रिहायशी इलाके में १० दिन पहले भी सील की गयी थी दूकान
अमृतसर//22 अक्टूबर// गजिंदर सिंह किंग
अमृतसर में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया, जब अमृतसर के माहन सिंह गेट इलाके में एक पटाखे की दूकान में एक चिगारी से आग लग गई,आग इतनी भयाकर थी, कि इस आग ने आस-पास की दुकानो को भी आपने चपेट में ले लिया और जल कर राख हो गयी, प्रशासन द्वारा घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है
अमृतसर में माहन सिंह गेट के भीड़-भाड़ वाले इलाके में आज तकरीबन सात बजे के करीब एक पटाखे की दूकान में भीषण आग लग गयी, आग इतनी भयंकर थी, कि इस से आस-पास की दुकानों को भी आग लगने भयंकर नुक्सान हो गया, दुकान के बाहर खड़े वाहन भी आग की चपेट में आ कर जल गए, आग इतनी भयकर थी कि आग की लपटों में पूरा आस-पास का इलाका आग की चपेट में आ गया, वहीँ इस भीषण आग में एक व्यक्ति घायल भी हो गया.
इस भयानक आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुँच चुकी थी, आग को काबू पाने के लिए दमकल विभाग के आधिकारीयो ने जी तोड़ मेहनत कर आग को काबू पा लिया था, वही इस मौके पर पटाखे वाली दूकान से पटाखे लेने के लिए आए चश्मदीद ग्राहक विशाल ने आग लगने की घटना बारे जानकारी देते हुए बताया कि जब मे पटाखे खरीद रहा था, अचानक एक आग की चिगारी देखी देखते-देखते ही आग लग गए और पटाखे चलने शुरू हो गए, हम ने आपनी जान बचा कर बाहर की तरफ भाग गए देखते ही देखते पटाखे की दूकान भयाकर आग का रूप धारण कर लिया, उसने कहा, कि ऐसी दुकाने शहर से बाहर होनी चाहिए और आग का कारण भ्रष्टाचार है, क्यों कि दस दिन पहले यह दूकान सील हो गई थी, सील होने के बावजूद दूकान दार पटाखे बेचता रहा
पटाखे की दूकान में आग लगने की खबर आग की तरह सारे शहर में पहुच गई, खबर मिलते ही अमृतसर पंजाब पुलिस के अमृतसर के पुलिस कमिश्र्नर आर, पी मितल और अमृतसर के डिप्टी कमिश्र्नर रजत अग्रवाल मौके पर पहुच कर जायजा लिया, उन्होंने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि अभी हम आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए है, लोकल बाडी मंत्रियों को भी आग के बारे सूचित कर दिया गया है, उन्होंने बताया, कि यह एक पटाखे की दूकान थी जिस को की रहाश्यी इलाके में होने के कारण पहले भी सील किया जा चुका था, लेकिन यह दुबारा कैसे खोली गई जिससे कि वह आज आग की चपेट में आ गई और इस के कारणों का पता लगाया जाएगा.
अब देखना यह है की इस तरह की दुकाने कहाँ कहाँ पर आग के खतरे को बुलावा दे रही हैं और प्रशासन इनके खिलाफ क्या कदम उठा रहा है ?
No comments:
Post a Comment