Tuesday, September 13, 2016

पंजाब एक ऐसी जगह है जहाँ के बच्चो में खूब टैलेन्ट है-दीपक रॉय

Date: 2016-09-13 19:07 GMT+05:30
फैशन शो सीजन-2 के ऑडिशन के करीब बच्चो ने ने भाग लिया
लुधियाना: 13 सितम्बर 2016: (पुष्पिंदर कौर//पंजाब स्क्रीन):
आज की व्यापारिक दुनिया में क्या सही है और क्या गलत इसका पता वक़्त के साथ ही चलता है लेकिन दुनिया इस सब के बावजूद चलती रहती है। अब एक न्य आयोजन चर्चा में है। गोल्डन क्राउन के प्रबन्धकों का कहना है कि यह एक ऐसा प्लेटफार्म जो आपके सपनोँ को हक़ीक़त में बदल सकता है। गोल्डन क्राउन फैशन शो सीजन -2 के ऑडिशन फ़्रंगी फैशन,सराभा नागर में आयोजित किए गए। इसी तरह इवेंट को आयोजित किया शो के ओनर दीपक रॉय और हैरी जस्सल ने। दीपक रॉय ने बताया कि पंजाब एक ऐसी जगह है जहाँ के बच्चो में खूब टैलेन्ट है। बराबरी के इस युग में वे हर एक लड़के और लड़कियों को कैरियर की इस फील्ड में मौका देना चाहते है। हैरी जस्सल ने बताया कि ऑडिशन में सौ के करीब बच्चो ने भाग लिया जिन में लड़के ,लड़किया और छोटे बच्चे शामिल थे। इस ऑडिशन को जजों ने जज किया जिसमें सना चंदोक,मीतू खोसला,दीपक रॉय और हैरी जस्सल शामिल थे।शो करवाने का मकसद ये है कि बच्चो के अंदर छुपे टैलेंट को आगे लेके आया जा सके और डिज़ाइनर और मॉडल्स के लिए अच्छा मौका है कि वो लुधियाना को अपने अंदर छिपा टैलेंट दिखा सके। इस मौके पर वनीत लाहर, करण जुनेजा,जपनीत चावला, र.डी. सिंह,जसलीन भल्ला आदि शामिल थे इन्होंने ऑडिशन को सफ़ल बनाने में मदद की। अब देखना है कि  इसका फायदा कितने बच्चों  तक पहुंचता है। 

No comments: