013: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश पर्व के मौके पर आज सचखंड श्री हरमंदिर साहिब को दुल्हन की तरह सजाया गया। शाम को रहरास साहिब का पथ होने के बाद एसजीपीसी की ओर से अलौकिक दीपमाला और आतिशबाजी कराई गई। आलौकिक आतिशबाजी को देख कर यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि मनमोहक आतिशबाजी का नजारा देख कर वे काफी आनंदित हुए।
ज़िन्दगी की तकलीफों में एक नई हिम्मत और राहत प्रदान करती यह आतिशबाजी और साथ ही निराशा के अँधेरे में एक नई रौशनी दिखाती यह दीपमाला तन मन दोनों को एक नई उम्मीद से भर रही थी। बच्चों के साथ साथ उम्र दराज़ लोगों को भी एक नया जोश आ रहा था। अगर आप वहां नहीं पहुँच सके तो देखिये इस तस्वीर के ज़रिये वहां का यह नजारा।
श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर हुई आलौकिक आतिशबाजी
अमृतसर: 1 सितम्बर 2013: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश पर्व के मौके पर आज सचखंड श्री हरमंदिर साहिब को दुल्हन की तरह सजाया गया। शाम को रहरास साहिब का पथ होने के बाद एसजीपीसी की ओर से अलौकिक दीपमाला और आतिशबाजी कराई गई। आलौकिक आतिशबाजी को देख कर यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि मनमोहक आतिशबाजी का नजारा देख कर वे काफी आनंदित हुए।
ज़िन्दगी की तकलीफों में एक नई हिम्मत और राहत प्रदान करती यह आतिशबाजी और साथ ही निराशा के अँधेरे में एक नई रौशनी दिखाती यह दीपमाला तन मन दोनों को एक नई उम्मीद से भर रही थी। बच्चों के साथ साथ उम्र दराज़ लोगों को भी एक नया जोश आ रहा था। अगर आप वहां नहीं पहुँच सके तो देखिये इस तस्वीर के ज़रिये वहां का यह नजारा।
No comments:
Post a Comment