खान बादशाह के स्वागत में उमड़ी लोगों की भीड़
जी हाँ रावण का नाम अब भी जोर शोर से लिया जाता है. ऐसा अहसास हुआ उस समय जब युवा दिलों की धड़कन शाहरुख़ खान अपनी फिल्म रावण की प्रमोशन के लिए लुधियाना भी पहुंचे. लुधियाना के नाम के रौशन करने वाले हीरो साईकल की और से मुंजाल परिवार ने उनके स्वागत का प्रबंध बहुत ही बड़े पैमाने पर किया था. इस मौके पर पूर्व निश्चित कार्यक्रम के अनुसार रा-वन नाम की एक साईकल भी लांच की गयी. आप देख सकते हैं इस वीडियो में कि हर तरह के लोग किस तरह खान बादशाह के स्वागत के लिए आये हुए हैं. उनके स्वागत में...आये हुए लोग जोश से भरे थे...प्यार से भरे थे.
शाहरुख़ खान को बस एक नज़र देखने के लिए बेताब. आवाजें ही अव्जें थी.हर कोई शाहरुख़ का ध्यान बस पल भर के लिए अपनी तरफ खींचना चाहता था. अगर आपको अवसर मिले खान बादशाह से मिलने का तो आप क्या सवाल करेंगे. बताईये हम आपका सवाल, आपकी बात, आपका नाम खान बादशाह तक अवश्य पहुँचायेंगे. रेक्टर कथूरिया और विशाल गर्ग
No comments:
Post a Comment