रंगा-रंग प्रोग्राम में बड़े बड़े कलाकार भी हुए शामिल अमृतसर// 23 अक्टूबर//गजिंदर सिंह किंग
23-10-2011 Amritsar Jail Amritsar-अमृतसर जेल में क्रेअटर अभिनय कला सोसाइटी द्वारा जेल प्रशासन के सहयोग से दीवाली के त्यौहार के उपलक्ष्य में एक रंगा-रंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया, ताकि जेल में देश-विदेश के बंद कैदीयो को महसूस न हो कि हम जेल में बंद होने के कारण हम दीवाली नही मना सके, इस रंगा-रंग प्रोग्राम में पंजाब के बड़े कलाकारों से लेकर छोटे कलाकारों ने हिस्सा लेकर आपनी कला के जौहर दिखाए और गायक कलाकारों ने आपने गीतों द्वारा जेल कैदीयो को झुमने के लिए मजबूर कर दिया
दीवाली का त्यौहार हमारे देश में बड़ी धूम-धाम और आस्था के साथ मनाया जाता है, इस त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए आज अमृतसर जेल में बंद कैदीयो जिसमे पुरुष, महिलाए और बच्चे कैदीयो के लिए क्रेअटर अभिनय कला सोसाइटी द्वारा जेल प्रशासन के सहयोग से दीवाली के त्यौहार के उपलक्ष्य में एक रंगा-रंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया, ताकि वह कैदी महसूस न कर सके कि हम जेल में बंद है और बाहर लोग दीवाली का त्यौहार बड़ी धूम-धाम से मना रहे है, इस रंगा-रंग प्रोग्राम में पंजाब के हास्य कलाकार, गायक कलाकार और फिल्म कलाकारों ने भाग लेकर आपनी कला के जौहर दिखाए और गायक कलाकारों ने आपने गीतों सूना कर जेल कैदीयो को झुमने के लिए मजबूर कर दिया, इस रंगा-रंग प्रोग्राम में अमृतसर के जेल सुपरिडेंट तजिंदर सिंह मोर ने भी भाग लिया, उन्होंने इस मौके पर जेल में दीवाली के त्यौहार मनाने के बारे जानकारी देते हुए बताया, कि जेल में पुरुष, महिलाए,बच्चे और विदेश के बंद कैदीयो को महसूस न हो, कि हम जेल के अन्दर बंद होने के कारण हम दीवाली नही मना सके और इस प्रोग्राम में पंजाब के हास्य कलाकार, गायक कलाकार और फिल्म कलाकारों ने भाग लिया है, ताकि अच्छे ढंग से जेल के अन्दर कैदी दीवाली का त्यौहार मना सके.
अमृतसर जेल में पुरुष, महिलाए,बच्चे कैदीयो ने इस दीवाली के त्यौहार के रंगा-रंग प्रोग्राम को बड़ी खुशी से मनाया और अमृतसर जेल प्रशासन का शुक्रिया अदा करते हुए बताया, कि जेल प्रशासन की तरफ से यह एक अच्छा कदम है, कि हम दीवाली का त्यौहार बड़ी खुशी से मना रहे है, लेकिन हमे यह भी दुःख है, कि काश हम आपने परिवार में बैठ कर दीवाली का त्यौहार मनाते, लेकिन हम आपने परिवार से दूर हो कर दीवाली का त्यौहार मना रहे है, हम चाहते है कि आने वाले दिनों में हम आपना त्यौहाए परिवार के साथ मनाए.
अमृतसर जेल में बंद पाकिस्तान कैदीयो ने दीवाली का त्यौहार बड़ी खुशी से मनाया, लेकिन उन्हें भी इस बात का दुःख था, कि हर त्यौहार वह आपने परिवारों के साथ मनाते, इस दौरान उन्होंने बताया, कि दोनों देशो की सरकारों को चाहिए, कि दोनों देशो की जिलो में बंद कैदीयो को रिहा करने के लिए सोचना चाहिए, ताकि आगे की जिन्दगी उनकी खराब न हो
जेल में सजा काट रहे बंद कैदीयो की उम्मीद है, कि हर त्यौहार वह आपने परिवार के साथ मनाए, लेकिन देखना यह है, कि कब तक जेल में सजा काट रहे बंद कैदीयो की उम्मीद पूरी होती है
जेल में सजा काट रहे बंद कैदीयो की उम्मीद है, कि हर त्यौहार वह आपने परिवार के साथ मनाए, लेकिन देखना यह है, कि कब तक जेल में सजा काट रहे बंद कैदीयो की उम्मीद पूरी होती है
No comments:
Post a Comment