Thursday, February 09, 2017

भागवत साहिब मुसलमान हिन्दू नहीं गर्व से हिंदुस्तानी हैं-शाही इमाम पंजाब

Thu, Feb 9, 2017 at 5:05 PM
भागवत अल्पसंख्यकों को डराने की कोशिश न करें
लुधियाना:: 9 फरवरी 2017: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो)::
वाम दलों और मुस्लिम समाज ने राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत के बयान का गंभीर नोटिस लिया है और सावधान किया है कि वह अल्पसंख्यकों को डराने की कोशिश न करें। संघ संचालक मोहन भागवत की ओर से भारतीय मुसलमानों को आत्मा से हिन्दू बताने पर मजलिस अहरार इस्लाम हिन्द की ओर से पंजाब के शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने कड़ी आपत्ति जताई,उन्होंने काहा की भागवत सत्ता के बल पर अल्पसंख्यकों को डराने की कोशिश कर रहे हैं।शाही इमाम ने कहा कि कोई भी मुसलमान आत्मा से हिन्दू नहीं है इस्लाम ही हमारा धर्म है और दुनिया की कोई भी ताक़त हमें इससे अलग नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि भारतीय मुसलमानों को हिंदुस्तानी होने पर गर्व है लेकिन मुसलमान किसी को भी अपने आत्म सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगें।शाही इमाम ने कहा कि बड़ी हैरत की बात है कि देश को प्रगति की ओर ले जाने का वादा करने वाले लोग बीते तीन वर्षों से अपनी नाकामी छुपाने के लिए अल्पसंख्यकों पर टिप्पणियां कर के अपना गुजारा कर रहे हैं,शाही इमाम ने कहा कि अल्पसंख्यको को धमकाने से अच्छा है कि वह अपने दयत्त्व की और ध्यान दें, मौलाना हबीब उर रहमान ने कहा कि सत्ता में रहने वाले अपने दिमाग से ये गलतफहमी निकल दे की वह अल्पसंख्यको का दीन धर्म छीन लेंगे।उन्होंने कहा कि इस्लाम ही हमारा धर्म है और हम अपने देश में आज़ादी के साथ हमेशा अल्लाहु अकबर कह कर नमाज़ पढ़ते रहेंगें। शाही इमाम ने कहा कि यह विडम्बना ही है कि सत्ता में आने के बाद भी धर्म के नाम पर ही रोटियां सेंकी जा रही है राजा के सहयोगी प्रजा को धमका रहे हैं और देश आगे बढ़ने की बजाये थम सा गया है।

1 comment:

Anonymous said...

Great piece of knowledge. For more info like this http://www.kidsfront.com/competitive-exams/quantitative-aptitude-practice-test.html