Monday, October 24, 2011

कैलेंडर और पोस्टर जारी

लुधियाना//23 अक्टूबर// गुलशन:


वक्त के साथ साथ कैलेंडर भी आज की राजनीती में एक बार फिर अपनी अहमियत दर्ज करवा रहा है.लुधियाना में एक ओर जहाँ बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने एक कैलेंडर नुमा पोस्टर जारी किया जो की स्वर्गीय बसंत सिंह खालसा की ज़िन्दगी और कार्यों के सम्बन्ध में बन रही डाकूमेंट्री फिल्म कौम डा हीरा के सम्बन्ध में है. इस मौके पर पूर्व मंत्री म्हेशिन्द्र सिंह गरेवाल और जिला परिषद के चेयरमैन मनप्रीत सिंह अयाली और स्वर्गीय बसंत सिंह खालसा के बेटे बिक्रमजीत सिंह खालसा सहित कई प्रमुख अकाली नेता भी मौजूद थे. इसी तरह दलित चेतना सम्मेलन को लेकर भी एक विशेष कैलेंडर जारी किया गया.

No comments: