अमृतसर में पंजाब के पहले पासपोर्ट सेवा केंद्र का उदघाटन
अमृतसर// 24 अक्टूबर//गजिंदर सिंह किंग
अमृतसर में आज विदेश मंत्रालय के द्वारा पंजाब के पहले पासपोर्ट सेवा केंद्र का उदघाटन किया गया, इस मौके पर भारत के मुख्य पासपोर्ट अफसर यहाँ मौजूद थे, वहीँ इस सेवा केंद्र में लोग बिना किसी परेशानी के आपना पासपोर्ट प्राप्त कर सकेंगे.
देश में पासपोर्ट बनाने के लिए लोगों की गिनती बढ़ती जा रही है, जिसमे पंजाब इस पूरे देश में एक नंबर पर है, जहाँ लोग सब से ज्यादा पासपोर्ट बनवाते है, इस चीज को मद्देनजर रखते हुए अब प्रशासन के द्वारा प्राइवेट कंपनी टाटा कंसलटेंसी के साथ सहयोग से एक पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरुआत की है, जिस का उदघाटन देश के चीफ पासपोर्ट अफसर मुखतेष कुमार परदेशी ने आपने कर-कमलो द्वारा रिबान काट कर और दीप जला कर किया, इस मौके पर अमृतसर के डिप्टी कमिश्र्नर रजत अग्रवाल, अमृतसर के मेयर श्वेत मालिक और अमृतसर के पुलिस कमिश्र्नर आर, पी मितल मौजूद थे और उन्होंने इस पास पोर्ट सेवा केंद्र का निरीक्षण कर प्रेस वार्ता दौरान देश के चीफ पासपोर्ट अफसर मुखतेष कुमार परदेशी ने पास पोर्ट सेवा केंद्र के बारे जानकारी देते हुए बताया, कि यह पासपोर्ट सेवा केंद्र बाकी सब पासपोर्ट केन्द्रों से अलग तरीके का है और साथ ही लोगो को पासपोर्ट एजेंटो की जाल से मुक्ति मिलेगी, क्यों कि जो भी व्यक्ति आपना पासपोर्ट के लिए आवेदन पत्र भरेगा, उस को पास पोर्ट सेवा केंद्र में आकर आपनी फोटो खिचवाने और उँगलियों के निशान के लिए एक बार खुद आना पड़ेगा, जिस से की पासपोर्ट गलत नहीं बन पाएगा और अब पुलिस की जांच को भी ऑनलाइन किया गया है, जिस के तहत उस व्यक्ति का पास पोर्ट बनाने से पहले पुलिस उस व्यक्ति की जांच की रिपोर्ट पासपोर्ट ऑफिस को ऑनलाइन देगी, तभी उस व्यक्ति को पासपोर्ट प्राप्त होगा, जिस से लोगो को समय की बचता भी होगी, वहीँ पास पोर्ट सेवा केंद्र ऑनलाइन होने से आप घर बैठे भी आवेदन पत्र भर सकते है, इस पासपोर्ट सेवा केंद्र में सरकार ने प्राइवेट कंपनी के साथ मिल कर इस सेवा केंद्र को अमल में लाया है, जिस में कई छोटे काम काम जैसे कि किसी की फोटो खीचना, किसी का फार्म भरना जैसे कई काम प्राइवेट कंपनी के अधिकारी करेंगे और पासपोर्ट के लिए जो आवेदन पत्र आए गे, उस की जांच सरकार के आदमी करेंगे
वहीँ इस पास पोर्ट सेवा केंद्र के खुल जाने से जहाँ आम जनता को आसानी से आपना पासपोर्ट मिल सकेगा, वही अब आम जनता को एजेंटों के जाल से भी मुक्ति मिलेगी
देश में पासपोर्ट बनाने के लिए लोगों की गिनती बढ़ती जा रही है, जिसमे पंजाब इस पूरे देश में एक नंबर पर है, जहाँ लोग सब से ज्यादा पासपोर्ट बनवाते है, इस चीज को मद्देनजर रखते हुए अब प्रशासन के द्वारा प्राइवेट कंपनी टाटा कंसलटेंसी के साथ सहयोग से एक पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरुआत की है, जिस का उदघाटन देश के चीफ पासपोर्ट अफसर मुखतेष कुमार परदेशी ने आपने कर-कमलो द्वारा रिबान काट कर और दीप जला कर किया, इस मौके पर अमृतसर के डिप्टी कमिश्र्नर रजत अग्रवाल, अमृतसर के मेयर श्वेत मालिक और अमृतसर के पुलिस कमिश्र्नर आर, पी मितल मौजूद थे और उन्होंने इस पास पोर्ट सेवा केंद्र का निरीक्षण कर प्रेस वार्ता दौरान देश के चीफ पासपोर्ट अफसर मुखतेष कुमार परदेशी ने पास पोर्ट सेवा केंद्र के बारे जानकारी देते हुए बताया, कि यह पासपोर्ट सेवा केंद्र बाकी सब पासपोर्ट केन्द्रों से अलग तरीके का है और साथ ही लोगो को पासपोर्ट एजेंटो की जाल से मुक्ति मिलेगी, क्यों कि जो भी व्यक्ति आपना पासपोर्ट के लिए आवेदन पत्र भरेगा, उस को पास पोर्ट सेवा केंद्र में आकर आपनी फोटो खिचवाने और उँगलियों के निशान के लिए एक बार खुद आना पड़ेगा, जिस से की पासपोर्ट गलत नहीं बन पाएगा और अब पुलिस की जांच को भी ऑनलाइन किया गया है, जिस के तहत उस व्यक्ति का पास पोर्ट बनाने से पहले पुलिस उस व्यक्ति की जांच की रिपोर्ट पासपोर्ट ऑफिस को ऑनलाइन देगी, तभी उस व्यक्ति को पासपोर्ट प्राप्त होगा, जिस से लोगो को समय की बचता भी होगी, वहीँ पास पोर्ट सेवा केंद्र ऑनलाइन होने से आप घर बैठे भी आवेदन पत्र भर सकते है, इस पासपोर्ट सेवा केंद्र में सरकार ने प्राइवेट कंपनी के साथ मिल कर इस सेवा केंद्र को अमल में लाया है, जिस में कई छोटे काम काम जैसे कि किसी की फोटो खीचना, किसी का फार्म भरना जैसे कई काम प्राइवेट कंपनी के अधिकारी करेंगे और पासपोर्ट के लिए जो आवेदन पत्र आए गे, उस की जांच सरकार के आदमी करेंगे
वहीँ इस पास पोर्ट सेवा केंद्र के खुल जाने से जहाँ आम जनता को आसानी से आपना पासपोर्ट मिल सकेगा, वही अब आम जनता को एजेंटों के जाल से भी मुक्ति मिलेगी
No comments:
Post a Comment