पत्रकारों के सहयोग से एक और जागरण का आयोजन बहुत ही धूमधाम से हुआ. मां नैना देवी सेवा मंडल की ओर से चौथे मूर्ती स्थापना दिवस एवं जागरण का आयोजन महारण प्रताप नगर टिब्बा रोड लुधियाना में बहुत ही श्रद्धा से कराया गया. इसके आयोजन में प्रेस रिपोर्टर्स एसोसिएशन (प्रान) नार्थ ने भी सक्रिय सहयोग दिया. धर्म क्षेत्र की जानीमानी हस्ती बाबा कुलवंत भल्ला ने जागरण पूजन किया जबकि पत्रकार एसोसिएशन के प्रधान हेमराज जिंदल ने ज्योति प्रचंड की रस्म अदा की. इसी तरह चुन्नी की रस्म अवतार सिंह नामधारी की तरफ से अदा की गयी. शिरोमणि यूथ अकाली दल बादल के महासचिव नरेश कुमार बब्बर ने झंडे की रस्म अदा की. स्टेज का उदघाटन किया.पार्षद दलजीत सिंह ने. शिव माही एंड पार्टी, हैरी सन्ज एंड पार्टी और बेबी कविता एंड पार्टी ने मां का गुणगान किया और सभी भक्तों के लिए मां का आशीर्वाद भी माँगा. इस मौके पर इस कार्यक्रम के सक्रिय सहयोगी हरीश कुमार जिंदल को सम्मानित भी किया गया.--रवि नंदा
No comments:
Post a Comment