Thursday, October 20, 2011

अमृतसर में पी. डब्ल्यू. डी.अधिकारीयों को फटकार

वर्ल्ड कप कबड्डी की तैयारीया पूरी न होने पर अधिकारीयों को किया जाएगा रिटायर:डीसी ने किया खेल मैदान का दौरा  
अमृतसर 19 अक्टूबर  (गजिंदर सिंह किंग)  
पंजाब में वर्ल्ड कप कबड्डी की तैयारीया ज़ोरों पर है, वहीँ इन के लिए इस्तेमाल होने वाले मैदान की तैयारी का जायजा लेने के लिए अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर ने आज मैदान  का दौरा किया, वहीँ उन्होंने मैदान में काम में ढील होने के कारण पी. डब्ल्यू. डी. अधिकारीयों को फटकार भी लगाई
       पंजाब में विश्व कबड्डी कप 11 नवम्बर 2011 को होने वाला है, जिस के चलते देश-विदेश से टीम यहाँ पंजाब में आ कर इस का हिस्सा बनेंगी, लेकिन अमृतसर में इन मैदान की तैयारीया नही के बराबर है, लेकिन मैदान अभी तक तैयार नहीं हो पाया है, वहीँ इन तैयारीयों का जायजा लेने के लिए डिप्टी कमिश्नर ने अमृतसर में पांच करोड़ की लागत से बन रहे गुरु नानक स्टेडियम का दौरा किया, वहीँ यहाँ के हालात देख कर उन्होंने चिंता ज़ाहिर कर बताया, कि इन मैदान की तैयारीयों का काम काफी ढीला है और उन्होंने पी, डब्ल्यू, डी अधिकारीयों को कहा, कि यह काम में तेजी ले कर आए और इन काम को जल्द पूरा किया जाए, इस मौके पर उन्होंने पी, डब्ल्यू, डी अधिकारीयों को फटकार लगाते हुए कहा, कि समय मुताबिक़ मैदान का काम पूरा न होने पर अधिकारीयों को रिटायर कर देगे
      वहीँ अब देखना होगा, कि डिप्टी कमिश्नर की फटकार के बाद यह लोग कितनी जल्दी इस काम को पूरा करेंगे, जिस से कि समय अनुसार यहाँ पर कबड्डी विश्व कप के मैच आसानी से हो सके

No comments: