Wed, Jan 4, 2017 at 3:33 PM
जामा मस्जिद के सामने हजारों मुसलमानों ने जनाजे की नमाज अदा की
लुधियाना: 4 जनवरी 2016:(पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):
आज यहां सीएमसी अस्पताल में शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी की अम्मी जान जाहिदा रहमानी (8०) का निधन हो गया। स्वर्गीय जाहिदा रहमानी स्वतंत्रता सेनानी मौलाना याहिया लुधियानवी की बेटी थी व पंजाब के मुफ्ती ए आजम मरहूम मौलाना मुहम्मद अहमद रहमानी लुधियानवी की पत्नी थी। वर्णनयोग है कि 1947 के बाद जब पंजाब में आपके पति रहमानी साहिब ने पुन: मस्जिदें खुलवाने का काम शुरू किया तो आप ने बड़ी ही हिम्मत और सबर के साथ अपने पति का साथ निभाया। कभी भी संगीन हालात में नहीं घबराईं। हमेशा अपने बच्चों को यही शिक्षा दी कि सच्चाई के संग्राम में कभी भी दुश्मन से डरना नहीं है। स्वर्गीय जाहिदा रहमानी की जनाजे की नमाज फील्डगंज चौंक स्थित जामा मस्जिद के बाहर नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उसमान रहमानी ने अदा करवाई। शाही इमाम के प्रिंसीपल सचिव मुहम्मद मुस्तकीम ने बताया कि इस्लामी शिक्षाओं के अनुसार तीन दिन तक शोक व्यक्त किया जाएगा और उसके बाद किसी भी कोई प्रकार की सभा आयोजित नहीं की जाएगी। इस मौके अतीक उर रहमान, उबैद उर रहमान, अल्ताफ उर रहमान, मौलाना उवैस उर रहमान, मुहम्मद अतहर, विधायक रणजीत सिंह ढिल्लों, भारत भूषण आशु, राकेश पांडे, सुरिंदर डाबर, बलविन्द्र सिंह बैंस, हीरा सिंह गाबडिय़ा, मेयर हरचरण सिंह गोहलवडिय़ा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुरप्रीत गोगी, पार्षद संजय तलवाड़, सुशील पराशर, ज्ञान स्थल मंदिर से जगदीश बजाज, गुरूद्वारा दुख निवारण से स. प्रितपाल सिंह, पार्षद परमिन्द्र मेहता, जत्थेदार कुलवंत सिंह दुखिया, डा. शरणजीत सिंह मिड्डा, डा. रमेश छाबड़ा, मालेरकोटला से नदीम अनवार खान, गुलाम हसन कैसर, भाजपा नेता संजय कपूर, राजिन्द्र सिंह बसंत, पार्षद नरिन्द्र शर्मा उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन : स्व. जाहिदा रहमानी की नमाज ए जनाजा अदा करवाते हुए उनके पौत्र मौलाना उसमान रहमानी लुधियानवी।
No comments:
Post a Comment