नशे के खिलाफ बोलने से डरे लोगों को दी अनीता शर्मा ने दी नई हिम्मत
ग्यासपुरा की साईड पर एक कलोनी की गली। अजीब सा आतंक था वहां। बेलन ब्रिगेड की अनीता शर्मा को देखते ही छुपने शुरू हो गए वहां के लोग। शायद डर था कि कहीं बेलन ब्रिगेड वाले उनको नशे के खिलाफ रखे कार्यक्रम में न बुला लें। इस सहम और आतंक को देख कर ही बेलन ब्रिगेड प्रमुख अनीता शर्मा ने यहाँ आने का मन बनाया था। कार्यक्रम के आयोजन की ज़िम्मेदारी ली थी मानवता संगठन की स्वीटी बत्रा और उनके परिवार ने। और तस्वीरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
इस आयोजन के शुरू होने के बाद भी इलाके के लोग वहां नहीं आये। इस आतंक को एक चुनौती मानते हुए अनीता शर्मा ने गिनेचुने लोगों के दरम्यान अपना कार्यक्रम शुरू किया। कुछ देर में ही वहां पंजाब फ्रंट के जोशीले नेता कुंवर रंजन सिंह पहुँच गए। इससे माहौल में कुछ गर्मजोशी आयी। कांग्रेस के प्रत्याशी भूपिंदर सिंह सिद्धू, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगमोहन शर्मा और कुछ अन्य लोग वहां पहुंचे तो सभा में मौजूद लोगों को कुछ हौंसला हुआ। भूपिंदर सिंह सिद्धू ने वहां आते ही खुल कर ऐलान किया कि कांग्रेस की सरकार बनने के चार सप्ताह के भीतर ही नशे के कारोबार को अतीत की बात बना दिया जायेगा। उन्होंने इस सम्बन्ध में कैप्टन अमरेंद्र सिंह के चुनावी वायदों का भी ज़िक्र किया। इस अभियान की प्रशंसा करते हुए उन्होंने हर सहयोग का आश्वासन भी दिया। अनीता शर्मा ने उनके इस कदम का स्वागत किया।
इसी बीच बेलन ब्रिगेड ने वहां मौजूद लोगों को नशे के खिलाफ संघर्ष की सौगन्ध भी उठवायी। संगठन ने ग्यासपुरा इलाके के विभिन्न स्थानों पर भी गरीब व मजदूर जनता को चुनावों में किसी भी तरह का नशा किसी भी पार्टी से न लेने का प्रचार किया।और तस्वीरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
बेलन ब्रिगेड की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता शर्मा ने कहा कि पंजाब में कोई भी नेता गरीब व मजदूर जनता का भला व विकास नहीं चाहता। सभी राजनैतिक पार्टियां के धोखेबाज नेता चुनावों में गरीब जनता को नोट व नशे का लालच देकर उनसे अपने हक़ में वोट डलवा लेते हैं। आजादी से लेकर आज तक मतदाता यह नहीं समझ पाया कि राजनैतिक नेता उन्हें शराब व नोट का लालच देकर हर बार उनके वोट ले लेते हैं और पांच साल तक यही नेता गरीब जनता का शोषण करते है।और तस्वीरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
अनीता शर्मा ने कहा कि केवल कांग्रेस पार्टी ने ही अभी तक पंजाब में चुनाव जीतने के बाद 5% शराब के ठेके गरीब बस्तियों से हटाने का ऐलान किया है। अकाली, भाजपा व आप पार्टी ने अभी तक पंजाब से शराब का नशा खत्म करने का कोई एलान नही किया। जिससे जाहिर होता है कि यह राजनैतिक पार्टियां नशे के नाम पर गरीब लोगों को बेवकूफ बनाकर उनके वोट हासिल करना चाहती है। अनीता शर्मा ने कहा कि चुनावों में जीतकर कोई भी राजनैतिक पार्टी अपनी सरकार बनाए लेकिन बेलन ब्रिगेड का शराब व नशों के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। मानवता संगठन की पंजाब अध्यक्ष स्वीटी बत्रा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब अनीता शर्मा हमारे साथ हैं इस लिए हम दबने वाले नहीं। हम नशे के खिलाफ अपना आंदोलन और तेज़ करेंगे। और तस्वीरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
No comments:
Post a Comment