दूसरी तरफ नायका रही भक्ति भाव में मग्न
अमृतसर// 22 अक्टूबर//गजिंदर सिंह किंग
11 नवम्बर को रिलीज होने वाली फिल्म रोक स्टार की प्रोमोशन के लिए आज फिल्म की स्टार कास्ट अमृतसर पहुँची, वहीँ जहाँ एक तरफ फिल्म के नायक रणबीर कपूर लडकीयों के बीच आपनी फिल्म की प्रोमोशन करते हुए नज़र आए, वहीँ दूसरी तरफ इस फिल्म की नायिका सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में आर्शीवाद लेने के लिए नमस्तक होकर माथा टेका
युवा पीडी के मुद्दों पर बनी फिल्म रोक स्टार 11 नवम्बर को रिलीज होने वाली है, वहीँ जिस के चलते फिल्म की प्रोमोशन के लिए फिल्म के कलाकारों ने कमान कास ली है, वहीँ जहाँ रणबीर कपूर ने श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेक कर फिल्म की प्रोमोशन का काम शुरू किया, वहीँ आज वह आपने पहले पड़ाव में अमृतसर के बी,बी,के, डी,ए,वी गर्ल कॉलेज जैसे पहुचे, रणबीर कपूर को देख देखते- देखते ही लडकीयों उन की दीवानी बन गयी.
रणबीर कपूर कार की छत पर चढ़ कर लडकीयों के बीच खड़े रहे, वहीँ एक लड़की कार की छत पर चढ़ गयी और उस ने रणबीर को आपनी बाहों में जकड़ लिया, वहीँ इस मौके पर रणबीर कपूर ने जहाँ इन लड़कियों का दिल जीता, वहीँ वह जी जान से इस फिल्म की प्रोमोशन करते हुए नज़र आए और वहीँ लडकीयों भी रणबीर कपूर को देख कर दीवानी हो गयी.
वहीँ दूसरी और अमेरिका की रहने वाली इस फिल्म की नायीका नर्गिस आज सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब पहुँची, वहीँ जहाँ उन्होंने गुरु घर में नमस्तक होकर माथा टेक गुरु घर का आर्शीवाद लिया और आपनी फिल्म की कामयाबी की गुरु गहर में अरदास की, साथ ही श्री हरिमंदिर साहिब में वह अपने आसू को भी नहीं रोक सकी, उन्होंने आपनी इस फिल्म बारे जानकारी देते हुए बताया, कि वह आज यहाँ पर पहली बार आई है और उन को यहाँ आ कर बहुत अच्छा लगा है, उन्होंने आपनी फिल्म बारे में बताया, कि वह पहली बार रणबीर कपूर के साथ काम कर रही है और उन को रणबीर कपूर के साथ और इम्तिआज़ अली के साथ काम कर के बहुत अच्छा लग रहा है.
वहीँ आपनी फिल्म के प्रचार के लिए आज यह टीम जी-तोड़ कर मेहनत करते हुए नज़र आयी, जहाँ फिल्म की नायिका श्री हरिमंदिर साहिब की आस्था से प्रभावित हुई, अब देखना यह होगा, कि क्या 11 नवम्बर को रोक स्टार रोक कर पायेगी.
वहीँ आपनी फिल्म के प्रचार के लिए आज यह टीम जी-तोड़ कर मेहनत करते हुए नज़र आयी, जहाँ फिल्म की नायिका श्री हरिमंदिर साहिब की आस्था से प्रभावित हुई, अब देखना यह होगा, कि क्या 11 नवम्बर को रोक स्टार रोक कर पायेगी.
No comments:
Post a Comment