Wednesday, July 20, 2022

स्काईलार्क हाउसिंग के निवासी आए मीडिया के सामने

Wednesday 20th July 2022 at 1:51 PM

 कहा-सारी पेमेंट दे कर भी नर्क भरी जिंदगी जीने को हैं मजबूर 


*बिल्डर पर बुनियादी सुविधाएं न देने का आरोप

*लिफ्ट न चलने के कारण 5वीं मंजिल तक सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं

*बुजुर्ग और विकलांगों को होता है टार्चर जैसा अनुभव 

मोहाली: 20 जुलाई 2022: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो)::

हर इंसान का अपने जीवन भर की कमाई का एक-एक रुपया जोड़कर घर बनाने का सपना होता है। ऐसा ही एक सपना स्काईलार्क हाउसिंग अपार्टमेंट, सेक्टर-115, खरड, जिला मोहाली के निवासियों ने इस सोसायटी में फ्लैट खरीदकर पूरा किया, लेकिन उनका निर्णय उनके लिए एक नारकीय जीवन साबित हुआ, क्योंकि बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण , उनका जहां रहना मुश्किल हो गया है।

आज यहां मोहाली प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सोसायटी की निवासी श्रीमती प्रभजोत कौर एवं कर्नल बचितर सिंह ने कहा कि लॉन्डरां-खरड रोड स्थित स्काईलार्क हाउसिंग अपार्टमेंट परियोजना की शुरुआत 2008-09 में बिल्डर गुरमुख सिंह ने की थी और इसे दिसंबर 2011 में तैयार होना था। उक्त निवासियों ने आरोप लगाया कि उक्त बिल्डर ने आज तक इस आवासीय परियोजना को नियम एवं शर्तों के अनुसार पूरा नहीं किया है और अपने वादे के अनुसार सोसायटी के निवासियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान नहीं कर पाया है। उन्होंने कहा कि हमने अपनी समस्याओं को लेकर पिछले 11 वर्षों से बिल्डर के साथ कई बैठकें की हैं और उन्होंने हमेशा उपरोक्त परियोजना को सभी सुविधाओं सहित जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया, लेकिन वह यह सुविधाअें प्रदान करने से बचते रहे।

उन्होंने आगे कहा कि सोसायटी में 7 लिफ्ट लगाने का प्रावधान है, लेकिन सिर्फ 3 लिफ्ट चल रही हैं और पावर बैकअप के अभाव में ज्यादातर बंद या खराब रहती हैं, जिसके कारण कई बुजुर्ग और विकलांग लोगों को चौथी-पांचवीं मंजिल तक अपने घरों में पहुंचने के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि बिल्डर ने इस परियोजना के लिए न तो रेरा से मंजूरी ली है और न ही संबंधित अधिकारियों से पूर्णता एवं व्यवसाय प्रमाण पत्र प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि सोसायटी में किसी भी तरह की अप्रिय घटना के दौरान अग्निशमन यंत्र भी नहीं लगाया गया। इसके साथ ही सोसायटी में सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं और अब बरसात के दिनों में सड़कों पर पानी खड़ा रहता है और परिसर में सामान्य साफ-सफाई खराब है।

उन्होंने अंत में कहा कि ऐसे में सोसायटी वासियों का जीना दुश्वार हो गया है और बिल्डर गुरमुख सिंह हमारी एक भी बात सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने पंजाब की भगवंत मान सरकार से अनुरोध किया है कि उक्त बिल्डर के खिलाफ आवश्यक सख्त कार्रवाई करें और हमें जल्द से जल्द न्याय दिलाएं ताकि हमें ऐसी नारकीय जिंदगी जीने से राहत मिल सके।

इस मौके पर प्रभजोत कौर और कर्नल बच्चितर सिंह के अलावा मनीष नंदा, मंजीत संधू, विशाल थापर, ग्रुप कैप्टन अमरजीत सिंह ढिल्लों, परमजीत सिंह संधू, विकलांग निवासी जतिंदर शर्मा और कमल चहल मौजूद थे।

जब सोसायटी निवासियों द्वारा लगाये आरोपों के बारे में बिल्डर गुरमुख सिंह से दो अलग-अलग मोबाइल फोनों पर वार वार बात करनी चाही तों उन्होंने अपना मोबाइल फोन उठाना जरूरी नहीं समझा।


No comments: