14th July 2022 at 02:45 PM Via WhatsApp
पुलिस और पब्लिक ने मिल कर किया नशे हटाने का संकल्प
निर्दोष भारद्वाज की विशेष रिपोर्ट में पढ़िए विस्तृत विवरण
लुधियाना: 14 जुलाई 2022: (रिपोर्ट निर्दोष भारद्वाज इनपुट पंजाब स्क्रीन डेस्क)::
नशे का निरंतर बढ़ता हुआ प्रकोप पूरे समाज के लिए एक खतरनाक दस्तक है। जहां इस की ओवरडोज़ से होने वाली मौतें बढ़ रही हैं वहीँ पर जुर्म भी बढ़ रहा है। इसकी रोकथाम तब तक सम्भव नहीं होगी जब तक तक हम सभी लोग जागरूक हो कर इस तरफ सक्रिय नहीं होते। को लेन के लिए जहाँ समाजिक संगठन भी जाग उठे हैं वहीँ पुलिस विभाग भी इस मकसद के लिए सहयोग दे रहा है। एक और आयोजन हुआ जिसका विवरण दिया जानेमाने समाज सेवी निर्दोष भारद्वाज ने।
पुलिस और जनता का एक संयुक्त सेमिनार इसी मकसद को सामने रख कर आयोजित किया गया। इसका आयोजन यंगमैन वूलन मिल्ज़ प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में किया गया। पुलिस कमिश्नतर लुधियाना के मार्गदर्शन में हुए इस सेमिनार में नशे से हो रहे नुक्सान का बारीकी से जायज़ा लिया गया। इसके साथ ही नशे से मुक्ति के तरीकों पर भी बातें हुई। युवाओं को बचने के लिए शिक्षण संस्थानों की भूमिका, माता पिता का रोल और समाज का सहयोग सभी पहलुओं पर विचार हुआ।
इस सेमिनार में प्रमुख व्यक्ति जी एस बाजवा, आनंद बर्धन सिंह, अवतार सिंह, अल्पेश चावड़ा, अनिल बजाज और कई अन्य लोग भी मौजूद रहे। सांझ ज़ोन-4 के इंचार्ज एस आई हरदयाल सिंह, ए एस आई बलवंत सिंह भीखी, यंगमैन वूलन मिल्ज़ के एम डी रमेश जगोता, जी एम गुरिंदर सिंह बाजवा, एच आर मैनेजर आनंद वर्धन और एडमिन मैनेजर निर्दोष भारद्वाज भी पूरी तरह सक्रिय रहे तांकि नशे के खिलाफ ज़ोरदार मैसेज पूरे समाज में जा सके।
सांझ स्टाफ मेहरबान की स्टाफ मेंबर और कमेटी की सदस्य वरिंदर कौर (पीपीएमएम) ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने शक्ति एप, डायल-112, डायल-181, साइबर क्राईम, दर्ज अब्यूज़ और नशीली चीज़ों की तस्करी पर भी काफी जानकारी दी तांकि समाज इस मामले में पूरी तरह सतर्क बन सके।
No comments:
Post a Comment