अपनी नयी फिल्म सिरफिरे के लिए माँगा आशीर्वाद
अमृतसर//23 अक्टूबर//गजिंदर सिंह किंग
बॉलीवुड अभिनेत्री मोनिका बेदी अपनी आने वाली पहली पंजाबी फिल्म सिरफिरे की कामयाबी के लिए आज अमृतसर पहुँच कर उन्होंने सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नमस्तक होकर माथा टेक गुरु घर में आपनी आने वाले पंजाबी फिल्म सिरफीरे की कामयाबी के लिए अरदास की.
विवादों का शिकार हुई अभिनेत्री मोनिका बेदी ने आज आपनी आने वाली पहली पंजाबी फिल्म सिरफीरे की कामयाबी के लिए अमृतसर पहुँच कर उन्होंने सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नमस्तक होकर माथा टेक गुरु घर में आपनी आने वाले पंजाबी फिल्म सिरफीरे की कामयाबी के लिए अरदास की और फिल्म के कामयाबी की दुआ मांगी, वहीँ इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने आपनी पहली पंजाबी फिल्म बारे जानकारी देते हुए बताया, कि मेरी पहली पंजाबी फिल्म सिरफीरे रिलीज होने वाली है और सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब जब पंजाब आती हूँ, यहाँ बाबा जी के दर्शन करने के लिए आती हूँ, उन्होंने में आपनी पंजाबी फिल्म बारे बताया, कि मेरी पहले पंजाबी फिल्म कॉमेडी फिल्म है और मै चाहती हूँ, कि लोग उन की फिल्म को जरुर देखे, उन्होंने बताया, कि इस फिल्म के इलावा वह रियाल्टी शो कर रही है और साथ ही वह दो नेपाली फिल्म के साथ साथ एक बंगाली और एक तामिल फिल्म कर रही है, वहीँ जब उन से यह सवाल पूछा गया, कि उन की ज़िन्दगी पर आधारित कोई फिल्म बन रही है, तो उन्होंने इस सवाल को नकारते हुए कहा, कि वह सवाल अक्सर उन से लोग पूछते है, लेकिन इस तरह की कोई ऐसी बात नहीं है, कि उन की ज़िन्दगी पर कोई फिल्म बन रही हो
No comments:
Post a Comment