फिर मिलें न मिलें हम की टीम श्री हरिमंदिर साहिब में
अमृतसर//30 अक्टूबर//गजिंदर सिंह किंग
अमृतसर//30 अक्टूबर//गजिंदर सिंह किंग
चार नवंबर को प्रदर्शित होने वाली हिंदी फिल्म फिर मिले न मिले हम फिल्म में नायक की भूमिका राजनेता राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान निभा रहे हैं, इस फिल्म की कामयाबी के लिए इस फिल्म की टीम ने सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन कर शीश नवाकर माथा टेक नमस्तक होकर गुरु घर में फिल्म के सफल होने की अरदास की
सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में चार नवंबर को प्रदर्शित होने वाली हिंदी फिल्म फिर मिले न मिले हम की टीम ने फिल्म की कामयाबी के लिए शीश नवाकर माथा टेक नमस्तक होकर सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब के सरोवर की चारो तरफ परिक्रमा कर गुरु घर में फिल्म के सफल होने की अरदास की, इस दौरान लोक जनशक्ति पार्टी के पंजाब प्रधान ने इस फिल्म की टीम को तलवार और सिरोपा देकर सन्मानित भी किया, उधर दूसरी तरफ शरोमाणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से इस फिल्म टीम को धार्मिक पुस्तक देकर भी सन्मानित किया गया, इस फिल्म की हीरोइन की भूमिका निभा रही नीरू बाजवा इस फिल्म के बारे जानकारी देते हुए बताया, कि नायक चिराग पासवान की पहली हिन्दी फिल्म की सफलता के लिए सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में बाबा जी का आर्शीवाद लेने के लिए आए है और इस फिल्म में नायक की भूमिका राजनेता राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान निभा रहे हैं, चिराग पासवान फिल्म की जानकारी देते हुए बताया, कि फिल्म युवा वर्ग को काफी पसंद आएगी, फिल्म में कामेडी है, रोमांस है और कहानी हिंदी फिल्मों से कुछ हटकर है, उन्होंने राजनीतिक बारे कहा, कि राजनीति तो उनके खून में है, उनके लिए पहले फिल्म है बाद में राजनीति, पिता राम विलास पासवान की रैलियों में वह जाते रहे हैं, चुनाव प्रचार में भी हिस्सा लेते रहे हैं, उन्होंने कहा, कि अब वह बालीवुड में अपनी जगह बनाने में लगे हैं
सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में चार नवंबर को प्रदर्शित होने वाली हिंदी फिल्म फिर मिले न मिले हम की टीम ने फिल्म की कामयाबी के लिए शीश नवाकर माथा टेक नमस्तक होकर सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब के सरोवर की चारो तरफ परिक्रमा कर गुरु घर में फिल्म के सफल होने की अरदास की, इस दौरान लोक जनशक्ति पार्टी के पंजाब प्रधान ने इस फिल्म की टीम को तलवार और सिरोपा देकर सन्मानित भी किया, उधर दूसरी तरफ शरोमाणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से इस फिल्म टीम को धार्मिक पुस्तक देकर भी सन्मानित किया गया, इस फिल्म की हीरोइन की भूमिका निभा रही नीरू बाजवा इस फिल्म के बारे जानकारी देते हुए बताया, कि नायक चिराग पासवान की पहली हिन्दी फिल्म की सफलता के लिए सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में बाबा जी का आर्शीवाद लेने के लिए आए है और इस फिल्म में नायक की भूमिका राजनेता राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान निभा रहे हैं, चिराग पासवान फिल्म की जानकारी देते हुए बताया, कि फिल्म युवा वर्ग को काफी पसंद आएगी, फिल्म में कामेडी है, रोमांस है और कहानी हिंदी फिल्मों से कुछ हटकर है, उन्होंने राजनीतिक बारे कहा, कि राजनीति तो उनके खून में है, उनके लिए पहले फिल्म है बाद में राजनीति, पिता राम विलास पासवान की रैलियों में वह जाते रहे हैं, चुनाव प्रचार में भी हिस्सा लेते रहे हैं, उन्होंने कहा, कि अब वह बालीवुड में अपनी जगह बनाने में लगे हैं
No comments:
Post a Comment