समर्थकों ने किया थाने का घेराव व जोरदार प्रदर्शन
लुधियाना:3 जनवरी 2017: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो): For more Pics Click here Please
इस खबर को पंजाबी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इस खबर को पंजाबी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
For more Pics Click here Please
इस खबर को पंजाबी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल पुलिस ने हिन्दुत्वी कट्टरपंथियों के दबाव में पंजाबी भवन, लुधियाना पर जनचेतना के बिक्री केन्द्र की सील कर दिया था। आज ज़ोरदार प्रदर्शन के दबाव में पुलीस ने जनचेतना की चाबियाँ प्रबन्धकों को सौंप दी हैं। पुलीस ने शहीद भगत सिंह और राधा मोहन गोकुल की किताबों के जरिए नास्तिकता फैलाने के दोष में जनचेतना, लुधियाना की प्रबन्धक बिन्नी, टेक्सटाईल हौज़री कामगार यूनियन के अध्यक्ष लखविन्दर, कारखाना मज़दूर यूनीयन के नेता गुरजीत (समर) और नौजवान भारत सभा के कार्याकर्ता सतबीर को नाजायज तौर पर गिरफ्तार कर लिया था। हिन्दुत्वी कट्टरपंथियों ने जनचेतना बिक्री केन्द्र को आग लगाने और तोड़फोड़ की भी कोशिश की थी। प्रबन्धक बिन्नी के साथ छेड़खानी और बदसलूकी की गई। उसके बचाव में आए अन्या कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की की गई। पुलीस दो घण्टे तक मूक दर्शक बनकर देखती रही। हिन्दुत्वी गुण्डों को गिरफ्तार करने की बजाए जनचेतना व अन्य कार्यकर्ताओं को ही गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि जनदबाव के चलते इन्हें शाम को रिहा कर दिया गया था लेकिन मामला अभी टला नहीं था। पुलीस हिन्दुत्वी कट्टरपंथियों के दबाव में क्रान्तिकारी-जनवादी कार्यकर्ताओं पर धारा 295 (ए) के तहत पर्चा दर्ज करना चाहती थी। आज ज़ोरदार प्रदर्शन के कारण पुलीस को पीछे हटना पड़ा है और भरोसा दिया गाया है ऐसी कोई भी नाजायज कार्रवाई नहीं की जाएगी।
इस खबर को पंजाबी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वक्ताओं ने कहा कि शहीद भगत सिंह और राधामोहन गोकुल की किताबें वर्षें से देश भर में छप रही हैं। जनचेतना पर हमला समूचे क्रान्तिकारी-जनवादी आन्दोलन पर हमला है। इन किताबों और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाना विचारों की अभिव्यक्ति की आज़ादी और जनवादी अधिकारों पर हमला है।
For more Pics Click here Please
इस खबर को पंजाबी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
For more Pics Click here Please
इस खबर को पंजाबी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
प्रदर्शन को जनचेतना, लुधियाना की प्रबन्धक बिन्नी, टेक्सटाइल-हौज़री कामगार यूनियन के अध्यक्ष लखविन्दर, नौजवान भारत सभा के संयोजक कुलविन्दर और नेता अजयपाल, इंकलाबी केन्द्र पंजाब के राज्य समिति सदस्य सुखदेव भूंदड़ी, पंजाब स्टूडेंटस यूनियन के नेता कर्मजीत, कारखाना मज़दूर यूनियन के नेता राजविन्दर, डैमोक्रेटिक लायर्ज ऐसोसिएशन के नेता हरप्रीत जीरख, डैमोक्रेटिक इम्पलाइज फ्रण्ट के नेता रमनजीत संधु, तर्कशील सोसाईटी पंजाब के नेता सतीष सचदेवा, मोल्डर एण्ड स्टील वर्कर्ज यूनीयन के अध्यक्ष विजय नारायण, लोक एकता संगठन के अध्यक्ष गल्लर चौहान, आदि ने सम्बोधित किया।
For more Pics Click here Please
For more Pics Click here Please
इस आंदोलन से जुड़ने के लिए सम्पर्क कर सकते हैं टेक्सटाइल-हौज़री कामगार यूनियन, पंजाब के अध्यक्ष कामरेड लखविन्दर से उनका मोबाईल नम्बर है- 9646150249
For more Pics Click here Please
इस खबर को पंजाबी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
For more Pics Click here Please
इस खबर को पंजाबी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
No comments:
Post a Comment