Friday, January 29, 2021

केंद्रीय जेल में सहायक सुप्रिटेंडेंट इंदरप्रीत सिंह का सम्मान

29th January 2021 at 7:42 PM

  गणतंत्र दिवस पर 9 अधिकारीयों को किया गया सम्मानित 


लुधियाना
  29 जनवरी 2021:(पंजाब स्क्रीन ब्यूरो)::

जब हालात नाज़ुक किस्म के चल रहे हों तो पुलिस की डयूटी निभाना आसान बात नहीं होती। इसके बावजूद पुलिस के जो अधिकारी अपने कर्तव्यों को पूरी ज़िम्मेदारी से निभाते हैं उनमें से कई खुशकिस्मत ऐसे भी होते हैं जिनको उनका विभाग सम्मानित भी करता है। सम्मानित करने वाले विभाग और सरकार बेशक संसारिक ही होती हैं लेकिन इस मकसद की कृपा भगवान की ही होती है। केंद्रीय जेल में कार्यरत सहायक अधीक्षक इंदरप्रीत सिंह का सम्मान हुआ तो उस पल यही महसूस हुआ कि भगवान् ने इस गुरमुख परिवार के इस होनहार सपूत पर अपनी कृपा दॄष्टि की है। जेल अधीक्षक राजीव कुमार अरोड़ा ने भी उनको अपने अच्छे कार्यों के लिए शाबाश दी। इसी तरह लग्न के साथ अपनी डयूटी निभाते रहने की प्रेरणा भी दी।

स्थानीय केंद्रीय जेल में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित हुए कार्यक्रम में अच्छी लकारगुज़ारी दिखने वाले जिन अधिकारीयों और मुलाज़िमों को सम्मानित किया गया उनमें अधीक्षक राजीव अरोड़ा ने जिन अधिकारीयों को सम्मानित किया उनमें सहायक अधीक्षक इंजीनियर इंदरप्रीत सिंह, शिव कुमार, कश्मीरी लाल, हरबंस सिंह, हैड वार्डन-जगदेव सिंह, वार्डन-हरदेव सिंह, परगट सिंह, गुलाब सिंह और अब्दुल हमीद को उनकी बढ़िया कारगुज़ारी के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डिप्टी  सुपरिटेंडेंट जेल-सतनाम सिंह, डिप्टी सुपरिंटेंडें जेल-अश्वनी कुमार और सहायक जेल अधीक्षक- हरजिंदर सिंह भी मौजूद थे। 

कुल मिलकर यह आयोजन यादगारी रहा इस आयोजन से सभी कर्मचारियों और दर्शकों को कर्तव्य परायणता की प्रेरणा भी मिली। गौरतलब है कि ज़िंदगी में कर्तव्य का पालन ही सबसे कठिन और आवश्यक होता है। 

No comments: