Tue, Oct 4, 2016 at 5:20 PM
लिफ़्ट में फंसे व्यक्तियों को बाहर निकलने में की थी पहल
लुधियाना: 4 अक्टूबर 2016: (सम्राट शर्मा//पंजाब स्क्रीन);
लिफ़्ट में फंसे व्यक्तियों को सही सलामत बाहर निकालने वाले 3 पत्रकारों, दो पुलिस कर्मचारियों व एक इलैकट्रीशन को आज एंटी ड्रग एंड करप्शन वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से जिलाधीश श्री रवि भगत के हाथों से जिलाधीश कार्यालय में सम्मानित करवाया गया। सम्मानित किये जाने वालों में पत्रकार नील कमल शर्मा, सम्राट शर्मा, धर्म पाल मैनरा, हैड कांस्टेबल सुखबीर सिंह और परमजीत पम्म,इलैकट्रीशन बिल्लू शामिल हैं। जि़क्रयोग्य है कि कुछ दिन पहले स्थानीय जिलाधीश कार्यालय की लिफ़्ट में तकनीकी खराबी के कारण लिफ़्ट में दो व्यक्ति फंस गए थे जिन्हें करीब 17 मिनट की कड़ी मेहनत के बाद सही सलामत बाहर निकाल लिया गया था। श्री भगत ने इन साहसी व्यक्तियों के प्रयत्नों की सरहाना करते हुए कहा कि हमें सभी को किसी भी आफ़त का सामना करने और मुसीबत में फंसे व्यक्ति की सहायता करने के लिए तत्यपर रहना चाहिए और अन्य मुसीबत के समय लोगों की मदद करने के लिए अन्यों को भी इन से प्रेरणा लेनी चाहिए। एंटी ड्रग एंड करप्शन वैल्लफेयर सोसायटी के प्रधान संजीव चौधरी ने कहा कि इन व्यक्तियों को सम्मानित करके वह ख़ुशी महसूस कर रहे हैं। समाज में मुसीबत के समय दूसरों की मदद करना ही इंसानियत है। इन व्यक्तियों ने हौसला न हार कर लिफ़्ट में फंसे व्यक्तियों को बाहर निकाल कर बहादुरी का काम किया है जिस कारण उनकों की संस्था और डिप्टी कमिशनर ने सम्मानित किया है। संस्था के सदस्यों ने जिलाधीश से मांग की,कि जब तक लिफ्ट पूरी तरह ठीक न हो जाए व पंखा न लगे तथा ऑपरेटर नियुक्त न हो तब तक लिफ्ट को चालू न किया जाए। सम्मानित करन वालों में प्रधान संजीव चौधरी, जसपाल सिंह बंटी, जसमीत सिंह मकड़, सरबजीत सिंह शंटी, सुमन ग्रोवर, मलकीत सिंह, मलकीत ग्रोवर और उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment