Wed, Jul 24, 2013 at 7:49 PM
सिंगल विंडो से हर समस्या का हल निकालने का नया प्रयास
अमृतसर (गजिंदर सिंह किंग/पंजाब स्क्रीन) आधे पंजाब व जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए यह समाचार एक नई खुशखबरी है। अब लोगों को किसी भी मामले में आयकर विभाग के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे। चार मंजिलों के इस भवन में अधिकारियों के आफिस के नंबर ढूंढने की जरूरत भी अब नहीं पड़ेगी क्योंकि हरेक समस्या का समाधान के लिए पंजाब में पहला आयकर सेवा केन्द्र (एएसके) बुधवार को आयकर विभाग (अमृतसर हेडक्वार्टर) में खोला गया है। यह एक ऐसा केंद्र है जहाँ सिंगल विंडो सिस्टम में इस हेडक्वार्टर से जुड़े पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, फिरोजपुर, बठिंडा, फिरोजपुर, अमृतसर के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के लाखों आयकरदाता ऑनलाइन सिस्टम के तहत जुड़ जाएंगे। जुड़ने वाले आयकरदाता जहां अपने फाइल का स्टेटस जान सकेंगे वहीं ऑनलाइन सिस्टम से एएसके से जुड़ने के साथ ही अपनी कोई भी समस्या व शिकायत भी नोट करवा सकते हैं।1आयकर दाता अपने रिटर्न, रिफंड की जानकारी दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर ले सकता है। इसके लिए हरेक आयकर दाता को स्पेशल पासवर्ड नंबर दिया जाएगा, जिस तरह से ई-रिटर्न दाखिल की जाती है उसी तरह से वेबसाइट पर आयकर दाता अपना खाता खोल सकता है। एएसके में टोकन सिस्टम खुद को लेना होगा, जिसके लिए एएसके में लगे कंप्यूटर में अपना नाम, मोबाइल नंबर फीड करना होगा और उसके बाद ही आयकरदाता को टोकन नंबर मिलेगा। इसी के साथ ही अगर कोई व्यक्ति अपने पैन कार्ड का नंबर जानना चाहता है या फिर बनना वाले पैनकार्ड के स्टेटस के बारे में जानना चाहता है तो एएसके में इंटरनेट से जुड़ी कंप्यूटर स्क्रीन लगाई गई है, जहां उपभोक्ता ऐसी जानकारी हासिल कर सकते हैं। एएसके में एक हेल्प काउंटर भी है जहां किसी प्रकार की हेल्प (जो उनके अधिकार क्षेत्र में सीमित है) वह दी जाएंगी। इसके अतिरिक्त रिटर्न फाइल से लेकर रिफंड या अन्य मामलों में किसी भी जानकारी के लिए काउंसलिंग टीम भी मौजूद होगी। एएसके में आने वाली फाइलों की सारी जानकारी विभाग के आला अधिकारियों को होगी। ऐसे में उस फाइल को लेकर सभी जवाबदेह होंगे। एएसके को सीधे हेड आफिस (दिल्ली) से जोड़ा गया है। एएसके का शुभारंभ इंकम टैक्स चीफ कमिश्नर गुरप्रीत सिंह ने किया। चीफ कमिश्नर ने इसके पहले एएसके शिमला में खोला था। उन्होंने बताया, कि आयकर सेवा केंद्र की स्थापना के बाद अब लोगों को इंकम टैक्स से संबंधित हर प्रकार की जानकारी और उनकी दुविधा का हल सिंगल विंडो से किया जाएगा।
सिंगल विंडो से हर समस्या का हल निकालने का नया प्रयास
तस्वीरें:किंग/पंजाब स्क्रीन |
No comments:
Post a Comment