Friday, November 05, 2021

Murder: 26 वर्ष पूर्व सीमा गोयल ने किया था प्रेम विवाह

परिवारिक सूत्र भी पूछ रहे हैं की पति पत्नी अलग अलग क्यूँ सोते थे?

मृतका सीमा गोयल अपने पति और बेटी के साथ-करीब चार सप्ताह पुरानी 
तस्वीर जब वो इनडोर की तरफ घूमने गए थे
 

मोहाली
//चंडीगढ़: 5 नवंबर 2021: (पंजाब स्क्रीन डेस्क)::

दीवाली की सुबह। मुँह अँधेरे तीन बजे का समय। सेक्टर 14 में पंजाब यूनिवर्सिटी का खामोश परिसर। उपकुलपति की रिहायश के ें पीछे रहने वाले एक प्रोफेसर की पत्नी को मौत के घाट उतार दिया गया। चोरी हुए केवल 200/- रुपए और एक बेड शीट। व्हाना मिली सीमा गोयल की लाश। 

एक पूर्व पत्रकार सोलोमन की रिश्ते में बुआ सीमा गोयल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सोलोमन कुछ दशक पूर्व हिंदी दैनिक से सबंधित रहे और उनकी खबरें एस के दोस्त के नाम से छपती थीं। उन्होंने सुबस सुबह मीडिया के मित्रों को इसकी जानकारी दी कि उनकी बया की हत्या हो गई है।  इसकी पुष्टि मृतका सीमा की इंग्लैण्ड से लौटी कज़न बहन ईवा ने भी की। मृतका सीमा इंग्लैंडस से लौटी ईवा की मामा की बेटी है। ईवा अपने भतीजे सोलोमन के पास तरनतारन के एक गांव मडिमेघा में आई हुई है और जल्द ही वापिस भी जाने वाली है। इस हत्या से वह भी बुरी तरह से आहत महसूस हुई।  परिवार के अन्य लोग चंडीगढ़ के लिए रवाना हो चुके थे और उन्होंने ही पोस्टमार्टम व उसके बाद अंतिम संस्कार की औपचारिकताएं पूरी करवाईं।  सीमा को उसके धर्म के मुताबिक दफनाया गया जबकि उसके पति हिन्दू धर्म से सबंधित हैं। दफनाने की बात सीमा की बेटी ने ज़ोर दे कर मनवाई। 

किसी से रंजिश की आशंका पूछे जाने पर ईवा ने कहा कि ऐसा कुछ भी उनकी जानकारी में तो नहीं। मृतका सीमा गोयल के संबंध में इस परिवार ने बताया कि सीमा बठिंडा से सबंधित थी और प्रोफेसर भारत भूषण गोयल से शादी के बाद काफी अर्से से चंडीगढ़ में ही थी। सीमा और बी बी गोयल का विवाह प्रेम विवाह था और 26 वर्ष पूर्व हुआ था। कभी इस बात की आशंका महसूस नहीं हुई कि सीमा की हत्या उसके घर में ही हो जाएगी। 

गौरतलब है कि चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर बीबी गोयल की पत्नी सीमा की इस  बेरहमी से की गई हत्या के बाद अभी भी यह एक रहस्य बनी हुई है। आशंका लूटपाट और चोरी की भी है लेकिन वहां से केवल 200/- रुपए और एक बेड शीट गायब मिली। और कुछ भी चोरी नहीं हुआ। ज़ाहिर है कि हत्या के मकसद से ही सीमा के सर पर वार हुए। 

ईवा ने बताया कि यह हत्या सुबह तीन बजे हुई बताई गई है। इतनी सुबह एक पति अपनी पत्नी से अलग से ऊपर की मंज़िल पर अलग क्यूं सो रहा था? समाजिक तौर पर तो उसे अपनी पत्नी के साथ ही होना चाहिए था। 

इस कथित हत्याकांड को लेकर पूरे विश्वविद्यालय कैंपस में सनसनी फैली हुई है। उल्लेखनीय है कि इस हत्याकांड को यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित उनके घर में ही अंजाम दिया गया। उनकी लाश के हाथ-पांव बंधे मिले। वहीं, सिर पर गंभीर चोटों के निशान भी हैं। आशंका जताई जा रही है कि उनके हाथ-पैर बांधने के बाद किसी वस्तु से सिर पर वार कर उनकी हत्या की गई। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। दोपहर होते होते इस हत्या की खबर पीयू से सबंधित ग्रुपों में भी वायरल हो गई थी। 

उल्लेखनीय कि उनकी लाश को सबसे पहले प्रोफेसर पति ने देखा। उन्होंने ही तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस बेसुध हालत में मृतका को सरकारी अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका सीमा गोयल की उम्र मौत के समय 59 साल बताई गई। वह पंजाब यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी ऑफ बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर बीबी गोयल की पत्नी हैं। जानकारी के अनुसार वह कोई नौकरी नहीं करती थी। प्रोफेसर बीबी गोयल यहां पर अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते हैं।

लेकिन वारदात के समय उनकी बेटी घर पर नहीं थी। बीबी गोयल पहली मंजिल पर थे, जब सुबह नीचे आकर देखा तो उनके होश उड़ गए। उनकी पत्नी की किसी ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। शिकायत के बाद मामले में सेक्टर.11 थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रोफेसर भारत भूषण गोयल का घर पीयू कैंपस में ही है। जो मौजूदा पीयू के कुलपति के घर की पिछली गली में है। हैरानी की बात यह है कि वहां पर इतनी भारी सुरक्षा के बाद भी कैसे किसी आरोपी ने आकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस इन सब पहलुओं पर भी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही सब कुछ साफ कर दिया जाएगा। वहीं फोरेंसिक और फिंगर एक्सपर्ट टीम के साथ वरिष्ठ पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंच कर जांच की और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। पुलिस ने प्रोफेसर के बयान पर मामले में अज्ञात के खिलाफ आइपीसी की धारा-302 के तहत केस दर्ज किया है।

यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल के सीनियर प्रोफेसर बीबी गोयल ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि वीरवार की सुबह करीब 7:31 बजे उन्हें दूधवाले का फोन आया कि उसने दूध के पैकेट मेन गेट के पास रख दिए हैं। प्रोफेसर बीबी गोयल अपने घर की पहली मंजिल से उतरकर नीचे ग्राउंड फ्लोर पर आए बाहर के गेट पर पड़े दूध के पैकेट लेने चले गए। उन्होंने बताया जब वह दूध के पैकेट लेकर घर में दाखिल हुए तो उन्होंने देखा कि घर का मेन डोर बाहर से लॉक है। ऐसे में वह एक अन्य दरवाजे से बेडरूम में घुसे। बेडरूम में प्रवेश करते ही उन्होंने देखा कि पत्नी का शव बेड पर पड़ा है। उसकी हत्या कर दी गई थी। हत्यारे ने सीमा गोयल के सिर पर किसी भारी भरकम वस्तु से हमला कर वारदात को अंजाम दिया। सीमा को मौत के घाट उतारने के बाद हत्यारे ने शव के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए थे।

जो आरम्भिक जानकारी मिली उसके मुताबिक वारदात के समय प्रोफेसर बीबी गोयल घर के ऊपर वाले कमरे में सो रहे थे। शुक्रवार को पुलिस ने जीएमएसएच-16 अस्पताल में मृतका सीमा गोयल के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे स्वजनों को सौंप दिया। स्वजनों ने शुक्रवार देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कुछ सैंपल लिए हैं, जिसके आधार पर आरोपित को पकड़ने में मदद मिलेगी। घर पर मौजूद नहीं थी बेटी

प्रोफेसर बीबी गोयल पत्नी सीमा गोयल और बेटी के साथ यहां रहते थे। बेटी वर्तमान में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। उसने हाल ही में देहरादून से मेडिकल की अधिकृत शिक्षा ली है। वारदात के वक्त बेटी घर पर नहीं थी। पत्नी के अलावा सिर्फ प्रोफेसर गोयल ही घर पर थे। प्रोफेसर ने बताया कि घर में स्थित एक जाली का दरवाजा टूटा हुआ मिला। हो सकता है हत्यारा जाली का दरवाजा तोड़कर घर में घुसा होगा और सीमा की हत्या कर फरार हो गया। 

पुलिस ने घर के इर्द-गिर्द लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की है। हालांकि इसमें किसी भी शख्स के घर में दाखिल होने या बाहर निकलने की कोई फुटेज नहीं मिली है। पुलिस को अब शक नौकरों या परिवार के किसी सदस्य पर है। पुलिस घर के हर सदस्य के अलावा नौकरों और गोयल परिवार के करीबियों से पूछताछ कर रही है। हत्याकांड के 24 घंटे बाद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची पुलिस

एसएसपी ने मामले की जांच के लिए दो टीमें गठित की है। फिर भी हत्या के 24 घंटे बीतने के बावजूद चंडीगढ़ पुलिस हत्यारे का पता नहीं लगा पाई। ीवा ने बताया की घर में वृद्ध लोग पहले भी इस पर कई बार एतराज़ कर चुके थे कि पीटीआई पत्नी अलग अलग मंज़िलों पर क्यूँ सोते हैं? क्या दोनों में कोई पुराना विवाद था या किसी का किसे से कोई नया पुराण संबंध?

No comments: