Sunday, January 22, 2017

प्रवीण बांसल के समर्थन में अरूण जेतली सहित भाजपा/अकाली टीम

Date: 2017-01-22 19:40 GMT+05:30
प्रवीण बांसल के जनाधार को बनाया भाजपा  प्रचार का सहारा 
लुधियाना:22 जनवरी 2017: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):  
प्रवीण बांसल आम जनता से अपने सुखद सम्बन्धों के कारण बेहद लोकप्रिय हैं। भारतीय जनता पार्टी से ज़्यादा जनाधार उनके व्यक्तिगत सम्बन्धों के कारण है।  जो लोग भारतीय जनता पार्टी को पसन्द नहीं भी करते वे भी श्री बांसल को पसन्द करते हैं। इसके बावजूद भाजपा ने अपनी पूरी शक्ति आज श्री बांसल के हक में लगा दी। यह बात अलग है कि  अरुण जेटली सहित अन्य नेतायों के पास भी श्री बांसल के जनाधार का सहारा ही प्रचार का मुख्य केंद्र रहा। इस सबके बावजूद श्री बांसल की जीत आसान नहीं होगी। मुकाबिला बेहद कड़ा है। इसी सीट पर इंडियन नेशनल कांग्रेस के राकेश पांडे, बसपा के राजिंदर कुमार, पैंथऱज़ पार्टी के जीत शर्मा और लोक इन्साफ पार्टी के रणधीर सिंह सिविया के साथ साथ शिव सेना के प्रेम भूषण जैन, बहुजन मुक्ति पार्टी के जोगिंदर लाल भी मैदान में हैं। इनके आलावा स्वतन्त्र प्रत्याशी हेमराज अग्रवाल, मदनलाल बग्गा, प्रवीण डंग और राकेश जैन भी कड़ा मुकाबला देंगें। इस कड़े मुकाबले में भाजपा प्रचार में सहारा लिया गया श्री बांसल के जनाधार का और तुलना की गयी श्री प्रधानमंत्री मोदी से। नोटबन्दी के फैसले ने भी मुकाबले को कड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आज ही के दिन सोशल थिंकर्ज फॉर्म ने कुछ वाम संगठनों के साथ पंजाबी भवन में एक सेमिनार रखा हुआ था जिसमें जाने माने इकोनिमिस्ट प्रोफेसर अरुण कुमार मुख्य वक्ता थे। 
ऐसे माहौल में भाजपा नेतायों ने श्री बांसल के हक में एक रैली रखी जिसमें वर्करों की मौजूदगी सन्तोषजनक थी। भाजपा नेतायों ने कहा-आज समाज को प्रवीण बांसल जैसे साफ सुथरी छवि रखने वाले राजनेता की जरूरत है। श्री बांसल भी उसी श्रेणी के नेता है, जैसी श्रेणी की सोच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखते है। यह बात केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेतली ने आज उपकार नगर स्थित कपूर धर्मशाला में उत्तरी हलका से भारतीय जनता पार्टी एवं शिअद के संयुक्त प्रत्याशी श्री प्रवीण बांसल के समर्थन में आयोजित प्रभावशाली एवं विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। श्री जेतली ने कहा कि श्री बांसल पिछले पांच साल जतना के साथ सेवा करता रहा तथा काम करता रहा। आज केवल कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि आम जनता भी उन्हें चुनाव जीताने के लि उनके साथ डटी हुई है। जेतली ने जनता से अपील की कि वह प्रवीण बांसल को बहुमत से जिताएं ताकि लुधियाना में एक नया लीडर पब्लिक में उभर कर सामने आए और पांच साल लोगों की सेवा करेगा तथा दुख-सुख में हमेशा भागीदार रहेगा। इस अवसर पर संबोधित करते हुए भाजपा पंजाब के प्रधान विजय सांपला ने कहा कि बांसल एक कर्मठ एवं स्वच्छ छवि वाले कार्यकर्ता है तथा उनमें एक उच्च कोटि वाली लीडरशिप के तमाम गुण मौजूद है। यही कारण है कि वह पिछली बार बेहद ही मामूली मार्जिन से हार के बावजूद पांच साल लोगों की सेवा में दिन-रात जुटे रहे तथा उनकी हर दुख-तकलीफ में उनके साथ डटे रहे। यहां तक कि हलके के विकास के लिए श्री बांसल जिस प्रकार से विधायक न होने के बावजूद करोडों रूपये सरकार से लाकर उत्तरी क्षेत्र में लगाए, उससे साफ है कि वह जीतने के बाद तो इस हलके में और भी अधिक विकास कार्यों की झडी लगा देंगे। इस मौके पर जिला भाजपा प्रधान रविंदर अरोडा ने कहा कि उत्तरी हलका अब तक विकास की दृष्टि से पिछडा रहा है लेकिन बांसल ने हलका इंचार्ज होते हुए यहां पर केवल विकास के काम करवाए बल्कि सरकार की योजनाओं का लाभ हलके की जनता को दिलाने में अहम भूमिका अदा की। उन्होंने पार्टी नेतृत्व का ऐसे योग्य उममीदवार देने के लिए आभार व्यक्त किया तथा लोगों से विकास पर मुहर लगाते हुए प्रवीण बांसल को जिताने की अपील की। चुनावी सभा में यूथ अकाली दल के प्रधान गुरदीप सिंह गोशा ने कहा कि आज पूरा अकाली दल उत्तरी हलके से गठबंधन के उममीदवार श्री प्रवीण बांसल की जीत सुनिश्चित करने के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव मैदान में डटा हुआ है तथा पूरा समर्थन दे रहा है। दलित विकास बोर्ड के चेयरमैन एवं भावाधस के  राष्ट्रीय संचालक विजय दानव ने कहा कि बांसल एक साफ सुथरी एवं बेदाग छवि वाले नेता है तथा उन्होंने हलके के निमन एवं गरीब लोगों के जीवन स्तर को उंचा उठाने के लिए बेहद काम किया  है। भावाधस हलके में श्री बांसल को जिताने के लिए दिन-रात एक करेगा। इस अवसर पर केंद्रीय नेता आरपी सिंह, एमपी श्वेत मलिक, पंजाब प्रधान विजय सांपला, जिला प्रधान रविंदर अरोडा,  अनिल सरीन, अरूणेश मिश्रा, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन डा. सुभाष वर्मा, जीवन गुप्ता, विजय दानव, चौ. यशपाल, गुरदीप सिंह गोशा यूथ प्रधान शिअद, डिप्टी मेयर आरडी शर्मा, दलित विकास बोर्ड के चेयरमैन विजय दानव, कौंसिलर पति राजीव शर्मा मिंटू, पार्षद नरेंद्र मल्ली, अशोक कुमार, सतीश नागर, उमा दत्त शर्मा, पुष्पिंदर सिंगल, हरीश टंडन, नीरज वर्मा, संजय कपूर, अजीत ढिल्लों, रेणू थापर, डा. कनिका जिंदल, शेखर जैन, अजय गुप्ता, नीरज महाजन, राजू बेरी, रोहित सिक्का, हरबंस लाल फैंटा, रोहित शिवि, सौरव अरोडा, महेश शर्मा, हर्ष शर्मा, निशांत नागर, हरप्रीत ङ्क्षसह , प्रिंस बब्बर, दीप आहूजा आदि उपस्थित थे। अब देखना है कि  चुनावी जंग में जन शक्ति  किसको शक्ति का वरदान देती है। 

No comments: