Tuesday, November 01, 2011

कामयाबी के लिए माँगा गुरु घर का आर्शीवाद

सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में नमस्तक हरभजन सिंह 
 अमृतसर// 1 नवम्बर//गजिंदर सिंह किंग
सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में आज भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह  नए रणजी सीजन में पंजाब की टीम की कमान सौंपे जाने के बाद आपनी कामयाबी के लिए गुरु घर का आर्शीवाद लेने के आए, शरोमाणी गुरुद्वारा की तरफ से उन्हें सन्मानित यादगारी धार्मिक पुस्तक देकर सन्मानित भी किया गया
         राष्ट्रीय चयन समिति की ओर से टीम इंडिया से बाहर किए गए भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को पंजाब रणजी टीम की कमान सौंपी गई है, नए रणजी सीजन में पंजाब की टीम 3 नवंबर से चार दिवसीय मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी, मैच का आयोजन मोहाली के पी,सी,ए स्टेडियम में किया जाएगा, राज्य टीम की कमान सौंपे जाने के बाद हरभजन सिंह सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में गुरु घर का आर्शीवाद लेने के आए, उन्होंने सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन कर शीश निभा कर माथा टेक नमस्तक हुए. 
उन्होंने गुरु घर में आपनी कामयाबी के लिए अरदास कर गुरु घर का आर्शीवाद लिया, शिरोमणि गुरुद्वारा की तरफ से उन्हें यादगारी धार्मिक पुस्तक देकर सन्मानित भी किया गया, इस दौरान उन्होंने बताया, कि मै बहुत खुश-किस्मत हूँ, कि बाबा जी ने मुझे बुलाया है और मै सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में गुरु घर का आर्शीवाद लेने के लिए आया हूँ और मै बाबा जी का खुश-गुजार हूँ, कि उन्होंने मुझे मान-सन्मान सब कुछ दिया है, मै बाबा जी के आर्शीवाद से सिख कौम को ऊचाइयो तक लेकर जाऊ गा और आने वाले समय को बाबा जी सब कुछ ठीक करेगे.

No comments: