Monday, April 06, 2020

Modi Magic: रौशनी से मिलते हैं उत्साह और हिम्मत

प्रधानमंत्री मोदी ने वही सब जुटाने का प्रयास किया 
नई दिल्ली: 5 अप्रैल 2020: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो)::
कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। लॉक डाउन ही इसका सबसे आवश्यक हल था और उसे लागू भी किया गया। इस कदम के साथ ही सामने आई एक और तस्वीर। हर रोज़ कमा कर खाने वाले गरीब लोगों की घबराहट। इनमें से बहुत से लोग अपने अपने गांव की तरफ चल पड़े। रास्ते की तकलीफों और भूख का सामना करते हुए लोग। खौफ, निराशा और घबराहट के इस दौर में जब आशा की किरणें धूमिल होती जा रही हैं। बहुत से लोग बिछड़ चुके हैं। बहुत से लोगों के परिवारों को कोरोना डस चुका है। निराशा के इस गहन अंधेरे में दीप जलाने का फैसला किसी चमत्कारी हिम्मत से कम नहीं। वह हिम्मत दिखाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने। उन्होंने सभी अटकलों और सभी विरोधों  दरकिनार करते हुए सभी से दीप जलाने को कहा। रात्रि को पूरे 9 बजे केवल 9 मिनटों के लिए। इस 9 की अहमियत को वही लोग समझ सकते हैं जो ज्योतिष विज्ञान को समझते हैं-जानते हैं। अब लोगों ने इसके साथ आतिशबाज़ी भी चलाई और हुड़दंग भी किया लेकिन प्रधानमंत्री ने तो ऐसा कुछ भी नहीं कहा था। उन्होंने खुद भी बहुत ही गंभीरता और आस्था से दीप जलाये। महामारी कोरोना के खिलाफ देश की एकजुटता और वह भी पूरे उत्साह के साथ दिखाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं भी नई दिल्ली में दीप जलाए।  देश भर में एक संकल्प नज़र आया।  एक हिम्मत नज़र आई। काम छोटा हो या बड़ा हिम्मत और संकल्प के बिना वह हो ही नहीं सकता।  हिम्मत और एकजुटता के इस अभियान में जब प्रधानमंत्री खुद भी शामिल हुए तो उन पलों को पीआईबी के कैमरामैन ने अपने कैमरे में संजो लिया। उन पलों की इस तस्वीर को हम आपके साथ भी सांझा कर रहे हैं। 

No comments: