विदेशी और स्वदेशी तकनालोजी के मिलन का ख़ास मंच बनी प्रदर्शनी
गारमेंटस मशीनरी मैन्युफैक्चरर्स एंड सप्लाइर्स एसोसिएशन (गमसा) के तत्वावधान में दाना मंडी, बहादुर के रोड, लुधियाना मेंं आज शुक्रवार 17 फरवरी को द्वित्तीय गमसा एक्सपो इंडिया 2017 प्रदर्शनी पूरे जोशो खरोश के साथ शुरू हो गयी। दुःख की बात है कि इतना बड़ा आयोजन होने के बावजूद इसके मुख्य गेट के सामने से कीचड़ नहीं हटाया जा सका। इस वजह से इसका उद्धघाटन करते समय डीसी रवि भगत की भी दुसरे मुख्य गेट से अंदर लेजाया गया। इस मौके पर बहुत से उत्पादनों और मशीनरी का प्रदर्शन भी किया गया जो कि इसकी सफलता की निशानी भी है। For more pics please click here
उद्धघाटन की रस्म निश्चित समय से करीब आधा घन्टा देरी से शुरू हुई। लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर डॉ. रवि भगत, आईएएस ने दीप जला कर इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। गमसा के चेयरमैन श्री राम कृष्ण, प्रेसीडेंट श्री नरिंदर कुमार, श्री गुरप्रीत सिंह, श्री अमित जैन, श्री परमेश वसिस्ट, श्री गुरदेव सिंह, श्री जतिंदर सुदेरा, श्री सुखविंदर सिंह, श्री पंकज कालरा, श्री तेजा सिंह एवं श्री राजेश शर्मा सहित भारत व विदेशों से आये कई प्रतिनिधि उद्घाटन समारोह में शरीक हुए। इस अवसर पर उम्दा हुआ उत्साह और जोश देखने वाला था।
गौरतलब है कि यह प्रदर्शनी गारमेंट मशीनरी निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं को अपने उत्पादों के प्रदर्शन और निर्माताओं व खरीदारों से मिलने-जुलने का मंच मुहैया कराती है। पहले ही दिन 7000 से अधिक लोग गारमेंट मशीनरी एवं नयी प्रौद्योगिकी को देखने समझने के लिए प्रदर्शनी में पहुंचे। दोपहर तक बहुत से स्टाल लग चुके थे और बाकी अभी लगने वाले थे इसके बावजूद भीड़ लगातार बढ़ती चली गयी।
इस मौके पर गमसा एक्सपो इंडिया 2017 के चेयरमैन एवं पैराडाइज इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन के संचालक श्री राम कृष्ण ने कहा, ‘प्रदर्शनी के लिए लोगों से जो प्रतिक्रिया हमें मिली है वो उत्साहजनक है। इससे हमें अपने प्रयासों को और बड़ा और बेहतर करने में मदद मिलती है। हम बाजार को स्वदेशी तकनीक से तैयार फिनिशिंग मशीनें, मिनी बॉयलर्स और पैकेजिंग मशीनें प्रदान कर रहे हैं और पूरे देश में इनकी आपूर्ति कर रहे हैं। इसके अलावा हम नेपाल, बांगलादेश और श्रीलंका को भी ये मशीनें प्रदान कर रहे हैं। हमने यहां जिंग-फू द्वारा निर्मित पूर्णत: कम्प्यूटरीकृत फ्लेटबैड निटिंग मशीनें भी पेश की हैं जो उम्दा क्वालिटी के परिणाम दे रही हैं और उत्पादकता बढ़ाने के साथ-साथ किफायती हैं।
इस सम्बन्ध में उन्होंने आगे कहा, ‘ ‘इस प्रदर्शनी का उद्देश्य है मैनचेस्टर ऑफ इंडिया कहलाने वाले लुधियाना शहर के उद्योगों को घर बैठे ही नवीनतम प्रौद्योगिकी तथा तकनीकों से वाकिफ कराना और गारमेंट उत्पादकों को देशी एवं वैश्विक बाजार में प्रतिद्वंदिता के लिए तैयार करना।’
गमसा एक्सपो इंडिया 2017 के अध्यक्ष श्री नरिंदर कुमार ने कहा, ‘हमारा मकसद रहा है कि इंडस्ट्री को सर्वश्रेष्ठ और नवीनतम प्रौद्योगिकी मुहैया कराना। हम यहां विशेष मशीनें लेकर आये हैं, जैसे कि जैक्वार्ड मशीन जिसमें ज्यादा जटिल पैटर्न तैयार किये जा सकते हैं। डबल सिस्टम मशीन यहां प्रदर्शित है जिसमें गेज ऑफ बैड आवश्यकतानुसार बदला जा सकता है। पूरे बैड को 7 गेज से 14 गेज तक परिवर्तित किया जा सकता है और हमारे पास इस प्रौद्योगिकी का विशेषाधिकार है। हमने यहां कुछ बेहद तेज रफ्तार वाली इंटरलॉक मशीनें भी प्रदर्शित की हैं।’ लोग इनका प्रदर्शन देख कर बहुत ही दंग रह गए।
इसी तरह नव पंकज क्रिएशंस के श्री अमित जैन ने कहा, ‘हमारी कंपनी का फोकस इस पर है कि कैसे वस्त्र निर्माण को अधिक किफायती बनाया जाये। बहुउद्देशीय एवं उच्च गति वाली मशीनों से लागत कम हो जाती है। हमारे पास मोटे धागे वाली और कई हेड वाली मशीनें भी हैं। इनकी मदद से बाजार में क्वालिटी उत्पाद किफायती तरीके से तैयार किये जा सकेंगे। For more pics please click here
इस यादगारी अवसर पर के पी एगजिम इंक. के श्री गुरप्रीत सिंह ने कहा, ‘समय बचाने वाली मशीनों से लागत घटती है और उत्पादकता बढ़ती है। सिक्सिंग ब्रांड वाली हमारी कम्प्यूटरीकृत निटिंग मशीनें 140 तक की स्पीड पर संचालित होती हैं जिससे उत्पादन समय घटता है जबकि उत्पादकता बढ़ती है। हमारे पास स्टीगर की मशीनें भी हैं जिन्हें यूरोप में पिछले वर्ष लांच किया गया था और अब ये भारत में उपलब्ध हैं। ये मशीनें मोटर चालित पॉप अप फीडर्स से युक्त हैं जो उत्पादन समय में 30 प्रतिशत तक कटौती संभव कर देती हैं।
दर्शकों को प्रदर्शनी में सुसज्जित स्टॉल अच्छे लगे। दर्शक अधिकतर उत्पादकता बढ़ाने और लागत कम करने की तरकीबें जानने को उत्सुक दिखे। वे इसी तरह के सवाल अधिक कर रहे थे कि कैसे माल तैयार करने में समय और पैसा घटाया जा सके। निटिंग, फिनिशिंग, डाइंग और प्रोसेसिंग हाउसेज के शीर्ष अधिकारी और प्रतिनिधि अपनी प्रोडक्शन और क्वालिटी कंट्रोल टीमों के साथ प्रदर्शनी में मौजूद थे। कुल मिलाकर यह एक शानदार शुरुआत रही। For more pics please click here
No comments:
Post a Comment