Saturday, October 22, 2011

स्पोर्टस कार पहुँची अमृतसर

देश में 30 अक्टूबर को फ़ॉर्मूला वन रेस नॉएडा में
        अमृतसर//22 अक्टूबर//गजिंदर सिंह किंग
फ़ॉर्मूला वन रेस देश में शुरू होने वाली है, वहीँ इस की दीवानगी अब पूरे देश में देखी जा रही है, वहीँ इस के चलते आज भारत की सहारा फ़ोर्स वन इंडिया टीम इस ग्रैंड प्रिक्स होने वाली  है, जिस  के चलते आज यह स्पोर्टस कार अमृतसर पहुँची, जहाँ यह लोगों के सामने लाई गयी, वहीँ इस मौके पर नवजोत सिंह सिधु मुक्य तौर पर मौजूद हुए.
आज से कुछ साल पहले हमारे देश में फ़ॉर्मूला वन रेस एक सपना होती थी, लेकिन आज यह सपना हकीक़त में बदल गया है, देश में 30 अक्टूबर को फ़ॉर्मूला वन रेस नॉएडा में होने जा रही है, जिस में भारत की सहारा फ्रोस वन इंडिया टीम भी हिस्सा ले रही है, वहीँ लोगों को इस खेल से जोड़ने के लिए अमृतसर में एक विशेष आयोजन किया गया, जिस में इस कार की प्रदर्शनी लगाई गयी, जिस में भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिधु मुख्य तौर पर मौजूद हुए.
जोश और उत्साह के इस अवसर पर वह इस कार में खुद सवार हुए और वहीँ आपने एक हस्ताक्षर कर वह इस फ़ोर्स इंडिया रेस का हिस्सा बने, वहीँ यह खुबसूरत कार अब जब देश में दोडेगी, तो इस का एक अलग ही नजारा होगा, वही इस मौके पर नवजोत सिंह सिधु इस के बारे जानकारीदेते हुए बताया, कि ग्रैंड प्रिक्स पहली बार भारत में हो रही है, वह एक इतिहास है और देश के लिए यह अच्छी बात है, उन्होंने इसके लिए विजय  माल्या को बधाई दी और जो सहारा इंडिया ने यह टीम बनाई है, साथ ही उन्होंने कहा, कि आज यह जो पहल हुई है इस से पूरा देश इस के साथ जुड़ा है और आने वाले समय में देश के और शहरों में भी यह रेस होने को मिलेगी, वहीँ देश के युवा इस खेल को सब से ज्यादा पसंद करते है, जिस का कारण यह है, कि आज जितने भी देश में स्पोर्ट्स चैनल है, वहां सब से ज्यादा लोग इस रेस को देखते है
      फिलहाल देश में होने वाली पहली फ़ॉर्मूला वन रेस जहाँ युवाओं को आपनी और आकर्षित कर रही है, वहीँ यह देश में खेल के अध्याय के साथ एक नया पन्ना जोड़ेगी  

No comments: