चुनावों के लिए अर्ज़ियों की आखिरी तारीख 15 नवंबर
चंडीगढ़ नगर निगम के चुनाव बहुजन समाज पार्टी और शिरोमणि अकाली दल मिलकर 35 सीटों पर लड़ रहे हैं । दोनों पार्टी मिलकर चंडीगढ़ नगर निगम के चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारेगी । सभी वार्डों के उम्मीदवारों से अपनी दावेदारी साबित करने के लिए एप्लीकेशन आ रही हैं । एप्लीकेशन जमा करवाने की आखिरी तारीख 15 नवंबर 2021 रखी गई है जिस करके चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अभी से ही काफी सरगरम हैं और अपने अपने वार्डों में मीटिंग कर रहे हैं । चंडीगढ़ निवासियों की तरफ से इस बार बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है कि लोग भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस से काफी दुखी हैं । इस बार ऐसा लग रहा है कि बहुजन समाज पार्टी चंडीगढ़ इस बार नगर निगम के चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करेगी और अपनी जीत हासिल करेगी ।
बहुजन समाज पार्टी,चंडीगढ प्रदेश के अध्यक्ष गुरचरण सिंह कंबोज इस मकसद के लिए सक्रिय हैं।
1 comment:
Baccarat | Free Baccarat, Craps & More! - FEBCASINO
The game of Baccarat requires 메리트카지노 you 온카지노 도메인 to bet and play luckyclub as your partner. The bet is 인터넷 바카라 a two-bet game that 코인카지노 총판 combines two or more bets for a single bet. This game is
Post a Comment