Friday, April 10, 2020

लाकडाउन के दौरान 11 नन्हों की किलकारियां गूंजी

प्रदेश में सबसे अधिक इस सैंटर में 1161 व्यक्ति हैं होम क्वारंटाइन
होशियारपुर: 10 अप्रैल 2020: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो)::
पंजाब सरकार की ओर से जहां कोरोना के खिलाफ जंग लड़ी जा रही है, वहीं सुचारु ढंग से जरुरी स्वास्थ्य सेवाएं भी मुहैया करवाई जा रही, जिसकी मिसाल तब देखने को मिली जब होशियारपुर जिले में कोरोना का हॉट स्पाट बने प्राइमरी हैल्थ सैंटर पोसी में लाकडाउन के दौरान 11 नन्हों की किलकारियां गूंजी। प्रदेश में सबसे अधिक इस सैंटर में 1161 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन करने के बावजूद जरुरी स्वास्थ्य सेवाएं सहित करीब 1200 ओ.पी.डी. दर्ज की गई है।
डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस नाजुक दौर में अपने व अपने परिवार की परवाह न किए बिना स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से पूरी मेहनत से डयूटी निभाई जा रही है, जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग लडऩे के अलावा विभाग की ओर से जरुरी सेवाएं भी मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्राइमरी हैल्थ सैंटर पोसी में 1161 व्यक्ति होम क्वारंटाइन किए गए हैं, जिनका लगातार फालोअप किया जा रहा है। उन्होंने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना के सैंपल पिछले कई दिनों से नैगेटिव आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग लडऩे में जहां पोसी ब्लाक अग्रणी भूमिका निभा रहा है, वहीं जरुरी स्वास्थ्य सेवाएं भी मुहैया करवा रहा है। उन्होंने कहा कि लाकडाउन के दौरान पी.एच.सी. पोसी में 11 बच्चों ने जन्म लिया है व करीब 1200 ओ.पी.डी. दर्ज होनी एस.एम.ओ. डा. रघबीर सिंह सहित ब्लाक के समूचे स्वास्थ्य कर्मियों की प्रशंसनीय कार्य प्रणाली को दर्शा रहा है।
उन्होंने उम्मीद प्रकट करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से पूरी तनदेही से निभाई जा रही है डयूटी के चलते जल्द कोरोना वायरस पर जीत दर्ज कर ली जाएगी।
एस.एम.ओ. पोसी डा. रघबीर सिंह ने बताया कि सैंटर के अंतर्गत गांव मोरांवाली के हरभजन सिंह की मौत हो चुकी है व सावधानी के तौर पर हरभजन सिंह के परिवार के संपर्क में आए व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद प्राइमरी हैल्थ सैंटर की ओर से गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सेवाएं जारी रखी गई है। उन्होंने कहा कि डाक्टरों व स्टाफ नर्सों की ओर से यह यकीनी बनाया जा रहा है कि गर्भवती महिलाओं को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाए। उन्होंने बताया कि वार्ड में गर्भवती महिलाओं सहित माताओं व नवजन्मों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए अस्पताल को दो-दो बार सैनीटाइज किया जा रहा है, ताकि नन्हों को इंफेक्शन का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि बच्चों, बुजुर्गों व अन्य मरीजों को सुचारु ढंग से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं व स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से कोरोना का बहाना बना कर अपनी डयूटी से मुंह नहीं फेरा जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्विघ्न ओ.पी.डी. के अलावा सामाजिक दूरी बरकरार रखते हुए बच्चों का  टीकाकरण भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मोरांवाली में 5 व पैंसरा में 1 मरीज सहित 6 केस पाजीटिव थे जो पूरे ब्लाक पोसी के थे। उन्होंने बताया कि पी.एच.सी. पोसी की ओर से 177432 जनसंख्या को मद्देनजर रखते हुए 8 आर.आर.टी. टीमों का गठन किया गया है। पोसी ही ऐसा सैंटर है, जहां पंजाब के सबसे ज्यादा व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि पोसी में 176 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 168 नैगेटिव व 2 पैंडिंग हैं।
आज गैवी की किलकारी गूंजी
प्राइमरी हैल्थ सैंटर पोसी में आज एक और बच्चे की किलकारी गूंजी, जिससे लाकडाउन के दौरान पोसी अस्पताल में पैदा होने वाले बच्चों की गिनती 11 हो गई है। गांव फतेहपुर खुर्द के निवासी माता श्रीमती अमनजोती व पिता श्री सतबीर सिंह ने अपने बेटे का नाम गैवी रखा है। लाकडाउन के दौरान पी.एच.सी. पोसी के मेन अस्पताल में 9 बच्चों ने जन्म लिया, जबकि सरकारी स्वास्थ्य केंद्र ब_ल में दो बच्चों ने जन्म लिया है, जिनमें से 6 लड़कियां व पांच लडक़े शामिल है।

No comments: