सख्ती के साथ-साथ सामाजिक सांझ में भी दिखाया कमाल
होशियारपुर: 11 अप्रैल 2020: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो)::

एस.डी.एम. ने कहा कि इस व्यक्ति ने एक बेहतरीन पहल करते हुए स्वेच्छा से स्वास्थ्य विभाग को परिचित करवाया कि उसको कोरोना वायरस के लक्षण महसूस हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि इस व्यक्ति का सैंपल नैगेटिव आया है और इसमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है फिर भी इस व्यक्ति की ओर से की गई यह पहलकदमी प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि वे उक्त व्यक्ति के गांव इस लिए गए ताकि लोगों में इसके प्रति कोई भेदभाव की भावना न हो क्योंकि वह पूरी तरह से स्वस्थ है। उन्होंने कहा कि सामाजिक रिश्तों को मजबूत करने के लिए एक अच्छा संदेश पहुंचाने के लिए उनकी इच्छा थी कि इस व्यक्ति को गले लगाया जाए लेकिन सामाजिक दूरी बरकरार रखने के निर्देशों का पालन करते हुए वे ऐसा नहीं कर सके। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जागरुकता व सावधानी अपना कर ही कोरोना से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण महसूस होते हैं तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करे। उन्होंने गांव वासियों को यह भी कहा कि कोरोना वायरस से पीडि़त व्यक्ति ठीक भी हो रहे हैं, इस लिए घबराने की जरुरत नहीं है।
No comments:
Post a Comment